TV Channel Updates

Viacom 18 to Launch Sports 18 Channel in India

भारत का जाना-माना टेलीविजन ब्रॉडकास्टर Viacom 18 अपना पहला स्पोर्ट्स टीवी चैनल को लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। अभी हाल ही में जारी की गई न्यू टैरिफ ऑर्डर (NTO 2.0) की चैनल्स Publisher लिस्ट में Viacom 18 to Launch Sports 18 Channel का जिक्र किया गया है।

हम आपको बता दें कि कंपनी ने स्पोर्ट्स 18 चैनल को दो फीड में लॉन्च करने का फैसला किया है। जिसमें एक आपका Standard Definition यानि SD और दूसरा High Definition यानि एचडी में रहेगा। जिसको मूल रूप से आप “Sports 18” और “Sports 18 HD” के नाम से अपने टेलीविजन स्क्रीन पर देख पाएंगे।

When Sports 18 Channel Launch?

वैसे तो वायकॉम 18 ने अपने नये स्पोर्ट्स चैनल “स्पोर्ट्स 18” को शुरू करने की जानकारी तो दे दी है लेकिन आपके पुछे जाने वाले सवाल When Sports 18 Channel Launch को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं किया गया है। अभी इसके लॉन्च होने में कुछ वक्त लिया जा सकता है। सबसे पहले ब्रॉडकास्टर को सुचना और प्रसारण मंत्रालय के पास स्पोर्ट्स 18 चैनल के लाइसेंस के लिए आवेदन करना होगा, उसके बाद जैसे ही इनको लाइसेंस की अनुमति मिलती है तो इन्हें सी बैंड सेटेलाइट पर Test Signal ट्रांसमिशन शुरू करना होगा।

ऐसे में चैनल को Officially लॉन्च होने में दो से तीन महीने लग सकते है‌। जिसके बाद इसका डायरेक्ट टू होम डीटीएच और केबल टीवी के साथ डिस्ट्रीब्यूशन किया जाएगा ताकि करोड़ो दर्शको तक चैनल पहुंच सके। बाकी अगर ब्रॉडकास्टर चाहे तो इनके लॉन्च करने के फैसले को कभी भी बदला जा सकता है।

Sports 18 Channel Ala Carte Price?

Viacom 18 to Launch Sports 18 Channel
Viacom 18 to Launch Sports 18 Channel

वायकॉम 18 कंपनी ने अपने पहले स्पोर्ट्स चैनल के लॉन्चिंग की ख़बर के साथ इसके Sports 18 Channel Ala Carte Price की भी जानकारी उपलब्ध करवा दी है। कंपनी ने जहां स्पोर्ट्स 18 चैनल को SD में 12₹ प्रतिमाह में देने की बात की है तो वहीं इसके एचडी फीड “स्पोर्ट्स 18 HD” को भी 12₹ प्रतिमाह में देने का मन बना लिया है। वहीं चैनल की भाषा की बात करें तो इसे अंग्रेजी भाषा में शुरू किया जाएगा। जिसमें बाद में हिंदी समेत अन्य मुख्य क्षेत्रीय भाषाओं को add किया जा सकता है।

Tata Sky going to Rebrand as Tata Play

Viacom 18 Sports Content Rights

वायकॉम18 और नेटवर्क18 अथवा वायकॉम-सीबीएस के बीच संयुक्त उद्यम ने पिछले एक साल में कई खेल आयोजनों के प्रसारण अधिकार हासिल किए हैं और इन स्पोर्ट्स 18 एवं स्पोर्ट्स 18 एचडी चैनलों का लॉन्च उसी का स्वाभाविक परिणाम है। वायकॉम18 ने जुलाई और अगस्त 2021 में स्पेन, इटली और फ्रांस में शीर्ष फुटबॉल लीग, सीरी ए और लिग 1 के लिए तीन साल के प्रसारण अधिकार को प्राप्त किया है। ख़बरों की माने तो यह आईपीएल 2023 के प्रसारण अधिकार के लिए भी बोली लगा सकते हैं।

How Many Channels available of Viacom 18 Network?

Viacom 18 Network Channels List
Viacom 18 Network Channels List

वायकॉम 18 कंपनी ने साल 2007 में अपने पहले हिंदी धारावाहिक चैनल “Colors” के साथ शुरूआत की थी और आज के वक्त में इनके 40 से भी ज्यादा टीवी चैनल्स हर प्रकार की भाषाओं में चल रहे है। जिन्हें तमाम डीटीएच और केबल टीवी प्लेटफार्म पर देखा जा सकता है।

इनके चैनल्स में यह कुछ मुख्य चैनल्स है जिनके नाम कुछ इस प्रकार से है:

  1. Colors
  2. Colors Rishtey
  3. Colors Cineplex
  4. Colors Cineplex Bollywood
  5. Rishtey Cineplex
  6. MTV
  7. VH1
  8. Colors HD
  9. Sonic
  10. Nick
  11. Nick Junior
  12. MTV Beats
  13. MTV Beats HD
  14. Colors Bangla
  15. Colors Marathi
  16. Colors Oriya
  17. Colors Gujarati
  18. Colors Tamil
  19. Colors Bangla HD
  20. Colors Cineplex HD
  21. Colors Marathi HD
  22. Colors Tamil HD
  23. Colors Kannada HD
  24. Colors Kannada
  25. News18 Assam North East
  26. News18 India
  27. News18 Bangla
  28. News18 Punjab Haryana Himachal
  29. News18 Lokmat
  30. News18 Tamilnadu
  31. News18 Kannada
  32. News18 Oriya
  33. VH1 HD
  34. Colors Infinity
  35. Colors Infinity HD
  36. Comedy Central
  37. Comedy Central HD
  38. Colors Gujarati Cinema
  39. Colors Bangla Cinema

इत्यादि चैनल्स आप अपने टीवी पर जरूर देख रहे होंगे। यह कुछ चैनल्स वायकॉम 18 और नेटवर्क 18 ग्रुप के चल रहे है।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई Viacom 18 to Launch Sports 18 Channel की ख़बर अच्छी लगी होगी। यदि हां, तो कृपया करके हमारी इस पोस्ट को आगे शेयर करें और हमारी वेबसाइट को फॉलो करें।

धन्यवाद।

One thought on “Viacom 18 to Launch Sports 18 Channel in India

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page