Which is the No 1 DTH service in India?
अगर आप ने अभी हाल ही में अपना दूसरा नया टीवी खरीदा है या फिर आप अपने मौजूदा केबल टीवी या फिर डीटीएच से परेशान हो गए हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि Which is the No 1 DTH service in India? जिससे आपको अपने लिए एक नया डीटीएच कनेक्शन को खरीदने में आसानी हो जाएगी और आप समझ जाएंगे की कौन से डीटीएच पर कितने चैनल्स देखने को मिल जाते हैं।
किसी भी डीटीएच के नए कनेक्शन को खरीदने से पहले हमें कुछ विशेष बातों पर ध्यान देना बेहद जरूरी होता है जिससे आगे चलकर हमें किसी भी तरह की कोई परेशानी ना आए। भारत सरकार की ओर से डीटीएच और केबल टीवी एक्ट के चलते ट्राई टेरिफ ऑर्डर को लागू कर दिया है जिसे डीडी फ्री डिश को छोड़कर बाकी सभी डीटीएच को फॉलो करना पड़ता है।
How many DTH service providers in India
भारत में कुल 6 डीटीएच ऑपरेटर्स अपनी सर्विसेज दे रहे हैं जिसमें 5 प्राइवेट है और एक सरकारी डीटीएच सेवा है। डीटीएच के नाम कुछ इस प्रकार से हैं:
- भारत में सबसे पहले ज़ी नेटवर्क ने डिश टीवी डीटीएच को साल 2004 में शुरू किया गया था।
- उसके बाद प्रसार भारती दूरदर्शन ने मुफ्त डीटीएच सर्विस डीडी फ्री डिश को शुरू किया जिसे एक बार लगवा लेने पर जिंदगी भर के रिचार्ज से छुटकारा मिल जाता है। लेकिन इसमें सिर्फ फ्री टू एयर चैनल्स ही देखने को मिल पाते है।
- डीडी फ्री डिश के बाद टाटा और स्काई ने मिलकर साल 2006 में टाटा स्काई डीटीएच को लॉन्च किया जिसे एक प्रिमियम डीटीएच सेवा के रूप में पेश किया गया।
- ब्रिटिश कंपनी को टाटा स्काई के साथ डीटीएच बिज़नेस शुरू करते देख दक्षिण भारत के मशहूर सन टीवी नेटवर्क ने भी अपनी डीटीएच सर्विस सन डायरेक्ट लॉन्च कर दी।
- टाटा स्काई के लॉन्च होते ही भारती एयरटेल ने अपनी डीटीएच सर्विस एयरटेल डिजिटल टीवी को शुरू कर लिया ताकि बाकी डीटीएच प्लेटफार्म को टक्कर दे सके।
- इसी तरह आखिर में साल 2009 में वीडियोकॉन ने अपनी डीटीएच सेवा वीडियोकॉन d2h को लॉन्च किया जिसमें हमें काफी बेहतर चैनल्स देखने को मिले।
Which company DTH is best?
