Dish TV Customer Care Number- डिश टीवी कस्टमर केयर
आज के दौर में टीवी सभी के पास है और मनोरंजन के लिए कोई ऐसा साधन भी जरूर होता है जिससे आप अपना खाली समय व्यतीत कर सकें। जी हां, हम बात कर रहे हैं डायरेक्ट टू होम डीटीएच सर्विस Dish TV के बारे में जिसे आज के वक्त में कोई ना कोई इस्तेमाल जरूर कर रहा है। हम आपको बताते चलें की Dish TV को साल 2003 में लॉन्च किया गया था और आज 2021 में इनके कुल 25 मिलीयन से अधिक ग्राहक है। जिनमें इनकी दक्षिण भारतीय सर्विस Zing Digital और वीडियोकॉन d2h के ग्राहक भी शामिल है।
देखिए हो सकता है कि आप ने अपने टीवी के लिए Dish TV को हाल ही में लगवाया हो या फिर 1 साल पहले या कुछ साल पहले लगवाया हो, परंतु कभी ना कभी ऐसी जरूरत भी पड़ जाती है की हमें अपने चैनल्स का पैकेज change करवाना होता है। कभी कोई Ala Carte में अलग-अलग चैनल्स लेने होते हैं, कोई चैनल बंद करवाना होता है या फिर Registered Mobile Number में बदलाव करवाना होता है तो इसके लिए हमें Dish TV customer care से बात करनी होती है। लेकिन देखा गया है की काफी लोगों को यह मालूम ही नहीं होता है की Dish TV customer care number क्या है और इनसे किन-किन माध्यमों से बात कर सकते हैं।
डिश टीवी कस्टमर केयर नंबर क्या है?
डिश टीवी में Package, channels या किसी भी तरह की modification के लिए हमें कभी न कभी Dish TV की टीम से बात करने की आवश्यकता पड़ ही जाती है और ऐसे में यदि आप Dish TV customer care से बात करना चाहते हैं तो उनका मौजूदा नंबर भी मालूम होना चाहिए। कंपनियां कुछ महीनों के बाद ही अपने कस्टमर केयर नंबरों में बदलाव कर देती है तो हम आपसे यही कहना चाहेंगे कि जिस डीटीएच सर्विस प्रोवाइडर का आप इस्तेमाल कर रहे हैं उनकी वेबसाइट के साथ जरूर जुड़े रहे ताकि यदि कंपनी कभी भी किसी भी तरह से अपने नंबरों में बदलाव करती है तो आपको तुरंत मालूम हो जाए।
अगर आप Dish TV customer care से बात करना चाहते हैं तो उनके इस नंबर पर संपर्क करें: 95017 95017 यह नंबर पूरे भारत के सभी राज्यों के लोगों के लिए है। आप किसी भी राज्य से इस नंबर पर कॉल करके Dish TV से बात कर सकते हैं। आपको बता दें की यह नंबर टोल फ्री नहीं है, इस नंबर पर बात करने के लिए आपके टेलीकॉम नेटवर्क का बैलेंस काटा जाएगा लेकिन यह आपके टेलीकॉम प्लान के ऊपर निर्भर करता है।
Any Toll Free Number for Dish TV ? डिश टीवी टोल फ्री नंबर है या नहीं?
डिश टीवी द्वारा साल 2019 तक dish tv customer care number से बात करने के लिए Paid number के साथ-साथ टोल फ्री नंबर भी शुरू किया था लेकिन साल 2020 में कोविड-19 आने के चलते टोल फ्री नंबर बंद कर दिया गया। परंतु अब टेलीकॉम कंपनियों ने ऐसे प्लान लॉन्च कर दिए हैं जिसमें आपकी सभी कॉल नि-शुल्क रहती है और आपसे Paid number पर बात करने पर भी कोई चार्ज नहीं लिया जाता है।
Dish Tv customer care number के अलावा और किन तरीको से बात कर सकते हैं?
डिश टीवी से बात करने के लिए 95017 95017 पर Call करने के अलावा आप dish tv customer care टीम को मैसेज करके भी Call Me की Request दे सकते हैं। Request देने से यह फायदा मिलेगा की आपको इन्हें कॉल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आपके एक मैसेज से डिश टीवी कस्टमर केयर की टीम आपको खुद कॉल करेगी और जो भी आपकी समस्या होगी उसे आप डिश टीवी टीम के साथ बात करके ठीक कर सकेंगे। Call Back Request देने के लिए अपने Registered Mobile Number से 57575 पर मैसेज भेजना होगा। मैसेज का तरीका कुछ इस प्रकार से है: टाइप करें CALL ME और भेज दे 57575 पर।
उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपको पसंद आई होगी और आप समझ गए होंगे की dish tv customer care number क्या है और आप किन तरीको से इनसे बात कर सकते है।
Pingback: How to solve Dish TV 301 No Signal Found - Journalism Guide
Pingback: How to solve Dish TV 303 Channel Scan Error - Journalism Guide