Airtel Digital TV

How to use Airtel Xstream without recharge

दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं डायरेक्ट टू होम डीटीएच ऑपरेटर एयरटेल डिजिटल टीवी द्वारा लॉन्च किए गए Android सेट टॉप बॉक्स Airtel Xstream के बारे में और जानेंगे कि कैसे हम अपने Airtel Xstream box without Recharge इस्तेमाल कर सकते हैं। जब हमने भारती एयरटेल कंपनी से इस सेट टॉप बॉक्स के बारे में जानने की कोशिश की तो उनके द्वारा बताया गया कि Airtel Xstream को एक ऐसे रूप में लॉन्च किया गया है ताकि जो ग्राहक अपने टीवी चैनल्स के साथ-साथ ओटीटी एप्स के कंटेंट को भी देखना चाहता है तो वह Airtel Xstream box लगवाकर अपनी एक ही टीवी स्क्रीन पर देख सकता है।

अगर कोई Airtel Xstream सेट टॉप बॉक्स लगवाना चाहता है तो ग्राहक को 2499 से लेकर 3 हज़ार रुपए के बीच मिलेगा जिसमें आपको 500 से ज्यादा टीवी चैनल्स और साथ ही में आपकी मनपसंद ओटीटी एप्स जैसे कि Zee5, Airtel Xstream App, Netflix, Prime Video, Sony Liv, Eros Now, Hungama Play, Discovery Plus,  Amazon Music, Gaana, Spotify, MX Player, Disney + Hotstar जैसे 5 हज़ार से ज़्यादा एप्स Google Play Store से डाउनलोड करने का मौका मिलता है। हमने Airtel Xstream सेट टॉप बॉक्स की पूरी Unboxing और इसका Review किया हुआ है इसीलिए नीचे दी गई वीडियों पर क्लिक करके जरूर देखें।

वहीं अगर आप इस Airtel Xstream सेट टॉप बॉक्स अपने घर पर लगवाना चाहते हैं तो नीचे दिखाई दे रहे Buy Now पर क्लिक करके घर बैठे खरीद सकते है। यह बॉक्स आपके घर पर 24 से 48 घंटों के भीतर लगा दिया जाएगा‌।

1625140233898 4

Airtel Xstream works without Recharge or not ?

अक्सर यह सवाल किया जाता है कि आखिर Airtel Xstream without Recharge कैसे इस्तेमाल करें क्योंकि कंपनी का कहना है कि अगर आप कम से कम ₹153 का रिचार्ज नहीं करवाते हैं तो आप ना तो कोई टीवी चैनल देख पाएंगे और ना ही कोई ओटीटी एप्स चला सकते हैं। आपके Airtel Xstream में रीचार्ज खत्म होते ही कुछ इसी तरीके का Unable to Play service TV Code: 6 error आता होगा।

Airtel Xstream without Recharge
Airtel Xstream without Recharge

अब इस error को अपने एयरटेल एक्सट्रीम सेट टॉप बॉक्स से कैसे हटाए और Airtel Xstream without Recharge कैसे चलाए इसकी पूरी जानकारी के लिए हम आपको Steps के माध्यम से बताएंगे जिससे आपको समझने में आसानी हो।

Follow Some given steps:

  • सबसे पहले आपको अपने टीवी और Airtel Xstream box को ऑन कर लेना है और रिमोट से Home button दबाना है।
  • Home Screen पर आते ही आपको ऊपर की तरफ Settings icon दिखाई देगा जिसपर आपको Airtel Xstream Remote से OK बटन पर दबाना होगा।
Airtel Xstream Settings
Airtel Xstream Settings
  • Settings पर आने के बाद आपको Advanced settings दिखाई दे रहा होगा जिसमें आपके लिए चौथे स्थान पर Android settings दिखाई देगा जिसपर आपको अपने Remote से OK button दबाना है।
Airtel Xstream Android Settings
Airtel Xstream Android Settings
  • Android settings पर क्लिक करने के बाद आपको तीसरे नंबर पर Apps option दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा।
Airtel Xstream Apps Settings
Airtel Xstream Apps Settings
  • अब आपके सामने सबसे पहला Airtel Xstream app दिखाई देगा जिसके ऊपर रिमोट से ओके बटन क्लिक कीजिए।
Airtel Xstream App settings
Airtel Xstream App settings
  • अब आपको Airtel Xstream app के अंदर आने के बाद नीचे की ओर आना है और बिलकुल नीचे Permissions का option दिखाई देगा जिसके ऊपर OK button press करें।
Airtel Xstream App Permissions
Airtel Xstream App Permissions
  • Permissions के अंदर आपको बहुत से अलग-अलग options देखने को मिलेंगे जिसमें से आपको Storage का option disable दिखाई देगा उसे आपको enable करना है और साथ ही में तुंरत से वापिस Disable कर देना है।
Airtel Xstream storage permissions
Airtel Xstream storage permissions
  • अब आपको Airtel Xstream रिमोट से Back button दबाना है और Android settings में आकर Apps section से ही सारी एप्स चलानी है जिसे आपने डाउनलोड किया हुआ है।
Airtel Xstream apps
Airtel Xstream apps
  • याद रहे कि इस सेटिंग के बाद कोई भी एप आपके Airtel Xstream सेट टॉप बॉक्स के Home screen से नहीं चलेगा। आपको जो भी एप चलाना हो उसे Android settings में आकर Apps section नज़र आएगा वहीं पर  जाकर सभी Apps चलाने होंगे।
  • Youtube on airtel xstream
  • Airtel xstream box
  • एक बात का ध्यान जरूर रखें कि यह सेटिंग आपको हर बार करनी पड़ेगी जब भी आप अपने Airtel Xstream सेट टॉप बॉक्स को ऑन या ऑफ़ करते है।
  • अब इस सेटिंग के बाद आप जो चाहे अपने मनपसंद एप्स के कंटेंट का मज़ा Airtel Xstream without Recharge करवाए भी ले सकते है। उदाहरण के तौर पर हमनें YouTube को चलाया है, आप कोई भी एप चला सकते हैं।
YouTube on Airtel Xstream
YouTube on Airtel Xstream

हम उम्मीद करते हैं कि आपको समझ में आ गया होगा कि कैसे आप भी अपने घर पर Airtel Xstream without Recharge के चला सकते हैं और सभी Apps के कंटेंट का नि-शुल्क मज़ा ले सकते हैं। यदि हमारी ख़बर आगे भी प्राप्त करना चाहते हैं तो आज ही हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉलो करें।

धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page