तो जैसा कि आपने पढ़ा कि भारत में 6 डीटीएच ऑपरेटर्स चल रहे हैं तो अब आप यह सोच रहे होंगे कि इनमें से Which company DTH is best? तो देखिए हम आपको एक-एक करके सभी के फीचर्स और उसकी कीमत बताएंगे और अगर आप उसे खरीदना चाहे तो साथ ही में नजर आ रहे Buy Now पर क्लिक करके आप घर बैठे भी खरीद सकते हैं।
Dish TV
सबसे पहले हम डायरेक्ट टू होम डीटीएच ऑपरेटर डिश टीवी के बारे में बात कर लेते हैं कि आखिर आपको क्या फीचर्स मिल जाते है, क्या कीमत में नया कनेक्शन मिल जाएगा और सबसे जरूरी कि कितने चैनल्स देखने को मिल जाते हैं
- डिश टीवी में अब तक कुल 550 से ज्यादा चैनल्स देखने को मिल जाते हैं जिसमें 450 चैनल्स के आसपास डिश टीवी के सेटेलाइट से प्रसारित किए जाते हैं जबकि 180 से ज्यादा चैनल प्रसार भारती की डीटीएच सर्विस डीडी फ्री डिश से प्रसारित किए जाते हैं।
- अगर आप अपने एचडी टीवी के लिए एक ऐसे डीटीएच कनेक्शन की तलाश कर रहे हैं जिसमें ज्यादा से ज्यादा एचडी चैनल्स देखने को मिले तो डिश टीवी में आपको सिर्फ 70 के आसपास एचडी चैनल्स देखने को मिल पाएंगे।
- अगर आप दक्षिण भारत के राज्य जैसे कि तमिलनाडु, कर्नाटका, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल के रहने वाले हैं तो डिश टीवी में आपको इन राज्यों के चैनल्स देखने को नहीं मिल पाएंगे। इसके लिए डिश टीवी की ओर से वीडियोकॉन d2h का सेटेलाइट इस्तेमाल किया जाता है ताकि आपको दक्षिण भारतीय चैनल्स भी देखने को मिल पाए।
- डिश टीवी और वीडियोकॉन d2h के बीच साल 2018 में हुए मर्ज के बाद यह फैसला लिया गया की उत्तर भारत के लिए डिश टीवी काम करेगा जबकि दक्षिण भारत के लिए वीडियोकॉन d2h को इंस्टॉल करवाया जाएगा।
- अगर आप उत्तर, पूर्वी और पश्चिम भारत के रहने वाले हैं तो आपके लिए डिश टीवी का कनेक्शन अच्छा रहेगा जिसमें आपके देखे जाने वाले सभी मुख्य चैनल मिल जाते हैं।
- पिक्चर क्वालिटी और साउंड क्वालिटी की बात की जाए तो डिश टीवी में यह आपको ठीक ठाक मिल जाती है लेकिन अगर आप एक बेहतर पिक्चर क्वालिटी की ख्वाहिश कर रहे हैं तो इसके लिए डिश टीवी आपको थोड़ा बहुत निराश जरूर कर सकता है।
- ट्राई टैरिफ के नियमनुसार डिश टीवी में 200 फ्री टू एयर चैनल्स देखने के लिए 130 रूपए चुकाने होंगे और 200 से ज्यादा चैनल्स देखने के लिए 160 रूपए प्रति महीना देना होगा जिसके ऊपर से 18% की जीएसटी लागू होगी।
- 130 रूपए और 18 प्रतिशत जीएसटी जोड़कर कुल 153 रूपए प्रति महीना देना होगा और इसके अलावा आप Broadcaster Bouquet और उनके द्वारा तय किए गए Ala Carte चैनल्स को अलग से भी लगवा सकते हैं।
Dish TV Set Top Box Model and its Prices
Dish TV Launches Zing Super FTA Box | Zing Super FTA Box Price
डिश टीवी की ओर से कई प्रकार के सेट टॉप बॉक्स बनाए जाते हैं:
- जिसमें समान्य CRT TV के लिए Dish NXT सेट टॉप बॉक्स बनाया गया है जिसमें सिर्फ SD चैनल्स ही देखे जा सकते हैं और उसमें आप अपने मनपसंद चैनल्स की सुचि भी तैयार कर सकते हैं। कोई भी चैनल को बच्चों से छिपाने के लिए लॉक कर सकते है।
Dish NXT Price Rs.1490/- और साथ ही में पाए 1 महीने का पैकेज बिलकुल मुफ्त।
अगर Dish NXT SD को खरीदना चाहते हैं तो Buy Now पर क्लिक करें:
दूसरा सेट टॉप बॉक्स का नाम Dish NXT HD रखा गया है जिसमें SD चैनल्स के अलावा आप 1080p में शानदार पिक्चर क्वालिटी और Dolby Audio के साथ HD चैनल्स भी देख सकते हैं। बाकी फीचर्स वहीं मिल जाते है जो एक समान्य Dish NXT सेट टॉप बॉक्स में दिए गए है।
