Sun Direct

Sun Direct added New Channels | Sun Direct

Sun Direct भारत में तेजी से बढ़ने वाला कई डायरेक्ट टू होम डीटीएच सर्विस प्रोवाइडर में से एक है, जिसकी शुरुआत सन टीवी नेटवर्क द्वारा साल 2007 में हुई थी। Sun Direct के माध्यम से आप भारत के किसी भी क्षेत्र में रहकर सभी भाषाओं जैसे- हिंदी, पंजाबी, कन्नड़, मलयालम, तेलुगू, तमिल, बंगली, मराठी, गुजराती इत्यादि चैनल्स का आनंद उठा सकते हैं। सन डायरेक्ट आपको 450 से भी अधिक चैनल्स प्रदान करता है। जिसमें आपके लिए हाल ही में Sun Direct added New Channels भी लॉन्च कर दिए गए हैं। इनकी पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट में बने रहे।

हम आपको यह भी बता दें की Sun Direct के Recharge Packs भी काफी सस्ते हैं। शायद इसीलिए सन डायरेक्ट के ग्राहक दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। बढ़ते हुए दर्शकों को ध्यान में रखते हुए अब सन डायरेक्ट ने और भी कई नए चैनल्स को अपने डीटीएच सर्विस में शामिल कर लिया है। तो चलिए जान लेते हैं कि आखिर वह 5 नये चैनल्स कौनसे है।

  • Sidharth TV – यह भारत में एक उड़िया भाषा का धारावाहिक चैनल है, जिसमें आप उड़िया भाषा के कार्यक्रमों का आनंद ले पाएंगे। इस चैनल को 15 मई 2021 को सिद्धार्थ टीवी नेटवर्क के स्वामित्व में लॉन्च किया गया था। इस कंपनी के अध्यक्ष का नाम सीताराम अग्रवाल है, जो पिछले चार दशकों से उड़िया मीडिया उद्योग में शामिल हैं। यह एक पेड चैनल है जिसे देखने के लिए आपको हर  महीने ₹11.90 कीमत चुकानी पड़ेगी। यह चैनल खास तौर पर Sun Direct में ही देखने को मिल रहा है जिसका चैनल नंबर 657 रहेगा।
 Sidharth TV on Sun Direct
Sidharth TV on Sun Direct
  • Sidharth Bhakti –  यह उड़िया भाषा का भक्ति चैनल है। इस चैनल के जरिए आप उड़िया भाषा में दिखाए गए सभी तरह के धार्मिक कार्यक्रमों का आनंद उठा पाएंगे, साथ ही इस चैनल की एक खासियत यह भी है कि इस चैनल के जरिए आप भगवान जगन्नाथ के लाइव दर्शन कर पाएंगे। इस चैनल को 15 मई 2021 में सिद्धार्थ टीवी नेटवर्क द्वारा लॉन्च किया था। सिद्धार्थ भक्ति चैनल  भाषा का दूसरा भक्ति चैनल है। यह भी एक पेड चैनल है जिसे देखने के लिए आपको हर महीने ₹3.46 कीमत देनी होगी। Sidharth Bhakti को चैनल नंबर 491 पर देख सकते हैं।

How to Make Favourite Channels List on Sun Direct Set Top Box

Sidharth Bhakti on Sun Direct
Sidharth Bhakti on Sun Direct
  • Sadhna TV – यह टीवी चैनल एक भारतीय अध्यात्मिक टेलीविजन नेटवर्क है, इस हिन्दी चैनल पर आपको तरह-तरह के भक्ति और धार्मिक कार्यक्रम देखने को मिलते है। जिसका स्वामित्व और संचालन साधना समूह के पास है। यह चैनल 18 अप्रैल 2003 को लॉन्च किया गया था। यह चैनल भारत भर के सभी प्रमुख केबल, डिजिटल, डीटीएच और इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है और अब इस चैनल को आप सन डायरेक्ट में भी देख पाएंगे। यह एक फ्री टू एयर चैनल है इसके लिए आपको अलग से कोई कीमत नहीं चुकानी होगी। Sadhna TV को आप चैनल नंबर 495 पर देख पाएंगे।
Sadhna TV on  Sun Direct
Sadhna TV on Sun Direct
  • Peace Of Mind – यह एक ईश्वरीय चैनल है, जिसका उद्देश्य इसमें प्रसारित किए गए कार्यक्रमों के माध्यम से दर्शकों को Ji आंतरिक शांति राजयोग के आनंद को अनुभव कराना है। यह कोई अन्य धार्मिक चैनलो कि तरह नहीं है, इस चैनल द्वारा दिखाया जाता है कि आप घर पर और परिवार के साथ रहकर तथा सभी जिम्मेदारियों को निभाते हुए आध्यात्मिक जीवन कैसे जी सकते हैं। इस चैनल पर दिखाए जाने वाले कार्यक्रम कई क्षेत्रीय भाषाओं में प्रसारित किए जाते हैं। यह चैनल भी फ्री टू एयर होने के कारण आपके सभी बेसिक पैकेज पर उपलब्ध होगा। Peace of Mind को सन डायरेक्ट के चैनल नंबर 496 पर देख सकते हैं।
Peace of mind tv on sun direct
Sun Direct added New Channels
  • Times Now Navbharat – यह टाइम्स टेलीविजन नेटवर्क का पहला हिंदी समाचार चैनल है। जिसके एमडी और सीईओ एमके आनंद है। इस चैनल को 10 नवंबर 2021 में SD Feed में लॉन्च किया गया है। इस चैनल द्वारा आप देश और दुनिया की सभी खबरों को हिंदी में देख पाएंगे। यह चैनल कुछ महीनो के लिए नि: शुल्क दिया जा रहा है। जिसके चलते आप इस चैनल का सभी बेसिक पैकेज में देख सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी तरह की अलग से कोई कीमत नहीं चुकानी होगी। Times Now Navbharat को Sun Direct में चैनल का नंबर  584 रहेगा।
Times Now Navbharat on Sun Direct
Times Now Navbharat on Sun Direct

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी Sun Direct added New Channels पसंद आई होगी। कृपया इस पोस्ट को आगे शेयर करें और हमारी वेबसाइट को फॉलो करें।

धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page