Dish Network | Dish Packages & Prices
आज हम भारतीय डीटीएच सर्विस को लेकर नहीं बल्कि America की जानी मानी और नंबर 1 डीटीएच सर्विस Dish Network के बारे में बात करेंगे और जानेंगे की India के मुकाबले America में कितने दामों पर आपको डिश नेटवर्क का नया कनेक्शन मिलता है और कितने दामों पर आपको अपने मनपसंद Packages और टीवी चैनल्स देखने को दिए जाते हैं।
America की डीटीएच सर्विस Dish Network को 4 मार्च 1996 में चार्ली एर्गन और उनके 2 अन्य साथियों ने मिलकर शुरू किया था। इनका Dish Network के अलावा 5 और अन्य सर्विसेज चल रही है जिनमें Dish Wireless, Boost Mobile, Ting Mobile, Sling TV, Sling Media और Blockbuster शामिल है। डिश नेटवर्क पर आपको कुल 300 से ज्यादा चैनल्स हर एक Genre में देखने को दिए जाते है।
Dish Receivers & Features
डिश नेटवर्क पर आपको 3 तरह के Receiver प्रदान किए जाते हैं। सबसे पहले आपको Hopper 3 Ultra HD Receiver Set Top Box, Google Assistant enabled Remote और बेहतरीन टीवी चैनल पैक्स के साथ दिया जाता हैं। जिसे आप एक साथ अपने 7 अलग-अलग टीवी पर चला सकते है और अपने मनपसंद चैनल्स देखने के साथ करीब 16 Shows को एक समय पर Record भी कर सकते है।
अगर आप कोई भी Shows Record नहीं करना चाहते हैं तो आप Dish Network का बिना DVR Recording Receiver भी ले सकते है। जिसमें आपको Standard Definition (SD) और Full High Definition (HD) दोनो में टीवी चैनल्स और बेहतरीन Guide प्रदान की जाती है।
Dish TV Customer Care Number- डिश टीवी कस्टमर केयर
आखिरी में आपको Secondary Receiver भी प्रदान किया जाता है जिसका नाम Joeys है और आपको Hopper’s Guide, Menu, Apps, Recording जैसे बेहतरीन Features एक ही Receiver में मिल जाते है। Apps में आपको On Demand, Amazon Prime Video, Netflix और YouTube दिया गया है।
बाकी बात की जाए Dish Network के Receiver Remote की तो आपको इसमें Google Assistant Alexa enabled मिलता है जिससे आप जब चाहे अपने Dish Network को एक Command पर Control कर सकते है।
Dish Network Channel Packages
डिश नेटवर्क पर आपकी सहुलियत के लिए 4 Packs दिए गए हैं जिसे आप जब चाहे अपने मनपसंद टीवी चैनल्स देखने के लिए ले सकते है। शुरूआती पैकेज की कीमत 64.99$ USD रखी गई है जिसे India के तौर पर देखे तो 4825/-₹ है। तो चलिए जानते है सभी 4 पैक्स की पूरी जानकारी:
- America Top 120 Pack 190 चैनल्स जिसमें आपको Most Popular USA, CMT, Disney Channel, E! चैनल्स मिल जाते है। इसकी कीमत 64.99$ USD प्रति महीना है जो कि 2 साल की गारंटी के साथ आता है।
- America Top 120 Plus Pack 190 + चैनल्स जिसमें आपको USA, CMT, Disney Channel, E!, SEC Network, Pac-12 Network और Longhorn Network जैसे चैनल्स मिल जाते है। इसकी कीमत 79.99$ USD प्रति महीना है और इसके साथ आपको 2 साल की गारंटी दी जाती हैं।
- America Top 200 Pack 240 चैनल्स जिसमें आपको USA, CMT, Disney Channel, E!, SEC Network, Pac-12 Network, Longhorn Network, MLB Network, NBA Network, Golf Channel, Hallmark, Disney XD, Bravo, A&E, Sundance, ESPN जैसे चैनल्स देखने को मिल जाएंगे। इसका Price 89.99$ USD महीना है और इसके साथ आपको 2 साल की गारंटी भी दी जाएगी।
- America Top 250 Pack 290 चैनल्स इसमें आपको USA, CMT, Disney Channel, E!, SEC Network, Pac-12 Network, Longhorn Network, MLB Network, NBA Network, Golf Channel, Hallmark, Disney XD, Bravo, A&E, Sundance, ESPN, Turner Classic Movies, The Movie Channel, Starz Encore, Starz Westerns, Bloomberg, Nicktoons और Great American Country चैनल्स मिल जाएंगे। इसकी Price की बात की जाए तो 99.99$ USD महीना है और इसके साथ आपको 2 साल की गारंटी भी दी मिल जाएगी।
Dish Network Receiver कैसे खरीदें?
अब बात आती है कि आखिर Dish Network के नये Connection को कैसे लगवाया जाए तो आप इसे पूरे अमरीका में कही भी और कभी भी लगवा सकते है। नया कनेक्शन लेने के लिए 1855 682 0902 पर Call करके Book करवा सकते है या फिर दिए गए लिंक पर क्लिक करके Online Booking कर सकते हैं।
Dish Network Official Website: https://www.dish.com/
आपको बता दें कि Dish Network सिर्फ America में उपलब्ध है और इसे कोई दूसरे देश में नहीं लगवाया जा सकता है। उम्मीद करते हैं आपको हमारी यह ख़बर पसंद आई होगी और आप अगर आगे भी इसी तरह की ख़बरें पाना चाहते हैं तो आज ही हमें Follow करें।
धन्यवाद।
Pingback: DirecTV and Dish Network in merger talks once again - Journalism Guide
Pingback: Dish Network Internet | Dish Anywhere - Journalism Guide