Dish NXT HD Price Rs.1590/- जिसके साथ आपको 1 महीने के लिए एचडी चैनल्स के साथ पैकेज मुक्त किया जाएगा।
अगर आप अपने LCD/LED TV के लिए Dish NXT HD सेट टॉप बॉक्स लगवाना चाहते हैं तो दिए गए Buy Now पर क्लिक करें:
- अगर आप अपने CRT TV या फिर सामान्य LCD/LED/Plasma TV को Android TV बनाना चाहते हैं और उसमें Android Apps चलाना चाहते है तो डिश टीवी का Dish Smrt Hub सेट टॉप बॉक्स खरीद सकते है जिसमें Android 9 Pie के साथ Google Play Store, YouTube समेत 5 हजार से ज्यादा Apps को चलाने का मौका मिलता है। वहीं इसमें टीवी चैनल्स भी देख सकते हैं और एप्स एक ही टीवी स्क्रीन पर चला सकते हैं।
इस डिश स्मार्ट हब को CRT TV पर भी आसानी से चलाया जा सकता है। अगर आप इसके बारे में अधिक जानकारी पाना चाहते हैं तो नीचे दी गई वीडियों पर क्लिक करें:
Dish Smrt Hub Android Set Top box की कीमत Rs.3,999/- और इसके साथ आपको कोई भी पैकेज मुफ्त में नहीं दिया जाएगा।
अगर आप Dish Smrt Hub को लगावाना चाहते है तो नीचे Buy Now पर क्लिक करें:
Tata Sky
अब बात कर लेते हैं डायरेक्ट टू होम डीटीएच ऑपरेटर टाटा स्काई के बारे में कि आखिर किस प्रकार के फीचर्स मिल जाते हैं और इसमें कितने चैनल्स देख सकते हैं।
- टाटा स्काई में अगर चैनल संख्या की बात की जाए तो इसमें आपको 600 से ज्यादा चैनल्स देखने को मिल जाते हैं। जिसमें उनके कुछ सर्विसेज चैनल भी शामिल है।
- अगर आप अपने एचडी टीवी के लिए किसी ऐसे डीटीएच कनेक्शन की तलाश में है जिसमें आपको सबसे ज्यादा एचडी चैनल देखने को मिल पाए तो टाटा स्काई आपके लिए एक बेहतर पसंद हो सकता है क्योंकि इसमें आपको सबसे ज्यादा 100 से अधिक एचडी चैनल्स देखने को दिए जाते हैं।
- टाटा स्काई के पिक्चर क्वालिटी और साउंड क्वालिटी की बात की जाए तो इसमें हम इसे 10 में से आठ नंबर दे सकते हैं। इनकी पिक्चर क्वालिटी भी काफी बेहतरीन है और साउंड क्वालिटी भी काफी अच्छी आ जाती है।
- टाटा स्काई में आपको सभी डीटीएच के मुकाबले सबसे ज्यादा चैनल देखने को दिए जाते हैं जिसमें सभी राज्य के लोगों की पसंद का ख्याल रखा गया है और हर एक भाषा में अच्छे खासे चैनल्स दिए जाते हैं।
- मासिक शुल्क की बात की जाए तो टाटा स्काई में ट्राई टेरिफ ऑर्डर के चलते शुरुआती पैकेज की कीमत ₹130 रूपए और ऊपर से 18% के जीएसटी दर के साथ आपको ₹153 में 200 चैनल्स देखने को दिए जाते हैं।
Tata Sky Set Top box and Price
टाटा स्काई की ओर से कोई चार प्रकार के सेट टॉप बॉक्स ग्राहकों को दिए जाते हैं जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार से है:
- सबसे पहला Tata Sky SD सेट टॉप बॉक्स है जिसमें आपको सभी SD चैनल्स देखने को मिल जाते हैं। अगर आप अपने एक सामान्य CRT टीवी के लिए डीटीएच लेना चाहते हैं तो आप यह सेट टॉप बॉक्स ले सकते है। इसी के साथ आपको कुछ एक्टिव सर्विसेज और किसी भी चैनल को लॉक करने की सुविधा मिल जाती है। वहीं साथ ही साथ इसमें अपने मनपसंद चैनल्स की फेवरेट सूची तैयार कर सकते हैं।
Tata Sky SD Price Rs.1499/- और इसके साथ आपको कोई भी पैकेज मुफ्त में नहीं मिलेगा। टीवी चैनल्स देखने के लिए आपको पैकेज की कीमत अलग से अदा करनी होगी।
- Tata Sky HD की बात करें तो इसमें SD चैनल्स के साथ-साथ एचडी चैनल्स भी देख सकते हैं। टाटा स्काई एचडी सेट टॉप बॉक्स आपके लिए 1080p के साथ शानदार पिक्चर क्वालिटी और Dolby Digital Sound में एचडी चैनल्स दिखाने का प्रयास करता है।
