DD Free Dish

DD Free Dish 55 e Auction date announced

प्रसार भारती की ओर से फ्री टू एयर डीटीएच प्लेटफॉर्म डीडी फ्री डिश में नये टीवी चैनल्स को मौका देने के लिए DD Free Dish 55 e Auction date announced कर दी गई है। अभी हाल ही में डीडी फ्री डिश में mpeg2 स्लॉट्स को लेकर 54 ई ऑक्शन की गई थी जिसमें कुल 5 चैनल्स ने स्लॉट जीता था और अब इस 55वीं ई ऑक्शन को mpeg4 स्लॉट्स के लिए किया जा रहा है।

सभी डीडी फ्री डिश के ग्राहकों को ई ऑक्शन का बेसब्री से इंतजार रहता है क्योंकि प्रसार भारती ने डीडी फ्री डिश की पॉलिसी में ई ऑक्शन को अनिवार्य किया हुआ है। प्रसार भारती का कहना है कि डीडी फ्री डिश में कोई भी चैनल ई ऑक्शन में स्लॉट जीते बिना लॉन्च नहीं हो सकता है।

When DD Free Dish 55 e Auction going to held?

अब आप यही सोच रहे होंगे कि When DD Free Dish 55 e Auction going to held? तो देखिए हम आपको बता दें कि प्रसार भारती की ऑफिशियल वेबसाइट में डीडी फ्री डिश की 55वीं ई ऑक्शन का ऐलान किया गया है जिसे 23 अगस्त 2021 को दोपहर 12 बजे शुरू किया जाएगा और सभी सेटेलाइट चैनल्स जिन्हें सुचना और प्रसारण मंत्रालय से लाइसेंस मिला हुआ है उन्हें Mpeg4 स्लॉट्स को जीतने का मौका दिया जाएगा।

DD Free Dish 55 e Auction date
DD Free Dish 55 e Auction date

DD Free Dish 54 e Auction channel list 2021

सभी प्रकार के प्राईवेट टीवी चैनल्स को 23 अगस्त 2021 को सुबह 11 बजे से पहले-पहले प्रसार भारती के पास अपने चैनल एप्लिकेशन को सब्मिट करना अनिवार्य होगा। यदि कोई चैनल इसमें देरी करता है तो उसे इस 55वीं ई ऑक्शन से बाहर कर दिया जाएगा। प्रत्येक चैनल को डीडी फ्री डिश का Mpeg4 स्लॉट 1 सितंबर 2021 से लेकर 31 मार्च 2022 तक के लिए दिया जाएगा जिसकी कीमत 65 लाख रुपए रखी गई है और जीते हुए चैनल को 5 किश्तों में पैसे चुकाने होंगे।

How much slots available for DD Free Dish Mpeg4 e auction?

प्रसार भारती ने 55वीं ई ऑक्शन के माध्यम से सभी चैनल्स को डीडी फ्री डिश से जुड़ने का मौका तो दे दिया है परंतु अभी तक सिर्फ 1 ही चैनल का स्लॉट खाली है जिसमें कोई नये चैनल को लॉन्च किया जा सकता है। वहीं इसके अलावा उम्मीद की जा सकती है कि अगर इन दिनो में कोई Mpeg4 स्लॉट में चल रहा चैनल छोड़कर चला जाता है तो उसकी जगह पर किसी नए चैनल को मौका मिल सकता है।

DD Free Dish Channel List 2021

डीडी फ्री डिश की 55वीं ई ऑक्शन में जो कोई भी चैनल जीतेंगे वह आपको डीडी फ्री डिश में 1 सितंबर से लेकर 31 मार्च 2022 तक देखने को मिलेंगे। सभी नये चैनल्स सिर्फ Mpeg4 सेट टॉप बॉक्स में ही देखे जा सकेंगे जबकि Mpeg2 सेट टॉप बॉक्स के ग्राहकों को अपना सेट टॉप बॉक्स को Mpeg4 में बदलवाना जरूरी होगा।

हमें आशा है कि यह DD Free Dish 55 e Auction date announced की ख़बर आपको अच्छी लगी होगी। अगर आप आगे भी इसी तरह से हमारी ख़बरे पढ़ना चाहते तो आज ही हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉलो करें।

धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page