Sun Direct New SD Set Top box with HDMI Port
दक्षिण भारत के जान माने ब्रॉडकास्टर सन टीवी नेटवर्क की ओर से चल रही डायरेक्ट टू होम डीटीएच सर्विस सन डायरेक्ट ने अपने सेट टॉप बॉक्स पोर्टफोलियो में एक और नया बॉक्स शामिल कर लिया है। जी हां, आप सही सुन रहे है Sun Direct New SD Set Top box with HDMI Port जिसमें आपके लिए पहली बार एक समान्य सेट टॉप बॉक्स में HDMI का उन्नत फीचर दिया गया है जो कि अभी तक केवल सिर्फ एचडी सेट टॉप बॉक्स में ही मिला करता था।
इस नये सेट टॉप बॉक्स में ग्राहकों को एक खास फायदा मिलेगा, जिसमें वह आगे चलकर अपने समान्य टीवी को अपग्रेड करता है तो उसे अपने इस सन डायरेक्ट के नये SD सेट टॉप बॉक्स को एचडी में अपग्रेड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यही सेट टॉप बॉक्स एचडी चैनल्स को दिखाने में सक्षम होगा।
Sun Direct Latest Set Top Box
आप में से कोई अगर यह जानना चाहते हैं कि Sun Direct Latest Set Top Box में और क्या खास फीचर मिलेंगे तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ते रहे। देखिए सन डायरेक्ट कंपनी की ओर से इस नये SD सेट टॉप बॉक्स में HDMI पोर्ट के साथ आपके LCD और LED टीवी में समान्य चैनल्स की पिक्चर क्वालिटी और भी बेहतर देखने को मिलेगी। जिसके लिए आप कंपनी की ओर से दी जा रही HDMI Cable का उपयोग कर सकते हैं।
Sun Direct ROI Ultimate HD Pack Channel List
वहीं दूसरी ओर इस SD सेट टॉप बॉक्स के साथ आपको सन डायरेक्ट का एचडी यूनिवर्सल रिमोट दिया जा रहा है। जिससें आगे चलकर यदि आप अपने सेट टॉप बॉक्स को एचडी में अपग्रेड करने का मन बनाए तो आपका यही सेट टॉप बॉक्स एचडी बन जाएगा और इसका एचडी रिमोट भी यहीं काम करेगा। आने वाले वक्त में एचडी अपग्रेड के लिए कंपनी की ओर से सिर्फ सेट टॉप बॉक्स में नया Software अपडेट किया जाएगा जिसके बाद आपका यही SD बॉक्स HD बन जाएगा और अपग्रेड करने पर लगने वाले पैसे की बचत होगी। इसमें आपको मिलने वाली वस्तु कुछ इस प्रकार से है।
- Sun Direct सेट टॉप बॉक्स
- Sun Direct HD रिमोट
- HDMI केबल
- Adopter
- AAA Batteries X2
- User Manual
What is the cost of sun direct set top box?
अगर आप भी सबसे सस्ते मात्र 50 रूपए नेटवर्क कैपेसिटी फीस देकर प्रतिमाह करीब 200 चैनल्स के आसपास आनंद उठाना चाहते हैं तो आपके लिए यह सन डायरेक्ट का नया सेट टॉप बॉक्स बेहतर विकल्प हो सकता है। What is the cost of sun direct set top box? के जवाब में हम आपको बता दें कि इसकी कीमत दो तरीकों में दी गई है। अगर आप इसका SD सेट टॉप बॉक्स खरीदते है इसकी कीमत HD सेट टॉप बॉक्स के मुकाबले थोड़ी कम रहती है। हमारे पास आपके खरीदने के लिए एक बहुत खास फीचर लेकर आए हैं।
Sun Direct set top box price without dish
काफी ग्राहकों को 50 रूपए में 200 चैनल्स देखने का मौका चाहिए और हम आपसे यह मौका छिनना नहीं चाहते इसलिए हम आप सभी के लिए Sun Direct set top box price without dish लेकर आए हैं। जिसमें आप हमारे ई Commerce स्टोर से बिना डिश अंटिना के भी अपना मनपसंद सन डायरेक्ट का नया सेट टॉप बॉक्स खरीद सकते हैं।
जिसमें हमारी ओर से आपको एक महीने का पैकेज भी मुफ्त दिया जाएगा और इसके खत्म होते ही आप अपना मनोरंजन केवल 50 रूपए का रिचार्ज करवाकर जारी रख सकते हैं। जिसमें 200 के करीब चैनल्स देखने को दिए जाएंगे। आप अपने घर पर मौजूद पूराने डिश अंटिना पर ही इसको लगवा सकते है। हमारे पास आपके लिए दो विकल्प हैं, आप हमसें अपनी ज़रूरत के अनुसार SD या फिर HD सेट टॉप बॉक्स खरीद सकते हैं वह भी सस्ते दामों पर और फ्री शिपिंग भुगतान के साथ। खरीदने के लिए नीचे दिए बॉक्स पर क्लिक करें।
हम उम्मीद करते हैं कि यह Sun Direct New SD Set Top box with HDMI Port पोस्ट आपको बहुत पसंद आई होगी। कृपया इस पोस्ट को आगे शेयर जरूर करें और हमारी वेबसाइट को फॉलो करें।
धन्यवाद।
Pingback: GTPL Launched Hybrid Android Box ‘GTPL Genie' - Journalism Guide