DD Free Dish 54 e Auction date Announced
प्रसार भारती और दूरदर्शन की ओर से चलाई जा रही निशुल्क डीटीएच सर्विस DD Free Dish 54 e Auction को लेकर घोषणा कर दी गई है। प्रसार भारती कोई भी चैनल को डीडी फ्री डिश में लॉन्च करने से पहले स्लॉट्स की नीलामी करता है ताकि जो चैनल सबसे अधिक बोली लगाएगा वह डीडी फ्री डिश का हिस्सा बन जाएगा।
डीडी फ्री डिश के सीईओ शशि शेखर ने ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी दी कि वह डीडी फ्री डिश के खाली पड़े छह mpeg2 स्लॉट्स को लेकर 54वीं ई ऑक्शन करने जा रहे हैं। इस ई ऑक्शन में सभी चैनल्स को डीडी फ्री डिश से जुड़ने का मौका मिलेगा परंतु केवल 6 स्लॉट्स होने के चलते सिर्फ 6 नये चैनल ही लॉन्च हो पाएंगे।
DD Free Dish 54 e Auction date
अगर आप भी अपने घर पर डीडी फ्री डिश का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप भी यही सोचते होंगे कि आखिर नए चैनल्स कब लॉन्च होंगे और आपको यह भी मालूम है कि बिना ई ऑक्शन के कोई भी नया चैनल लॉन्च नहीं होता तो ऐसे में सवाल यही आ रहा है कि DD Free Dish 54 e Auction date क्या है?
तो हम आपको बता दें कि प्रसार भारती ने 9 अगस्त 2021 को ई ऑक्शन करने का फैसला लिया है जिसमें जो चैनल खाली स्लॉट्स की अधिक कीमत लगाएगा वह चैनल 16 अगस्त 2021 से लेकर 31 मार्च 2022 तक डीडी फ्री डिश में देखने को मिलेगा।
Is DD free dish free of cost? | DD Free Dish
इस 54 ई ऑक्शन में डीडी फ्री डिश ने सभी भाषाओं के चैनल को न्योता दिया है चाहे वह कोई क्षेत्रीय भाषा का चैनल हो या फिर हिंदी धारावाहिक, हिंदी न्यूज़, हिंदी मूवीस, म्यूजिक, कार्टून, धार्मिक, स्पोर्ट्स का हो इत्यादि।
DD Free Dish 54 e Auction channel list 2021
When DD Free Dish Increase Channels capacity?
डीडी फ्री डिश कि हमेशा से कोशिश रही है कि वह लोगों को मुफ्त में बेहतर चैनल दिखाए लेकिन स्पेस कैपेसिटी कम होने के चलते वह अपने चैनल्स की गिनती को बढ़ा नहीं पा रहे हैं। ऐसे में काफी लोगों के यही सवाल आते हैं कि When DD Free Dish Increase Channels capacity? तो देखिए प्रसार भारती का कहना है कि फिलहाल आपको 186 से ज्यादा चैनल दिखाए जा रहे हैं जिसमें 160 के करीब Mpeg2 चैनल्स और 22 से अधिक Mpeg4 चैनल्स मौजूद है। वही 48 के आसपास वंदे गुजरात और स्वयं प्रभा चैनल्स है।
DD Free Dish Channel List 2021
हमारी यही कोशिश है कि जितना जल्दी हो सके हम अपने ट्रांसपोंडर कैपेसिटी को बढ़ाए जिससे चैनल्स की संख्या में बढ़ोतरी हो सके। अभी केवल 186 के आसपास चैनल उपलब्ध है जिसे स्पेस कैपेसिटी बढ़ने के बाद लोगों को मुफ्त में 250 चैनल्स देने का पूरा प्रयास किया जाएगा। स्पेस कैपेसिटी को बढ़ाने के लिए करीब 2 साल का समय लग सकता है।
DD Free dish 54 e Auction participate channel list
डीडी फ्री डिश अगली ई-ऑक्शन के ऐलान के साथ ही लोगों के मन में यह सवाल उठने शुरू हो जाते हैं की कौन-कौन से चैनल्स ने हिस्सा लिया है तो इसी के चलते हम आपको बताएंगे DD Free dish 54 e Auction participate channel list के बारे में की फिलहाल जब तक 9 अगस्त 2021 को नये चैनल्स की बोली नहीं लग जाती तब तक इसके बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता कि आखिर कितने चैनल्स और कौन से चैनल ने हिस्सा लिया है।
खबरों की माने तो गोल्डमाइंस टेलिफिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से डीडी फ्री डिश के 2 mpeg2 स्लॉट्स को रिजर्व रखा जा सकता है क्योंकि कंपनी अपने दो नए चैनल्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा बताई गई DD Free Dish 54 e Auction की खबर आपको पसंद आई होगी। अभी आगे भी इसी तरह की पोस्ट पढ़ना चाहते हैं तो आज भी हमारी वेबसाइट हो सब्सक्राइब और फॉलो करें।
धन्यवाद।