Unboxing and Review Products

iFFalcon TV 4K Android TV review in India

अगर हम बात करें बदलाव की तो यह वक्त के साथ-साथ सभी चीजों पर नजर आता है चाहे वह कोई व्यक्ति हो या फिर कोई वस्तु और अगर इसी बीच बात की जाए टेलीविजन इंडस्ट्री की तो इसमें भी पिछले कुछ सालों से काफी बड़े बदलाव देखने को मिले हैं जिसमें नई तकनीक के साथ लोगों को और बेहतर टेलीविजन एक्सपीरियंस करने का मौका दिया जा रहा है। आज हम एक ऐसे ब्रांड के बारे में ही बात करेंगे जिसने बेहद कम समय में अपना नाम और पहचान लोगों में बना ली है। जी हां, हम बात कर रहे हैं Iffalcon tv कंपनी के बारे में जो कि साल 2017 में शुरू हुई और इसमें आपको 32 इंच, 43 इंच, 55 इंच और 65 इंच तक के स्क्रीन साइज़ में एक बेहतर Television Experience करने का मौका मिल जाता है।

Iffalcon tv की ओर से स्मार्ट TV में आपके लिए तीन मॉडल उपलब्ध किए गए है जिसमें Iffalcon K31, Iffalcon K61 और Iffalcon K71 शामिल है।

Iffalcon TV 32 Inch HD Ready Smart TV Features:

Iffalcon tv के शुरूआती मॉडल में आपको 32 इंच का टीवी स्क्रीन साइज़ मिल जाता है और इसके साथ HD Ready का 1366×768 pixals Resolution दिया गया है जिसकी मदद से आप HD TV channels और HD content का मज़ा ले सकते है। Refresh Rate की बात की जाए तो उसमें आपको कोई कमी देखने को नहीं मिलेगी क्योंकि इसके साथ आपको 60 Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है।

iFFalcon tv K61 unboxing and review
iFFalcon tv K61

Audio की बात की जाए तो इसमें आपको 16 watt के दो स्पीकर दिए गए हैं जिससे आपको एक अच्छी Sound का अनुभव मिल जाता है। इसके अलावा और भी कुछ फायदे है जो कि इस प्रकार से है:

  • A+ Grade Panel with HDR 10 technology
  • Make Life Intelligent with AI
  • Stream your Favorite Shows
  • Android 8.0 Oreo Available
  • Google App Store Available
  • Google Assistant Available
  • Chromecast Available
  • 1.5 GB RAM के साथ आपको इसमें 8 GB की स्टोरेज भी दी गई है।
  • Dolby Audio Available

इन सभी फीचर्स के साथ आपको Iffalcon 32 Inch Smart TV मिल जाता है जिसकी कीमत 13,000/- रखी गई है। बाकी कंपनियां समय-समय पर कीमतों में गिरावट और बढ़ोत्तरी करती रहती है।

Iffalcon TV K31, K61 and K71 Prices and Features

हम आपको बता दें की Iffalcon tv K31, K61 और K71 इन तीनों मॉडल में कंपनी ने एक ही फीचर्स को दिया हुआ है जिसका मतलब यह है कि इनमें से आप कोई भी मॉडल का टीवी खरीद ले मगर फीचर्स आपको एक जैसे ही मिलेंगे। इसलिए हम आपको Iffalcon tv K61 की Unboxing और इसका Review करेंगे और जानेंगे कि आखिर इसमें क्या फीचर्स मिल जाते हैं और कितनी कीमत पर आप इसे खरीद सकते है।

Iffalcon tv 43 inch k61 review

Iffalcon K61 Smart TV में पूरी Google Certified है जिसमें आपको Android 9 Pie दिया गया है जिससें आपको एक बेहतर टेलीविजन एक्सपीरियंस मिलता है। इस मॉडल में 4K Ultra HD 3840×2160 Resolution दिया गया है और 4K Upscaling मिल जाती है।

Iffalcon k61 smart tv comes with android 9
Iffalcon tv with Android 9 Pie
  • Iffalcon tv 4k picture quality
  • Iffalcon tv comes with hdr10

इसी के साथ HDR 10 का फीचर मिल जाता है जिससे आपकी Picture Quality और बढ़ जाती है। Audio की बात की जाए तो इसमें 15 Watt के Speakers दिए गए हैं जिससे आपको 30 Watt का अच्छा Sound Experience मिल जाता है और इसे आप अपनी मर्जी से Setting के हिसाब से बदल सकते है।

Iffalcon tv Menu
Iffalcon tv Menu

जैसा कि हमने आपको बताया कि Iffalcon Smart TV में Android 9 Pie दिया गया है तो इससे आपको यह फायदा मिलता है कि आप Google Play Store से जब चाहे अपनी मनपसंद Apps इंस्टाल कर सकते हैं जैसे कि YouTube, Google Play Games, Netflix, Amazon Prime Video, Sony Liv, Disney + Hotstar, Eros Now, Jio Cinema, Discovery Plus, Hungama Play, Amazon Music, MX Player जैसे शानदार एप्स शामिल है। सबसे जो खास बात लगी है वो यह कि इस Iffalcon Smart TV में Netflix और Amazon Prime Video जैसी बड़ी ओटीटी एप्स नई कंपनियों के स्मार्ट टीवी में एक साथ नहीं मिलती लेकिन इसमें आपको दोनों एक साथ दी गई है।

