TV Channel Updates

Goldmines Telefilms plans to launch 3 New Channels

आज हम बात करने वाले है एक ऐसे चैनल नेटवर्क के बारे में जिसने बहुत कम वक्त में लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है। जी हां, हम बात कर रहे हैं गोल्डमाइंस टेलिफिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड को लेकर जिनके 2 हिन्दी फिल्मों के चैनल्स Dhinchaak और Dhinchaak 2 चल रहे है और अब Goldmines Telefilms plans to launch 3 New Channels ताकि अपने टीवी चैनल पोर्टफोलियो को बढ़ा सके।

मनीष शाह एक भारतीय फिल्म निर्माता और गोल्डमाइंस टेलीफिल्म्स के निदेशक हैं, जो हिंदी में लोकप्रिय क्षेत्रीय भाषा फिल्मों को प्राप्त करने और उन्हें डब करने में माहिर हैं। इसी पहल को लाखों लोगों ने सराहा और उनके यूट्यूब चैनल गोल्डमाइंस टेलिफिल्म्स को बहुत पसंद किया। आज भी कोई क्षेत्रीय भाषा फिल्म हिंदी डबिंग होने के बाद सबसे पहले सेटेलाइट पार्टनर के पास रिलीज की जाती है और उसके बाद गोल्डमाइंस के यूट्यूब पर रिलीज की जाती है।

Goldmines Telefilms TV channel

लोगों द्वारा दक्षिण भारतीय फिल्मों की हिंदी डबिंग पसंद किए जाने के बाद गोल्डमाइंस कंपनी को एक सुनहरा मौका मिला कि वह भी अपना एक सेटेलाइट चैनल शुरू कर सकते हैं। जिसके बाद Goldmines Telefilms TV channel की शुरुआत की गई और अपना पहला हिंदी फिल्मों का चैनल Dhinchaak को 24 मई 2020 को लॉन्च किया गया।

Dhinchaak and Dhinchaak 2 channel
Dhinchaak and Dhinchaak 2 channel

Dhinchaak को एक फ्री टू एयर चैनल के रूप में शुरू किया गया है जिसे हर कोई बिना किसी शुल्क के देख सकता है। ढिंचैक चैनल के लॉन्च होने के साथ ही सबसे पहले प्रसार भारती की मुफ्त डीटीएच सर्विस डीडी फ्री डिश में Add किया गया। जिसके बाद Dhinchaak चैनल को देखने के लिए करोड़ो दर्शक मिलने लगे और हर हफ्ते आने वाली BARC टीआरपी में नंबर 1 हिंदी फिल्म चैनल बन गया।

Dhinchaak चैनल को डीडी फ्री डिश से अच्छी कामयाबी मिलने के बाद उन्होंने इसे बाकी तमाम डीटीएच प्लेटफार्म जैसे कि डिश टीवी, टाटा स्काई, एयरटेल डीटीएच और वीडियोकॉन d2h में भी लॉन्च किया।

Star India launching Star Gold Romance channel

Dhinchaak 2 channel

ढिंचैक चैनल के बाद गोल्डमाइंस कंपनी ने अपना दूसरा फ्री टू एयर हिंदी फिल्मों का Dhinchaak 2 channel इसी साल 1 अप्रैल 2021 में लॉन्च किया जिसे सबसे पहले फ्री टू एयर डीटीएच डीडी फ्री डिश में ऐड किया गया ताकि जिस तरह से ढिंचक चैनल को काफी कम वक्त में कामयाबी मिली उसी तरह से ढिंचक 2 चैनल को भी दर्शक पहचानने लगे।

Manish Shah’s 3 New Upcoming Channels

Goldmines Telefilms plans to launch 3 New Channels
Goldmines Telefilms plans to launch 3 New Channels

गोल्डमाइंस टेलिफिल्म्स कंपनी द्वारा 2 चैनल्स लॉन्च किए जाने के बाद अब वह अपने तीन और नए चैनल्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रहे है। गोल्डमाइंस की ओर से सूचना और प्रसारण मंत्रालय के पास अपने तीन नये चैनल्स को शुरू करने के लिए अनुमति मांगी थी जिसे सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने मंजूर करते हुए

  • Goldmines
  • Goldmines Hindi
  • Goldmines Movies

नामक तीनों चैनल्स को सी बैंड सेटेलाइट GSAT-30  83 डिग्री ईस्ट पर सेटेलाइट परीक्षण शुरू करने के लिए कह दिया है।

तीनों चैनल्स को किस रूप में लॉन्च किया जाएगा उसको लेकर गोल्डमाइंस की ओर से कोई खबर साझा नहीं की गई है। लेकिन इन तीनों चैनल्स में से एक चैनल Goldmines Hindi के नाम से शुरू होने वाला है तो उससे उम्मीद लगाई जा सकती है कि वह इस चैनल पर 24 घंटे हिन्दी बॉलीवुड फिल्म दिखाएं। जबकि बाकी चैनल कौन सी भाषा में शुरू किए जाएंगे उसको लेकर कोई सूचना नहीं है।

बाकी जैसे ही चैनल सेटेलाइट परीक्षण के लिए शुरू होंगे हम आपको उसके बारे में भी सूचित करेंगे।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा बताई गई Goldmines Telefilms plans to launch 3 New Channels की ख़बर पसंद आई होगी। यदि आगे भी इसी तरह की खबरें पाना चाहते हैं तो आज ही हमारी वेबसाइट हो सब्सक्राइब और फॉलो करें।

धन्यवाद।

One thought on “Goldmines Telefilms plans to launch 3 New Channels

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page