C Band UpdatesVideo Updates

C band Intelsat 20 Setting on 5 Feet Dish

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको बताएंगे कि अगर आपके घर में सी बैंड का डिश लगा हुआ है तो उसमें आप बहुत से फ्री टू एयर चैनल का मजा ले सकते हैं। अगर यकीन नहीं तो देखी हमारी इस वीडियो को जिसमें हमने आपके लिए C band Intelsat 20 Setting on 5 Feet Dish पर सेट कर के दिखाया हुआ है। 5 फीट की डिश कुछ ज्यादा महंगी नहीं होती और आप इसे अपने घर की छत पर आसानी से लगवा सकते हैं और केवल यही नहीं इसमें आप कोई भी सी बैंड का सेटेलाइट के सिग्नल प्राप्त कर सकते हैं जिसके कम से कम 5 फीट प्राप्त होते हो।


अगर इंटेलसेट 20 सेटेलाइट की बात की जाए तो यह 68.5 डिग्री ईस्ट पर मौजूद है और इसके सभी c band frequency पर सिग्नल प्राप्त करने के लिए 8 फीट की डिश की आवश्यकता होती है परंतु जिन का बजट कम हो तो वह 5 फीट की डिश लगाकर भी इसमें देखने को मिल रहे कुछ फ्री टो एयर चैनल्स जिंदगी भर के लिए देख सकते हैं।
अब इसकी सेटिंग कैसे करनी है, LNB का Skew क्या रखना है, इन सभी चीजों की जानकारी ऊपर दी गई वीडियो में मिल जाएगी उसे आप ध्यान से देख लीजिए और साथ ही में उसमें आपको 5 फीट की डिश पर प्राप्त होने वाले चैनल्स की लिस्ट भी दिखाई हुई है।

Intelsat 20 C Band Channel List 2022


हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी C band Intelsat 20 Setting on 5 Feet Dish पसंद आई होगी। अगर आप पहली बार आए है तो हमारे ऐप को डाउनलोड करें और साथ ही वेबसाइट को फॉलो करना न भूलें। अपने कमेंट देकर राय हमारे साथ साझा अवश्य करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page