How to fix Videocon d2h 303 channel scan error
नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए लेकर आए हैं डायरेक्ट टू होम डीटीएच ऑपरेटर “Videocon d2h” की ऐसी ख़बर जिसे आपके लिए जानना बेहद आवश्यक है। आप में से कई ऐसे ग्राहक होंगे जिन्हें Videocon d2h 303 channel scan error आया होगा लेकिन अगर अभी तक नहीं आया है तो आगे कभी न कभी आ सकता है इसीलिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े क्योंकि हम आपको बताएंगे कि आप खुद से कैसे इस समस्या को अपने सेट टॉप बॉक्स में ठीक कर सकते है।
जब वीडियोकॉन डिटूएच को साल 2009 के आसपास शुरू किया गया था तो उस दौरान ऐसी समस्या से उजागर नही़ं होना पड़ता था क्योंकि पहले सिर्फ वीडियोकॉन कंपनी की ओर से Set Top Box बनाए जा रहे थे लेकिन डायरेक्ट टू होम डीटीएच प्लेटफार्म Dish TV से Merge होने के बाद वीडियोकॉन डिटूएच के नए सेट टॉप बॉक्स में चैनल स्कैन की समस्या से उजागर होना पड़ता है।
Why Videocon d2h Channel Scan error occurs ?
आपके वीडियोकॉन d2h में चैनल स्कैन की समस्या आने के पीछे कई कारण हो सकते हैं लेकिन हम आपको बताते चलें कि यह समस्या हाल ही में डिश टीवी के साथ मर्ज होने के बाद लॉन्च किए गए नए सेट टॉप बॉक्स में आ रही है जैसे कि Videocon d2h V4003, V5004 HD और V7000 HDW मॉडल शामिल है। अगर कभी भी आपको अचानक से 303 चैनल स्कैन की समस्या आए तो आपको नीचे बताए गये निम्नलिखित चरणों पर ध्यान देना है।
- जब हम अपने Videocon d2h सेट टॉप बॉक्स में बिना किसी जानकारी के Transponder Frequency में बदलाव कर देते है और उसकी जगह पर कोई दूसरी फ्रीक्वेंसी डाल देते है तो हमारे चैनल्स Scan नहीं हो पाते।
- जब कभी हमारे Videocon d2h box में घर की छत पर लगे डिश एंटीना के हिल जाने से सिग्नल नहीं आते है तो भी हमें अपने d2h पर 303 channel scan के error से उजागर होना पड़ता है क्योंकि जब सिग्नल ही नहीं आएंगे तो चैनल कहा से देख पाएंगे।
- हमेशा अपने Videocon d2h की डिश एंटीना से आ रही केबल वायर जरूर चैक करते रहे क्योंकि कभी-कभी Cable Wire पूरानी हो जाने की वजह से खराब होने लगती है। यदि वायर में खराबी है तो उसे तुरंत ठीक करवाए।
- अपने वीडियोकॉन d2h का LNB भी देखे कि कहीं खराब तो नही़ं हो गया। क्योंकि LNB पूराना हो जाने की वजह से काम करना बंद कर देता है क्योंकि आंधी, तूफान, बारिश से LNB के आगे लगा White Plastic Cap टुट जाने से LNB के अंदर पानी चला जाता है जिससे आपको चैनल स्कैन एरर की समस्या आ जाती है।
How to solve Dish TV 303 Channel Scan Error
How to Fix d2h channel scan problem
अगर आप भी बिना कोई पैसे दिए और d2h के इंजिनियर को बुलाए चैनल स्कैन एरर को ठीक करना चाहते है तो हमारे बताए गए सभी Steps को फॉलो करें।
Step 1
- सबसे पहले अपने टीवी और Videocon d2h के सेट टॉप बॉक्स को ऑन करें और कुछ देर तक प्रतीक्षा करें जब तक Videocon d2h 303 चैनल Scan error नहीं आ जाता।
- अब अपने Videocon d2h Remote से Menu Button को लगातार दबाते रहें जब तक आपके सामने First Time Installation नहीं आ जाता।
- First Time Installation के अन्दर आपको बहुत से options देखने को मिलेंगे जिसमें सबसे पहले तो आपको Satellite नज़र आएगा जिसे आपको “ST-2” रखना है। यदि वह “SES-8” पर चला गया है तो आपको उसे तुरंत “ST-2” करना होगा।
Step 2
- Satellite के बाद आपको दूसरे नंबर पर Frequency दिखाई देगा जिसे आपको 11609 रखना है। अगर आपने इसमें कोई बदलाव किया था तो तुरन्त इसे बदलकर 11609 कर दे।
- Frequency का अगले स्थान पर आपको Polarity नज़र आएगा उसे Vertial (V) रखना है। अगर वह Horizontal हो गई है तो उसे “V” कर दें।
- Polarity के बाद आपको Symbol Rate को 43978 कर देना है। यह सबकुछ कर देने से आपके Set Top Box में Videocon d2h की Home Frequency Add हो जाएगी।
Step 3
- अब आपको IF-IF Mode को Off रखना है और LNB Type में “User LNB या Universal LNB” रखना है। लेकिन एक बात का ध्यान रखिएगा कि जो Low Frequency है उसे 9750 और High Frequency Input है उसे 10600 पर ही सेट करना है।
- आखिरी में अगर आप Diseqc Switch इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसे अपने हिसाब से set कर सकते है अन्यथा उसे None या Off ही रखिएगा।
- बस आपको इतना सा ही काम करना है और नीचे की तरफ एक Blue Circle दिखाई देगा जिसके आगे लिखा होगा Scan उसपर Remote से नीला बटन दबाए।
- अब आपकी Videocon d2h 303 channel scan error की समस्या बिल्कुल ठीक हो जाएगी और आपके सभी चैनल्स Scan होने के बाद वापिस लौट आएंगे। वहीं अगर अभी भी कोई दुविधा हो रही हो या कुछ समझ न आया हो तो हमारी यह वीडियों देखकर भी आप इस Channel scan error की problem से छुटकारा पा लेंगे।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा बताई गई ख़बर पसंद आई होगी और आप अपने कीमती सुझाव कमेंट करके भी दे सकते है। कृपया आगे भी हमारी ख़बरें पाते रहने के लिए सब्सक्राइब और फॉलो अवश्य करें।
धन्यवाद।