भारत की मशहूर डायरेक्ट टू होम डीटीएच सर्विस डिश टीवी ने हाल ही में डीडी फ्री डिश के उपभोक्ताओं को अपने साथ जोड़ने के लिए एक नया “जिंग सुपर FTA सेट टॉप बॉक्स” को लॉन्च किया है।
इस बॉक्स में आपको डीडी फ्री डिश के सभी चैनल्स के साथ-साथ डिश टीवी द्वारा दिए जा रहे चैनल्स को भी देखने का मौका मिलता है। इसीलिए आज हम आपके लिए Zing Super FTA Box Channel List लेकर आए है।
Zing Super FTA Set Top Box Review की बात करें तो इसे पहली बार लगवाने पर 275 के करीब फ्री टू एयर चैनल्स, साथ ही में डीडी फ्री डिश से हटाए गए Zee Anmol, Star Utsav, Sony Pal और Colors Rishtey पूरे 2 साल के लिए मुफ्त दिए जाते हैं
इस सेट टॉप बॉक्स की एक और खासियत है कि इसमें आप अलग से अपने मनपसंद पेड चैनल्स भी सब्सक्राइब कर सकते हैं जिसके लिए आपको अलग से 153 रूपए की नेटवर्क केपेसिटी फीस भी नहीं देनी होती।
इन सभी चैनल्स को मिलाकर कुल 275 के आसपास आपको चैनल्स मिलते है जिसमें 186 चैनल्स डीडी फ्री डिश के सेटेलाइट से मिलते है और बाकी के चैनल्स डिश टीवी के सेटेलाइट से मिलेंगे। इसमें आपके लिए समय-समय पर नये चैनल्स भी जुड़ते जाएंगे जिससे इनकी संख्या 350 तक भी पहुंच सकती है।
आप में से कहीं लोगों का यह भी सवाल होगा की Zing Super FTA Box Price क्या है और इसे हम कहां से खरीद सकते हैं तो देखिए यह आप हमारे द्वारा भी खरीद सकते है। जो कि बहुत ही कम कीमत पर दिया जा रहा है।
इसे कैसे खरीदे इसकी पूरी जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें: