Videocon d2h

d2h Stream Unboxing and Review

नमस्कार दोस्तों जैसे कि आप जानते हैं कि हम आपके लिए हर बार डीटीएच के सभी तरह के प्रोडक्ट्स की अनबॉक्सिंग, रिव्यू लेकर आते रहते हैं और आज भी हम आपके लिए खास डिश टीवी और d2h द्वारा लॉन्च किए गए एंड्राइड सेट टॉप बॉक्स d2h Stream Unboxing and Review लेकर आए हैं। आज हम जानेंगे कि आखिर इस एंड्रॉयड सेट टॉप बॉक्स को लगवा कर कैसे हम अपने सामान्य टीवी को एंड्राइड टीवी या फिर कह लीजिए तो स्मार्ट टीवी में तब्दील कर सकते हैं। डिश टीवी कंपनी ने सबसे पहले अपने ब्रांड के नाम से Dish Smrt Hub एंड्राइड सेट टॉप बॉक्स लॉन्च किया था और उसके कुछ महीनों के बाद d2h ब्रांड के साथ भी d2h स्ट्रीम के नाम से नया एंड्राइड टॉप बॉक्स लॉन्च कर दिया।

इसमें d2h स्ट्रीम एंड्रॉयड सेट टॉप बॉक्स को लॉन्च करने के पीछे सिर्फ एक ही कारण है और वह यह की जो ग्राहक अपने पुराने ज़माने की टीवी में कोई भी एंड्रॉयड एप्लीकेशन चला नहीं पाते हैं या फिर उसमें यूट्यूब या अन्य ओटीटी एप्स का कंटेंट देख नहीं पाते हैं तो वह भी सैटेलाइट टीवी चैनल्स के साथ-साथ ओटीटी एप्स का कंटेंट भी देख सकें और महंगी स्मार्ट टीवी के खर्चे को बचा सके। d2h Stream मैं आपको क्या-क्या खासियत मिलती है उसके बारे में जान लीजिए।

  • d2h Stream एक एंड्रॉयड बॉक्स है जिसमें आपको Android 9 दिया गया है और इसके साथ ही यह सेट टॉप बॉक्स पूरी तरह से गूगल सर्टिफाइड है।
  • इसमें आप 500 से भी ज्यादा टीवी चैनल्स को देखने के साथ-साथ सभी प्रकार की एप्लीकेशन के कंटेंट को भी देख सकते हैं।
  • इस d2h स्ट्रीम सेट टॉप बॉक्स में 5000 से भी ज्यादा एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर सकते हैं और उसके कंटेंट का मज़ा ले सकते हैं।
  • इसमें सभी प्रकार की देखे जाने वाली ओटीटी एप्लीकेशन दी गई है जैसे कि Prime Video, Zee5, Sony Liv, Disney+ Hotstar, Youtube, Voot, Eros Now, Shemaroo Me, Alt Balaji, Watcho, Chaupal इत्यादि।
  • यह सेट टॉप बॉक्स में आपको Bluetooth और ड्यूल बैंड WiFi भी दिया गया है ताकि अगर आप अपने Bluetooth होम थिएटर, हेडफोन, गेमपैड, माउस को कनेक्ट करना चाहे तो ब्लूटूथ की सहायता से कर सकते हैं। वही वाई-फाई की सुविधा से आप अपने मनपसंद ओटीटी कंटेंट को भी इंटरनेट से कनेक्ट करके देख सकते हैं।
  • d2h की ओर से Watcho एप्लीकेशन भी दी जाती है जिसमें आपके लिए शॉर्ट फिल्म्स, सीरीज और लाइव टीवी चैनल्स देखने को दिए जाते हैं। इस एप्लीकेशन को नए कनेक्शन के साथ सभी ग्राहकों को को निःशुल्क दिया जा रहा है।
  • इस सेट टॉप बॉक्स को लगवाने की खासियत यही है कि यदि आपको टीवी चैनल्स भी देखने है और साथ ही साथ आपको OTT कंटेंट को भी देखना चाहते हैं तो एक ही टीवी स्क्रीन पर आप उसे देख सकते हैं।
  • इस सेट टॉप बॉक्स में टीवी चैनल्स और एप्स को देखने के लिए कम से कम ₹153 प्रति महीना का रिचार्ज अनिवार्य है अन्यथा आप किसी भी ऐप या टीवी चैनल्स को देख नहीं सकते।

तो चलिए अब हम देख लेते हैं की d2h Stream Android Box के साथ आपको क्या-क्या मिलता है और साथ ही में आपको इसे खरीदने के लिए कितनी कीमत चुकानी होगी।

  • सबसे पहले तो आपको एक बेहतरीन क्वालिटी का d2h स्ट्रीम एंड्रॉयड सेट टॉप बॉक्स दिया जाता है जिसकी क्वालिटी बेहद शानदार और कमाल की है। यह आपको सफेद और जामनी रंग के कॉन्बिनेशन के साथ दिया जाता है जो कि d2h ब्रांड का एक जाना माना इस्तेमाल किया जाने वाला रंग है।
d2h Stream Android Box
  • इस d2h स्ट्रीम सेट टॉप बॉक्स में आपको दो USB के पोर्ट दिए जाते हैं, एक आपको HDMI Out मिलता है, एक आपको Ethernet पोर्ट मिलता है, एक आपको AV Out मिलता है और अंत में एक Antenna In पोर्ट मिलता है जिसकी सहायता से आप सभी टीवी चैनल्स को देख सकते हैं।
d2h Stream box
  • d2h स्ट्रीम बॉक्स के साथ एक आपको Bluetooth वाला रिमोट भी दिया जाता है जिसके अंदर आपके लिए गूगल असिस्टेंट का फीचर भी दिया गया है जिसके इस्तेमाल से आप किसी भी कंटेंट को अपने वॉइस कमांड के सहायता से खोल सकते हैं। इसी के साथ इस रिमोट कंट्रोल में आपको दो एप्स के बटन भी दिए गए हैं जिससे आप तुरंत उन एप्लीकेशन पर जा सकते हैं। जो कि Watcho और YouTube ऐप के बटन है।
d2h Stream box remote
  • d2h स्ट्रीम सेट टॉप बॉक्स रिमोट के साथ आपको एक HDMI केबल, सेट टॉप बॉक्स को चलाने के लिए 12V Adopter और एक यूजर मैन्युअल मिलता है।
d2h Stream box user manual
  • अब टीवी के साथ d2h Stream सेट टॉप बॉक्स को कनेक्ट करते हैं तो आपको इसमें जामनी और काले रंग का कलर कॉन्बिनेशन के साथ Menu देखने को मिलता है। जिसमें आपको सबसे पहले Search का फीचर मिलता है फिर उसके बाद Home का ऑप्शन दिया गया है। वहीं इनके अलावा Apps, My Library, Settings और Notifications का option मिलता है।
d2h Stream box menu
  • Home ऑप्शन के सहायता से आपके लिए Recommended टीवी चैनल्स और पॉपुलर एप्लीकेशन दिखाई देती है जिसको आप तुरंत एक्सेस कर सकते हैं। इसी के साथ आपको Google Play Store भी दिया गया है जिससे आप अपनी मनपसंद एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर सकते हैं।
d2h Stream Android apps
  • Settings ऑप्शन के इस्तेमाल से आप d2h स्ट्रीम सेट टॉप बॉक्स में पिक्चर क्वालिटी को चेंज कर सकते हैं जो कि आपको अधिकतम 1080p फुल एचडी दी गई है। इसके अलावा ऑडियो, वाईफाई सेटिंग, ब्लूटूथ सेटिंग, एंड्राइड सेटिंग, कीबोर्ड सेटिंग, भाषा सेटिंग, डिस्प्ले सेटिंग, एप्स सेटिंग इत्यादि को मैनेज कर सकते हैं।
d2h Stream set top box settings

d2h Stream Android सेट टॉप बॉक्स को अगर आप खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए हम बहुत ही कम कीमत पर देने को तैयार हैं। हमारी ओर से डीटीएच के हर प्रोडक्ट को लोगों तक पहुंचाने के लिए Two Cousin Store ई कमर्स वेबसाइट चलाई जा रही है जहां पर आप के लिए डीटीएच प्रोडक्ट को खरीदने के लिए आकर्षक ऑफर दिए जाते हैं। d2h स्ट्रीम बॉक्स को आप भारत के किसी भी राज्य में हमारे द्वारा खरीद सकते हैं। हमारे पास इसके दो विकल्प हैं, यदि आपको पूरा कनेक्शन चाहिए जिसमें आपके लिए सेट टॉप बॉक्स, डिश एंटीना केबल वायर, एलएनबी और इंस्टॉलेशन शामिल हो तो वह भी मिल जाएगा तो वही कुछ ग्राहकों को केवल सेट टॉप बॉक्स की आवश्यकता होती है क्योंकि वह अपने पुराने डिश एंटीना पर इसे लगा कर देखना चाहते हैं।

अन्य पोस्ट भी जरूर पढ़े:

हमारी ओर से फ्री शिपिंग दी जाती है और साथ ही में कूपन कोड दिया जाता है जिसे लगाकर आप अपने आर्डर करते वक्त ₹100 का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। d2h स्ट्रीम सेट टॉप बॉक्स को खरीदने के साथ ही आपको 1 महीने के लिए एचडी पैक भी बिल्कुल मुफ्त में दिया जाता है। अगर आप भी इस ऑफर का लाभ लेना चाहते हैं और अपने एक सामान्य टीवी को एंड्राइड टीवी बनाना चाहते हैं चाहे वह आपका डिब्बा टीवी जिसे हम CRT TV भी कहते है ही क्यों ना हो। इस बॉक्स की कीमत और आज ही बुक करने के लिए नीचे दिखाई दे रही d2h Stream सेट बॉक्स की तस्वीर पर क्लिक करें।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी d2h Stream Unboxing and Review बेहद पसंद आई होगी। कृपा करके इस पोस्ट को आगे अपने दोस्तों में और परिवार में अवश्य शेयर करें।

धन्यवाद।

One thought on “d2h Stream Unboxing and Review

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page