DD Free Dish 56 e Auction date Announced
काफी वक्त से इंतजार कर रहे प्रसार भारती की नि-शुल्क डीटीएच सर्विस DD Free Dish 56 e Auction का मंगलवार को आखिरकार ऐलान कर ही दिया गया। इस बार फिर प्रसार भारती ने अपने MPEG-2 सेट टॉप बॉक्स के ग्राहकों का ख्याल रखते हुए 56 ई ऑक्शन को खाली पड़े Mpeg2 स्लॉट्स को भरा जाएगा।
इससे पहले प्रसार भारती ने Mpeg4 स्लॉट्स के लिए 55वीं ई ऑक्शन की थी जिसमें आपके लिए 2 नये चैनल्स लॉन्च किये गये थे। यह दोनो चैनल्स हिन्दी रीजनल न्यूज़ चैनल्स थे जिसमें एक का नाम FM News और दूसरे चैनल का नाम Samachar Plus 24×7 था। कुछ महीने पहले ही Samachar Plus चैनल डीडी फ्री डिश से बाहर हो गया और उसकी जगह खाली हो गयी। अब देखना यह होगा कि इस बार Mpeg2 में कौनसे चैनल्स दो महीने के लिए भाग लेते है।
DD Free Dish 56 e auction date
तो चलिए आपके इंतजार को खत्म करते है और बता ही देते है कि प्रसार भारती ने DD Free Dish 56 e auction date कौनसी तय की है। तो देखिए आपको हम बताते चले कि यह Pro Rata Basis पर पूरे 2 महीनो के लिए रखी गई है जो कि 24 दिसंबर 2021 को दोपहर के 1 बजे के बाद शुरू की जाएगी। जबकि नये चैनल्स को अपनी एप्लिकेशन को 23 दिसंबर के दोपहर 3 बजे से पहले जमा करनी होगी। इस दौरान जो चैनल सफलतापूर्वक स्लॉट जीत लेगा वह डीडी फ्री डिश के ग्राहकों को 1 जनवरी 2022 से लेकर 31 मार्च 2022 तक देखने को मिलेगा।
DD Free Dish New Channel List 2021
DD Free Dish 56 e Auction channel list
अब आप में से बहुत से लोगों का यह भी प्रश्न होगा कि DD Free Dish 56 e Auction channel list क्या है और कौन कौनसे चैनल्स देखने को मिलेंगे। तो हम आपको बता दें कि जब तक 24 दिसंबर को ई ऑक्शन नहीं हो जाती तब तक उन चैनल्स के नाम बताना असंभव है। इसीलिए कृपया करके कुछ वक्त के लिए धैर्य रखे। लेकिन हम आपको यह जरूर बता सकते हैं कि कुल 3 mpeg2 स्लॉट्स ऐसे है जो खाली है जिनकी जगह पर दूसरे चैनल्स को मौका मिलेगा।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई DD Free Dish 56 e Auction की जानकारी पसंद आई होगी। कृपया करके हमारी वेबसाइट को फॉलो करें और इस पोस्ट को आगे शेयर जरूर करें।
धन्यवाद।