How to Solve Dish TV black screen problem
How to Solve Dish TV black screen problem: आज हम बात करेंगे Direct to Home DTH Platform Dish TV के बारे में जिसमें कई लोगों के साथ एक बड़ी समस्या आ रही है। लोगों का कहना है कि जब भी वह अपने Dish TV को शुरू करते है तो उन्हे टीवी स्क्रीन पर Dish TV black screen problem से उजागर होना पड़ रहा है। आखिर यह समस्या क्या है और क्यों आती है ? यदि आप भी Dish TV black screen problem को ठीक करना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।
Dish TV black screen problem ज्यादातर Dish TV के नये सेट टॉप बॉक्स पर आ रही है। जो कि Dish NXT model D7000 HDW, D5004 HD Set top box पर अधिक देखने को मिलती है। यह समस्या के पीछे कारण set top box में TV Frequency को बदलना है। जब भी हम अपने Dish TV पर Transponder Frequency, Polarization या फिर Symbol rate जिसको आप TP भी कह सकते है, में कोई छेड़छाड़/बदलाव करते है तभी यह dish tv black screen problem आती है।
जैसे ही आप टीवी को ऑन करेंगे तो टीवी स्क्रीन पर black screen के साथ नीचे की तरफ सिर्फ Dish TV का Logo दिखाई देता है। यदि Dish TV remote से आप कोई बटन भी दबाते है तो किसी भी तरह का बदलाव नहीं हो पाता।
How to solve Dish TV Black screen issue ??
Dish TV पर आ रही black screen problem को ठीक करने के लिए हम आपको Step by Step समझाएंगे। अगर आप इन Steps को अच्छे से Follow करते है तो आप भी अपने Dish TV black screen problem को तुरंत ठीक कर पाएंगे और अपने सभी चैनल्स वापिस देख पाएंगे।
· Power On your both Television and Dish TV set top box (डिश टीवी सेट टॉप बॉक्स और अपने टीवी को एक साथ ऑन करें)
· When Black picture arrive, just remove dish antenna cable from dish tv box (डिश टीवी पर ब्लैक स्क्रीन आते ही तुंरत सेट टॉप बॉक्स के पीछे से डिश अंटिना की ओर से आ रही केबल को निकाल दें।)
· After cable remove, you will see Dish TV No signal notification on tv screen (डिश टीवी के सेट टॉप बॉक्स के पीछे से केबल wire निकालते ही आपके टीवी पर No signal दिखाई देगा।)
· Now Press Menu Button Continuously on remote until the Advanced settings not open (अब डिश टीवी रिमोट से Menu बटन को लगातार दबाते रहें, जब तक आपके टीवी पर No Signal की जगह Advanced settings option न खुल जाए।)
अब Dish TV Black screen problem को ठीक करने के लिए कुछ इसी तरह से Advanced settings option दिखाई दे रहा होगा। इसी की सहायता से हम अपनी dish tv black screen problem को Frequency में बदलाव करने से ठीक कर सकते है। यदि आपने किसी भी तरह से Frequency की जगह पर कोई दूसरी Frequency डाली हो, या Polarization को Horizontal या Vertical में बदलाव किया हो, या फिर Symbol Rate को बदल दिया हो तो इसे वापिस से बदलना होगा और आपको Dish TV की Frequency को इनकी जगह पर डालना होगा।
Now Change Mentioned settings on Dish TV Advanced settings option:
अब आपको Advanced settings में जाकर जहां Frequency लिखा हुआ नज़र आ रहा है वहां आपको Dish TV की Home Frequency 12688 को अपने Dish TV remote से Add करना है। उसके बाद आपको Frequency के नीचे Polarization नज़र आएगा उसे Vertical (V) करें और आखिर में Polarization के नीचे आपको Symbol Rate दिखाई दे रहा होगा उसमें बदलाव करके उसकी जगह पर आपको 27500 डाल देना होगा। इसी के नीचे आपको LNB Type दिखाई देगा यदि उसमें आपने कोई बदलाव किया था तो उसे Universal LNB कर दें।
बस आपको इतना ही काम करना था, अब सिर्फ आखिरी में डिश टीवी antenna से आ रही Dish cable Wire को वापिस सेट टॉप बॉक्स के पीछे Antenna In port में Connect करें और टीवी स्क्रीन पर नीचे दिखाई दे रहे Save and Scan पर क्लिक करें और आपके डिश टीवी के सारे चैनल्स वापिस आ जाएंगे और dish tv black screen problem बिलकुल ठीक हो जाएगी। बस आखिरी में एक बात का ध्यान रखिएगा कि आपके सभी चैनल्स तभी वापिस आएंगे जब आपके डिश टीवी के Signals आ रहे हो। अगर आपकी छत पर डिश टीवी का Antenna हिला हुआ है तो आपके सभी चैनल्स वापिस नहीं आ पाएंगे, फिर उसके लिए आपको डिश टीवी signal setting करनी होगी।
उम्मीद करता हूं कि आपको समझ में आ गया होगा कि यदि आगे चलकर कभी भी आपको Dish TV black screen problem आए तो उसे वापिस से कैसे ठीक करना है। यदि हमारें द्वारा बताई गई पोस्ट आपके काम आई हो तो इसे आगे शेयर जरूर करें और हमें फॉलो अवश्य करें।
Pingback: How to solve Dish TV 301 No Signal Found - Journalism Guide