- बाकी सभी फीचर्स Tata Sky SD सेट टॉप बॉक्स की तरह मिलते हैं चाहे अपने मनपसंद चैनल की सूची तैयार करना हो या फिर किसी भी चैनल को लॉक करना।
Tata Sky HD Price Rs.1499/-
अगर आप टाटा स्काई एचडी सेट टॉप बॉक्स खरीदना चाहते हैं तो नीचे नजर आ रहे Buy Now पर क्लिक करें:
- Tata Sky + HD सेट टॉप बॉक्स में आपको SD और HD चैनल्स भी देख सकते है और साथ ही में किसी भी चैनल को Record भी कर सकते हैं। रिकॉर्डिंग करने के लिए इस सेट टॉप बॉक्स में 500 जीबी की हार्ड डिस्क मिलती है जिसमें आप लगातार 625 घंटे तक रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। रिकॉर्डिंग फीचर में आपको सीरीज रिकॉर्डिंग मिल जाती है और एक समय पर 3 चैनल्स को रिकॉर्ड कर सकते हैं। रिकॉर्डिंग किए गए कार्यक्रम को फॉरवर्ड और रिवाइंड कर सकते हैं जबकि लाइव टीवी को Pause कर सकते हैं।
Tata Sky + HD Price Rs.4999/- और इसके साथ आपको कोई भी पैकेज मुफ्त में नहीं दिया जाता है। पैकेज की कीमत अलग से चुकानी होगी।
- आखिर में टाटा स्काई की ओर से एंड्राइड सेट टॉप बॉक्स Tata Sky Binge Plus को लॉन्च किया गया जिसमें आप अपने मनपसंद टीवी चैनल्स भी देख सकते हैं और साथ ही में ओटीटी एप्स जैसे कि YouTube, Zee5, Disney Plus hotstar, Voot select, Eros Now, Discovery Plus, Prime video, MX Player, curiosity stream इत्यादि चला सकते हैं। यह सेट टॉप बॉक्स में गूगल प्ले स्टोर भी उपलब्ध है जिसकी सहायता से आप जब चाहे 5000 से अधिक एप्स को इंस्टॉल कर सकते हैं।
- टाटा स्काई बिंज प्लस में आपको क्लाउड रिकॉर्डिंग फैसिलिटी भी दी गई है जिसकी मदद से आप बिना कोई हार्ड डिस्क के और बिना किसी पेनड्राइव के सहायता के अपने मनपसंद चैनल्स को रिकॉर्ड कर सकते हैं।
- इस सेट टॉप बॉक्स में आप लाइव टीवी चैनल्स भी देख सकते हैं जिसके लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है।
- टाटा स्काई बिंज प्लस सेट टॉप बॉक्स में आपको 4K चैनल्स भी देखने को मिल जाते हैं जिसका मजा सिर्फ और सिर्फ अल्ट्रा एचडी 4K टीवी में ही मिल सकता है।
Tata Sky Binge Plus Price Rs. 2499/- और इसके साथ आपको कोई भी पैकेज फ्री में नहीं मिलता है।
अगर आप अपने सामान्य टीवी को एंड्राइड टीवी बनाना चाहते हैं तो आपको टाटा स्काई बिंज प्लस का सेट टॉप बॉक्स खरीदना चाहिए। खरीदने के लिए दिखाई दे रहे Buy Now पर क्लिक करें।
Airtel Digital TV Set Top Box and Price
अब हम बात करेंगे डायरेक्ट टू होम डीटीएच ऑपरेटर एयरटेल डिजिटल टीवी के बारे में और जानेंगे आखिर इसमें आपको क्या फीचर्स मिल जाते हैं और कितने चैनल्स मौजूद है।
- एयरटेल डिजिटल टीवी में आपको 550 से ज्यादा चैनल्स प्रदान किए जाते हैं जिसमें आपके कुछ एक्टिव सर्विस के चैनल भी मौजूद हैं।
- अगर आप अपने टीवी पर एचडी चैनल्स का मजा लेना चाहते हैं तो आप एयरटेल डिजिटल टीवी के बारे में सोच सकते हैं क्योंकि इसमें आपको 85 से ज्यादा एचडी चैनल्स देखने को मिल जाते है।
- अगर बात की जाए पिक्चर क्वालिटी और ऑडियो क्वालिटी के बारे में तो आप एयरटेल डिजिटल टीवी लगवा सकते हैं। क्योंकि इसमें आपके लिए अच्छी खासी क्वालिटी मनोरंजन देने का पूरा प्रयास किया गया है।
- एयरटेल डिजिटल टीवी में बाकी डीटीएच ऑपरेटर की तरह ही ट्राई नियमनुसार ₹153 में 200 चैनल्स देखने का मौका मिलता है। जबकि बाकी के चैनल्स को Ala Carte में या Broadcaster Bouquet लेकर देखा जा सकता है।
Is Airtel Digital TV Standard Definition box shuts?
