Hari Bhoomi to launch Janta TV Uttar Pradesh Uttarakhand
हरिभूमि कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से चलाए जा रहे हिंदी रीजनल न्यूज़ चैनल्स “जनता टीवी” और “INH 24×7” के बाद अब अपने तीसरा नया चैनल Janta TV Uttar Pradesh Uttarakhand को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। हरिभूमि कम्युनिकेशन ग्रुप की ओर से केवल टीवी चैनल्स ही नहीं बल्कि अखबार भी प्रकाशित किए जाते हैं जिसमें से इनका जाना-माना हिंदी समाचार पत्र “हरिभूमि” के नाम से हरियाणा राज्य में चलाया जा रहा है।
हरिभूमि अखबार के कामयाबी हासिल के बाद कंपनी ने अपने आप को टेलीविजन इंडस्ट्री में शामिल करने के बारे में विचार किया और अपना पहला हिंदी क्षेत्रीय भाषा का न्यूज़ चैनल “जनता टीवी” को 3 जून 2011 को लॉन्च किया। जनता टीवी पर आपके लिए हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ की खबरें प्रसारित की जाती है।
Janta TV Frequency
अगर आपके मन में यह सवाल चल रहा है कि Janta TV Frequency क्या है और इसे कैसे देख सकते हैं तो हम आपको बता दें की जनता टीवी चैनल GSAT-17 93.5 डिग्री ईस्ट सी बैंड सेटेलाइट पर फ्री टू एयर में मौजूद है जिसकी फ्रीक्वेंसी 4076 V 16600 है।
INH 24×7 Owner
हरिभूमि ग्रुप की ओर से जनता टीवी चैनल को लॉन्च करने के बाद अपना दूसरा हिंदी क्षेत्रीय भाषा का चैनल INH 24×7 को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के रहने वाले लोगों के लिए शुरू किया। और वहीं INH 24×7 Owner की बात करें तो इसे हिमांशु द्विवेदी संभाल रहे हैं जिन्होंने नवभारत, दैनिक भास्कर जैसे जाने-माने अखबारों में काम किया है।
Zee is set to Launch Zee Thirai HD and Zee Picchar HD
Janta TV Uttar Pradesh Uttarakhand Launch date
अब हरिभूमि कम्युनिकेशन ग्रुप अपने नेटवर्क को आगे बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लोगों के लिए जमीन से जुड़कर काम करना चाहता है जिसके लिए वह अपना नया चैनल “जनता टीवी उत्तर प्रदेश उत्तराखंड” को जल्द ही लॉन्च करने जा रहे हैं। अगर आप यह सोच रहे हैं कि Janta TV Uttar Pradesh Uttarakhand Launch date क्या है तो देखिए अभी इसका GSAT-30 जो कि 83 डिग्री ईस्ट सी-बैंड सेटेलाइट पर परीक्षण शुरू हुआ है और इसके आरंभ होने के बाद चैनल को ऑफिशियल लॉन्च कर दिया जाएगा।
हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा बताई गई खबर आपको पसंद आई होगी। यदि आगे भी हमारी खबरें पढ़ना चाहते हैं तो आज ही हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉलो करें।
धन्यवाद।