Times Network to Launch Times Now Navbharat HD and ET Now Swadesh
अंग्रेजी भाषा का जाना-माना Bennett, Coleman and Company Limited (BCCL) Times Television Network जिनके कुल 11 चैनल्स देखने को मिलते है वह अपने 2 और नये चैनल्स Times Now Navbharat HD और ET Now Swadesh लॉन्च करने जा रहे है। यह दोनो चैनल्स हिन्दी भाषा में शुरू किए जा रहे है जिसमें Times Now नवभारत HD आपका हिंदी नेशनल न्यूज़ एचडी चैनल रहेगा जिसका सीधा मुकाबला India Today Group के Aaj Tak HD और दूरदर्शन के DD News HD से होगा।
जबकि बात करें ET Now स्वदेश चैनल की तो Times Television Network का कहना है कि यह हिंदी भाषा का बिज़नेस न्यूज़ चैनल रहेगा जिसके Competition में Network 18 का CNBC Awaaz और Zee Network का Zee Business शामिल है।
How Much Channels available of Times Television Network
Times Television Network के पहले से ही 11 चैनल्स जिसमें Times Now World HD अंग्रेजी न्यूज़ एचडी चैनल, Times Now अंग्रेजी न्यूज़ चैनल, ET Now अंग्रेजी बिज़नेस चैनल, Zoom हिन्दी म्यूजिक एवं Lifestyle चैनल, Mirror Now दूसरा अंग्रेजी न्यूज़ चैनल, Movies Now, Movies Now HD, MN+ HD , Romedy Now, MNX और MNX HD अंग्रेजी फिल्म एचडी चैनल्स चल रहे है। अब Times Now Navbharat HD और ET Now Swadesh को हिंदी भाषा में शुरू किया जा रहा है। जबकि इससे पहले Zoom TV को हिंदी ग्राहकों के लिए लॉन्च किया गया था।
What is the Ala Carte price of Times Now Navbharat HD & ET Now Swadesh?
BCCL Times Network ने अभी हाल ही में अपना 2021 का नया चैनल रेट कार्ड लॉन्च किया है जिसमें उन्होंने Times Now नवभारत एचडी और ET Now Swadesh चैनल्स को भी Add कर दिया है। जिससे यह साफ हो गया है कि वह इन दोनों चैनल्स को जल्द ही लॉन्च करने जा रहे हैं। जहां ग्राहकों के लिए Times Now नवभारत HD की कीमत सिर्फ 1.50 रूपए प्रति महीना रखी है तो वहीं ET Now Swadesh को देखने के लिए 1 रूपए प्रति महीना चुकाना होगा।
Star India planning to launch Star Sports 1 Tamil HD
अब हर कोई अलग-अलग Ala Carte में चैनल सब्सक्राइब करना पसंद नहीं करता है जिसके चलते Times Television Network ने अपने Broadcaster Bouquet में भी इन चैनल्स को Add कर दिया है। “Times News HD” Pack जिसकी कीमत 6 रूपए प्रति महीना है उसमें आपको Times Now World HD, Times Now, ET Now, Zoom, Mirror Now, ET Now Swadesh और Times Now नवभारत HD जैसे कुल 7 चैनल्स मिल जाएंगे।
वहीं इनका दूसरा Bouquet “Times News & Movies HD” पैक जिसकी कीमत 20 रूपए प्रति महीना है उसमें आपको Times Now World HD, Times Now, ET Now, Zoom, Mirror Now, ET Now Swadesh, Times Now Navbharat HD, Movies Now HD, MN+ HD, Romedy Now और MNX HD जैसे 11 चैनल्स देखने को दिए जाएंगे।
When Times Now Navbharat HD & ET Now Swadesh Launch?
Times Television Network ने अपने चैनल रेट कार्ड 2021 में बताया है कि Times Now Navbharat HD को 1 अगस्त 2021 से या उसके बाद कभी भी लॉन्च कर दिया जाएगा। जिसे सभी मुख्य डीटीएच एवं केबल टीवी प्लेटफार्म में भी देख पाएंगे। लेकिन डायरेक्ट टू होम डीटीएच ऑपरेटर Tata Sky में सबसे पहले देखने को मिलेगा क्योंकि टाईम्स नेटवर्क की डील सबसे पहले टाटा स्काई के साथ हो गई है। जबकि अगर बात करें ET Now Swadesh की तो वह 1 सितंबर 2021 से लॉन्च किया जाएगा जिसके बारे में आप नीचे दिखाई गई तस्वीर में भी पढ़ सकते है।
आपको यह ख़बर कैसी लगी, हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर आगे भी ख़बरे पाना चाहते हैं तो आज ही हमारी Website को सब्सक्राइब और फॉलो करें।
धन्यवाद।
Pingback: Zee is set to Launch Zee Thirai HD and Zee Picchar HD