आप सभी को यह सुनकर बहुत ही हैरानी होगी कि Airtel Digital TV Standard Definition box कंपनी के द्वारा नहीं दिया जा रहा है और ना ही किसी ऑनलाइन वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है इसका कारण क्या है अभी तक मालूम नहीं हो पाया है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही यह उपलब्ध हो जाएं।
Airtel Digital TV HD Price: Rs.1500/-
भारती एयरटेल की ओर से एयरटेल डिजिटल टीवी का एचडी सेट टॉप बॉक्स प्रदान किया जा रहा है जिसमें आप 1080p के Resolution के साथ बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी में अपने मनपसंद कार्यक्रमों का आनंद ले सकते हैं। इसमें आपको और क्या खूबियां मिल जाती हैं इसके बारे में भी बात कर लेते हैं।
- एयरटेल डिजिटल टीवी एचडी सेट टॉप बॉक्स के साथ आपको 85 से अधिक HD चैनल्स को देखने का मौका मिलता है।
- इसमें आप अपने मनपसंद चैनल के कार्यक्रम को रिकॉर्ड भी कर सकते हैं जिसके लिए आप 4GB से लेकर 128GB तक पेन ड्राइव का प्रयोग कर सकते हैं। एयरटेल के एचडी सेट टॉप बॉक्स में रिकॉर्डिंग सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए ₹33 प्रतिमाह में Recording Top Up लेना होता है।
- एयरटेल डिजिटल टीवी के एचडी सेट टॉप बॉक्स में प्रदान किए जा रहे मुख्य एचडी चैनल्स में Dolby Digital साउंड क्वालिटी कि फीचर दिया जाता है।
Airtel Xstream Android Set Top Box:
अगर आप सामान्य टीवी चैनल्स के साथ अपने एक सामान्य टीवी को एंड्राइड टीवी बनाना चाहते हैं जिसमें आप उन सभी प्रकार की एप्स का कंटेंट देख पाए जिसे अभी तक आप अपने स्मार्टफोन में देखने आ रहे हैं तो एयरटेल कंपनी की ओर से आपके लिए मैं एंड्रॉयड सेट टॉप बॉक्स Airtel Xstream को भी लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत ₹2499 है।
- Airtel Xstream में आप Zee5, Sony Liv, Disney + Hotstar, Netflix, YouTube, MX Player जैसी 5000 से अधिक ऐप्स को डाउनलोड कर सकते हैं।
- एयरटेल एक्सट्रीम में आप अपने मनपसंद चैनल्स के कार्यक्रम को रिकॉर्ड करने के लिए ₹50 का रिकॉर्डिंग टॉप आप ले सकते हैं जिसमें आप एक साथ एक ही समय पर 2 चैनल्स को रिकॉर्ड कर सकते हैं।
- एयरटेल एक्सट्रीम बॉक्स में आप अपने स्मार्टफोन को टीवी से Chromecast करके अपने मनपसंद कंटेंट को बड़ी स्क्रीन पर देख सकते हैं।
अगर आप एयरटेल एक्सट्रीम सेट टॉप बॉक्स को अपने घर पर लगवाने के लिए सोच रहे हैं तो नीचे दिए गए Buy Now पर क्लिक करके घर बैठे मंगवा सकते है।
Videocon d2h
चलिए बात कर लेते हैं डायरेक्ट टू होम डीटीएच कंपनी डिश टीवी के दूसरे डीटीएच प्लेटफार्म d2h के बारे में जिसमें आपको दक्षिण भारत के सबसे अधिक चैनल देखने का मौका मिलता है। पहले d2h को वीडियोकॉन द्वारा चलाया जा रहा था लेकिन अचानक से वीडियोकॉन के घाटे में जाने के चलते उन्होंने अपना डीटीएच बिजनेस डिश टीवी के साथ जोड़ लिया।
