Prasar Bharati launches DD Sports HD channel
प्रसार भारती और दूरदर्शन की ओर से भारत का पहला फ्री टू एयर एचडी स्पोर्ट्स चैनल लॉन्च कर दिया गया है। ओलंपिक गेम्स 2021 के शुरूआत के साथ DD Sports HD channel को भी लॉन्च किया गया जिसे डायरेक्ट टू होम डीटीएच प्लेटफार्म “डीडी फ्री डिश” में देखा जा सकता है।
इससे पहले प्रसार भारती द्वारा तीन एचडी चैनल्स चलाए जा रहे हैं जिसमें सबसे पहला हिंदी राष्ट्रीय चैनल “डीडी नेशनल एचडी” है जबकि इसी के साथ दूसरा हिंदी न्यूज़ चैनल “डीडी न्यूज़ एचडी” है और आखिर में तीसरा अंग्रेजी न्यूज़ चैनल “डीडी इंडिया एचडी” है जिसे इसी साल 2021 में लॉन्च किया गया था।
Is DD Sports free channel
काफी लोगों के यह सवाल रहते हैं की Is DD Sports free channel तो देखिए हम आपको बता दे की डीडी स्पोर्ट्स या फिर दूरदर्शन का कोई भी चैनल सभी के लिए मुफ्त रहता है और इनके लिए कोई भी पैसा देने की जरूरत नहीं होती। आप अपने सभी डीटीएच और केबल टीवी में डीडी स्पोर्ट्स चैनल को निःशुल्क देख सकते हैं।
How can i watch DD Sports
अगर आप सोच रहे हैं कि How can i watch DD Sports तो देखिए आप अपने पसंदीदा डीडी स्पोर्ट्स चैनल को भारत के सभी डीटीएच और केबल टीवी प्लेटफॉर्म्स में देख सकते हैं इसके अलावा कुछ ऑनलाइन डीडीटी सर्विसेस में भी देख सकते हैं। वैसे तो डीडी स्पोर्ट्स चैनल सभी के लिए मुफ्त में रहता है लेकिन आप डीडी फ्री डिश को छोड़कर बाकी सभी डीटीएच और केबल टीवी में देखना चाहते हैं तो आपका अकाउंट एक्टिव होना जरूरी है अन्यथा आपके अकाउंट में बैलेंस खत्म होने के साथ डीडी स्पोर्ट्स और बाकी के अन्य दूरदर्शन चैनल सभी बंद हो जाएंगे और आप कोई भी दूरदर्शन का चैनल देख नहीं पाएंगे।
DD Sports 1.0 and DD Sports 2.0
जब से भारत में सुप्रीम कोर्ट की ओर से डीडी स्पोर्ट्स पर आने वाले भारत से जुड़े सभी स्पोर्ट्स इवेंट्स को प्राइवेट डीटीएच और केवल टीवी के लिए प्रतिबंधित किया गया है तभी से बहुत से लोगों में यह सवाल उठ रहे हैं की DD Sports 1.0 and DD Sports 2.0 में क्या अंतर है तो देखिए हम आपको बता दें कि प्रसार भारती ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश स्वीकार करते हुए डीडी स्पोर्ट्स चैनल को दो भागों में विभाजित कर दिया है।
DD Free Dish Channel List 2021
जहां डीडी स्पोर्ट्स 1.0 केवल डीडी फ्री डिश के ग्राहकों के लिए रहेगा तो वही डीडी स्पोर्ट्स 2.0 को प्राइवेट डीटीएच में दिखाया जाएगा। जब कभी भारत का कोई भी मैच डीडी स्पोर्ट्स पर Live प्रसारित किया जाएगा तो उस दौरान प्राइवेट डीटीएच जैसे कि डिश टीवी, टाटा स्काई, एयरटेल डिजिटल टीवी, वीडियोकॉन d2h और सन डायरेक्ट में डीडी स्पोर्ट्स 2.0 को दिखाया जाएगा।
इस कानून के पीछे बड़े-बड़े प्राइवेट ब्रॉडकास्टर्स के द्वारा कोर्ट में सवाल उठाना माना जा रहा है क्योंकि उन्हें लगता है कि अगर कोई भी भारत का Live मैच डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर निःशुल्क दिखाया जाएगा तो उनके चैनल्स को कौन खरीदेगा।

How to watch DD Sports HD?

अगर आप DD Sports HD channel चैनल को देखना चाहते हैं तो आपके पास डीडी फ्री डिश का कनेक्शन होना जरूरी है जिसमें आपके लिए यह चैनल बिल्कुल फ्री में दिखाया जा रहा है। जबकि बाकी डीटीएच में इस चैनल को फिलहाल देखा नहीं जा सकता है।
हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा बताई गई खबर आपको पसंद आई होगी। अगर आगे भी इसी तरह की खबरें पढ़ना चाहते हैं तो आज ही हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉलो करें।
धन्यवाद।