India TV plans to Launch India TV Prime HD channel
इंडिपेंडेंट न्यूज़ सर्विस नेटवर्क ने अपना नया हिंदी एचडी न्यूज़ चैनल India TV Prime HD को लॉन्च करने का मन बना लिया है। मशहूर पत्रकार रजत शर्मा और उनकी पत्नी ऋतु धवन शर्मा ने 24 मई 2004 को अपना पहला हिंदी न्यूज़ चैनल “इंडिया टीवी” को लॉन्च किया था। रजत शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत संडे ऑबसर्वर, ज़ी न्यूज़ और स्टार न्यूज़ जैसे बड़े चैनलों से की थी जो कि अब वह अपने खुद के चैनल के मालिक है।
अगर हम पिछले 2 सालों की बात करें तो भारत में एचडी चैनल्स की मांग लोगों में बढ़ती जा रही है। लोगों को मनोरंजन भी अब एक बेहतर क्वालिटी में चाहिए चाहे वह कोई फिल्म का चैनल हो या फिर कोई भी धारावाहिक का। इसी को देखते हुए कुछ न्यूज़ ब्रॉडकास्टर्स भी आगे आए और उन्होंने भारत का पहला एचडी न्यूज़ चैनल को लॉन्च किया।
Which is India’s first HD News channel?
अब आप यही सोच रहे होंगे कि Which is India’s first HD News channel? जिससे लोगों को पहली बार ख़बरों को पांच गुना बेहतर पिक्चर क्वालिटी में देखने का मौका मिला। सबसे पहले इसकी शुरुआत प्रसार भारती और दूरदर्शन ने अपने हिंदी न्यूज़ चैनल डीडी न्यूज़ को एचडी में लॉन्च करने के साथ की और DD News HD चैनल को सभी मुख्य डीटीएच और केबल टीवी में उपलब्ध करवाया गया।
इसके बाद टीवी टुडे नेटवर्क ने आज तक चैनल लॉन्च होने के 18 सालों के बाद अपना पहला प्राइवेट एचडी न्यूज़ चैनल “आज तक एचडी” को दिसंबर 2018 में लॉन्च किया। Aaj Tak HD को भारत का पहला एचडी न्यूज़ चैनल से भी जाना जाता है क्योंकि प्राईवेट मीडिया सेक्टर में इन्ही के द्वारा एचडी न्यूज़ चैनल की शुरुआत की गई। आज तक एचडी को आप डीटीएच प्लेटफॉर्म टाटा स्काई और एयरेटल डिजिटल टीवी पर देख सकते हैं।
टीवी टुडे नेटवर्क के नक्शे कदम पर चल कर टाइम्स टेलीविजन नेटवर्क ने भी अपना पहला हिंदी न्यूज़ चैनल टाइम्स नाउ नवभारत को SD के बजाय एचडी में लॉन्च करने पर विचार किया और 1 अगस्त 2021 को भारत का तीसरा एचडी न्यूज़ चैनल “Times Now Navbharat HD” को लॉन्च किया। इस चैनल को डायरेक्ट टू होम डीटीएच ऑपरेटर टाटा स्काई और एयरटेल डिजिटल टीवी पर 1.50 रुपए प्रति महीना में देख सकते हैं।
Goldmines Telefilms plans to launch 3 New Channels
इंडिया टीवी के साथ-साथ ज़ी मीडिया भी कोशिश कर रहा है कि वह अपना हिंदी न्यूज़ चैनल को एचडी में लॉन्च करें। ज़ी मीडिया ने Zee News HD को लॉन्च करने के लिए ट्रेडमार्क रजिस्टर्ड करवा लिया है जिसे मंजूरी मिलते ही वह सूचना और प्रसारण मंत्रालय से लाइसेंस की मांग करेंगे।
When India TV Prime HD will launch?
अब सवाल यह आता है कि When India TV Prime HD will launch? जिसका जवाब यह है कि फिलहाल इंडिपेंडेंट न्यूज़ सर्विस नेटवर्क ने अपने चैनल Logo का ट्रेडमार्क रजिस्टर करवाया है जिसे अगर मंजूरी मिल जाती है तो वह सूचना और प्रसारण मंत्रालय के पास लाइसेंस के लिए आवेदन करेंगे। अगर इन्हें चैनल को लॉन्च करने के लिए लाइसेंस की मंजूरी मिल जाती है तो वह तुरंत इसके सी बैंड सेटेलाइट पर परीक्षण की शुरुआत करेंगे और उसके कुछ ही महीनों में चैनल लॉन्च हो जाएगा।
यानी साफ-साफ बात करें तो चैनल को लॉन्च होने में अभी थोड़ा वक्त लगेगा क्योंकि इन्हें भारत सरकार की ओर से मंजूरी नहीं दी गई है।
हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा बताई गई India TV Prime HD की ख़बर अच्छी लगी होगी। अगर इसी प्रकार की खबरें आगे भी पढ़ना चाहते हैं तो आज ही हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉलो करें।
धन्यवाद।