- D2h में आपको 500 से ज्यादा टीवी चैनल्स को देखने का मौका मिलता है। जिनकी पिक्चर और ऑडियो क्वालिटी भी अच्छी मिल जाती है।
- जैसे कि हमने आपको बताया कि यदि आप दक्षिण भारत के रहने वाले हैं जिनमें तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और केरल राज्य शामिल है तो इन भाषाओं के चैनल्स सबसे अधिक देखने को मिल जाते है।
- अगर आप हिंदी चैनल्स काफी देखना पसंद करते हैं तो यह डीटीएच आपके लिए अच्छा नहीं रहेगा क्योंकि इसमें इन चैनल्स के संख्या बेहद कम पाई जाती है।
- D2h के नेटवर्क कैपेसिटी फीस की बात करें तो इसमें भी आपको कम से कम ₹153 प्रति महीना देना होगा। जिसमें आप अपने पसंद के 200 फ्री टू एयर चैनल्स देख सकते हैं।
D2h Standard Definition Price Rs.1270/- + Taxes
आप d2h का सामान्य सेट टॉप बॉक्स भी खरीद सकते हैं जिसमें आप सभी Standard Definition के चैनल्स देख सकते हैं। नये कनेक्शन लगवाने पर साथ में 2 हजार रुपए का कूपन भी दिया जाएगा।
D2h HD RF Set Top Box Price Rs.1525/-
अगर आप अपने टीवी एक्सपीरियंस को शानदार जाना चाहते हैं तो आप d2h का RF HD सेट टॉप बॉक्स खरीद सकते हैं जिसमें आपको 80 के करीब एचडी चैनल्स को देखने का मौका मिलेगा तो वहीं रेडियो फ्रिकवेंसी वाले रिमोट के इस्तेमाल से आप किसी भी कोने से अपने सेट टॉप बॉक्स को कंट्रोल कर सकेंगे।
D2h Stream Android Set Top Box Rs.2118/- + Taxes
अगर आप अपने CRT TV या फिर कोई भी TV को Android TV बनाना चाहते हैं और उसमें Android Apps चलाना चाहते है तो d2h Stream सेट टॉप बॉक्स खरीद सकते है जिसमें Android 9 Pie के साथ Google Play Store, YouTube, Netflix, Prime Video, Sony Liv, Zee5 समेत 5 हजार से ज्यादा Apps को चलाने का मौका मिलता है। वहीं इसमें टीवी चैनल्स भी देख सकते हैं और एप्स एक ही टीवी स्क्रीन पर चला सकते हैं।
- D2h Stream Android सेट टॉप बॉक्स में अपने मनपसंद कार्यक्रमों को रिकॉर्ड करने के लिए आप 1 जीबी से लेकर 128GB तक की पेन ड्राइव लगाकर नि शुल्क प्रोग्राम रिकॉर्ड कर सकते हैं।
- इसमें आप अपने स्मार्टफोन को टीवी में स्क्रीन कास्ट करके भी देख सकते हैं।
Sun Direct Set Top Box and Price
सन टीवी नेटवर्क की ओर से साल 2007 में शुरू हुई डायरेक्ट टू होम डीटीएच सर्विस सन डायरेक्ट को भी काफी आकर्षक दामों पर अपने घर में लगवाया जा सकता है। यह भारत की पहली ऐसी डीटीएच सर्विस है जो की सबसे सस्ती है क्योंकि इसमें आप केवल ₹50 प्रतिमाह में 200 चैनल्स देख सकते हैं। जबकि बाकी डीटीएच ऑपरेटर्स द्वारा हर महीने ₹153 लिए जा रहे हैं।