Iffalcon tv settings
Iffalcon tv settings

इसमें आपको Google Assistant भी मिल जाता है जिससे जब आप चाहे अपने मनपसंद कार्यक्रम को एक कमांड के साथ खोल सकते है। कमांड देने के लिए सिर्फ आपको Hey Google, बोलना होगा। वहीं साथ ही में Google Chromecast या Mobile Screencasting फीचर भी मिल जाता है जिससे आप अपने Mobile की स्क्रीन को अपने Iffalcon Smart TV पर कास्ट कर सकते है।

  • Iffalcon tv remote features
  • Iffalcon tv remote

इसमें आपके लिए यही नहीं बल्कि और भी कुछ फीचर्स है जो कि इस प्रकार से है:

  • Dynamic Colour Enhancement
  • 2 GB RAM मिल जाती है जिससे आपके सभी एप्स बिना किसी रूकावट के आसानी से चलते है।
  • 16 GB Internal Storage दी गई है जिसमें आप अपनी मनपसंद Apps और कटेंट जैसे कि Personal Files, Videos, Songs, Documents इत्यादि रख सकते है।
  • Micro Dimming Available
  • AI Voice Interaction
  • Dolby Digital Available
  • इसमें आपको Bluetooth दिया गया है जिससे आप जब चाहे अपने Bluetooth Home Theatre, Headphones, Earbuds, Soundbars, Keyboard, Mouse को इस्तेमाल कर सकते हैं।

तो यह थे इस स्मार्ट टीवी के कुछ खास फीचर्स लेकिन अब जानेंगे कि आपको इस Iffalcon Smart TV में कौन-कौनसे Connectivity Ports मिल जाते है।

Iffalcon tv ports
Iffalcon tv ports
  • Antenna In (एक Port) मिल जाता है जिससे आप अपने Analogue केबल टीवी को देख सकते है।
  • USB (एक Port) दिया गया है जिससे अपने मनपसंद कार्यक्रम को Pen drive में डालकर देख सकते हैं।
  • HDMI (तीन Port) उपलब्ध है जिससे आप एक समय पर HDMI से चलने वाली तीन Products चला सकते है जैसे कि DTH, Computer, Gaming Console‌ इत्यादि।
  • Optical Audio SPDIF (एक Port) है जिससे आप Soundbars लगाकर Dolby Digital Sound का मज़ा ले सकते है।
  • AV ( एक Port) मौजूद है जिससे आप Audio Video के कोई भी Device को Connect कर सकते हैं।
  • एक Headphone Port है जिससे आप कोई भी Wired वाला Headphones का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आखिर में बात आती है कि इस Iffalcon Smart TV की कीमत क्या है तो देखिए यह आपके मॉडल और उसके स्क्रीन साइज़ पर निर्भर करती है।

  • Iffalcon 32 Inch की कीमत ₹ 14,999/- है।
1625140233898 1
  • Iffalcon 40 Inch का Price ₹ 22,490/- है।
1625140233898 2
  • Iffalcon K61 की 43 इंच के दाम ₹ 24,999/- रखे है।
  • इसके 50 इंच की कीमत ₹ 29,999/- है।
  • इसके 55 इंच की कीमत ₹ 33,999/- रखी गई है।
  • Iffalcon K71 की 43 इंच की कीमत ₹ 26,999/- है।
  • इसके 55 इंच के कीमत की बात करें तो यह ₹ 36,999/- है।

हमनें आपको इसके सभी फीचर्स बता दिए हैं और साथ ही में इनकी कीमत के बारे में भी बता दिया है। यदि आप इन्हें खरीदना चाहते हैं तो दिए गए Buy Now पर क्लिक करके घर बैठे खरीद सकते हैं और 24 से 48 घंटों के भीतर आपके घर पर इसकी Installation हो जाएगी। इन सभी मॉडल्स के साथ आपको 1 साल की वारंटी भी दी जाती है ताकि 1 साल के भीतर कभी भी कोई समस्या आती है तो उसे तुरंत नि-शुल्क ठीक किया जाएगा। इनके भारत के सभी राज्यों में सर्विस स्टेशन मौजूद हैं जिससे आपको कोई भी परेशानी नहीं आएगी।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा बताई गई यह पोस्ट पसंद आई होगी यदि आपको आगे भी इसी तरीके से खबरें जाननी है तो आज ही हमें सब्सक्राइब या फॉलो करें।

धन्यवाद।

One thought on “iFFalcon TV 4K Android TV review in India

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page