- सन डायरेक्ट में आपको 450 के आसपास चैनल्स मिल जाते हैं जिसमें 80 के करीब एचडी चैनल उपलब्ध है।
- Sun Direct में आप निःशुल्क टीवी चैनल की रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं जिसके लिए आपको कोई भी चार्ज नहीं देना पड़ता।
- Sun Direct का नेटवर्क केपेसिटी फीस केवल 50 रूपए प्रतिमाह है जिसमें आप अपने मनपसंद कोई भी फ्री टू एयर चैनल्स देख सकते हैं।
- सन डायरेक्ट में केवल NCF ही नहीं बल्कि बाकी पैकेज भी दूसरे डीटीएच के मुकाबले सस्ते है। यानि अगर आप हर महीने बचत करना चाहते हैं तो सन डायरेक्ट डीटीएच से बेहतर और कोई विकल्प नहीं है।
Sun Direct Standard Definition Price Rs.1100/-
अगर आप सन डायरेक्ट का समान्य सेट टॉप बॉक्स खरीदना चाहते हैं तो इसमें आपको सभी Standard Definition के चैनल्स मिल जाएंगे और वहीं इन चैनल्स के कार्यक्रम को भी पेन ड्राइव लगाकर रिकॉर्ड कर पाएंगे। वहीं अगर आप एचडी चैनल्स भी देखना चाहते हैं तो उसके लिए आपको HD सेट टॉप बॉक्स खरीदना होगा।
Sun Direct HD Set Top Box Rs.1200/-
आप मात्र 100 रूपए अधिक देकर सन डायरेक्ट का एचडी सेट टॉप बॉक्स खरीद सकते हैं जिसमें आपके लिए 77 से अधिक एचडी चैनल्स भी उपलब्ध है। वहीं साथ ही साथ अपने मनपसंद चैनल्स को रिकॉर्ड भी कर पाएंगे।
अगर आप Sun Direct HD सेट टॉप बॉक्स बिना डिश अंटिना के खरीदना चाहते हैं तो आप हमसें खरीद सकते हैं। आपको बहुत ही मामूली कीमत पर हमारे द्वारा पूरे भारत में प्रदान किया जा रहा है। आज ही खरीदने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
DD Free Dish
प्रसार भारती की ओर से एक नि शुल्क डीटीएच सर्विस भी चलाई जा रही है जिसे हम सभी डीडी फ्री डिश के नाम से जानते है। यह डीटीएच सर्विस पूरी ई ऑक्शन पर निर्भर करती है। क्योंकि इसमें जितने भी चैनल्स उपलब्ध है उनके लिए ई ऑक्शन की जाती है। अभी तक की बात करें तो कुल 186 चैनल्स देखने को मिल रहे है। जिसमें कुछ दूरदर्शन के चैनल्स है, कुछ डिश टीवी द्वारा चैनल्स फ्री टू एयर में दिए जा रहे हैं तो वहीं बाकी डीडी फ्री डिश के प्राइवेट चैनल्स है।
- डीडी फ्री डिश एक फ्री डीटीएच सर्विस है तो इसमें टीवी चैनल्स देखने के लिए कोई कीमत नहीं देनी होती। यह जिंदगीभर के लिए फ्री चैनल्स प्रदान किए जाते है।
- डीडी फ्री डिश के कनेक्शन के लिए सिर्फ एक बार ही कीमत चुकानी होती है। जिसमें आपका सेट टॉप बॉक्स, केबल, डिश अंटिना और इंस्टालेशन शामिल है।
हम पूरी उम्मीद करते हैं कि आज के इस पोस्ट से आप समझ गए होंगे कि Which is the No 1 DTH service in India बाकी यह आपको तय करना है कि आपकी नज़र में कौनसा डीटीएच बेहतर है। अगर आगे भी इसी तरह की पोस्ट पढ़ना चाहते हैं तो आज ही हमारी वेबसाइट को फॉलो करें और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
धन्यवाद।