Ishara channel on free dish | dd free dish
IN10 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने इसी साल अपना हिंदी धारावाहिक का चैनल “इशारा” को लॉन्च किया था जिसे सभी प्राईवेट डीटीएच और केबल टीवी प्लेटफार्म में देखा जा रहा है। अब Ishara channel on free dish को लेकर भी बड़ी खबर सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि वह प्रसार भारती की नि:शुल्क डीटीएच सर्विस डीडी फ्री डिश की 54 ई ऑक्शन में भाग ले सकते है।
IN10 Media ने इशारा टीवी चैनल को 1 मार्च 2021 से शुरू किया था जिसमें आपके लिए बेहतरीन से बेहतरीन नए कार्यक्रम प्रसारित किए जा रहे हैं जिसके नाम कुछ इस प्रकार से है:
- पापनाशिनी गंगा (Paap Naashini Ganga)
- सियासत (Siyasat)
- जननी (Janani)
- अग्नि वायु (Agni Vayu)
- हम कदम (Hum Kadam)
- कुछ कार्टून कार्यक्रम (Some Cartoon Programs)
इन सभी धारावाहिक के अलावा जल्द ही और भी नए धारावाहिक शुरू किए जाएंगे।
Ishara TV channel Number on DD Free Dish
आप सभी में से काफी लोगों के सवाल आने वाले हैं की Ishara TV channel Number on DD Free Dish क्या है? तो हम आपको बता दें कि फिलहाल इशारा टीवी चैनल डीडी फ्री डिश डीटीएच में उपलब्ध नहीं है लेकिन सूत्रों की माने तो 9 अगस्त 2021 को Mpeg2 स्लॉट्स को लेकर होने जा रही 54 ई ऑक्शन में भाग ले सकता हैं।
डीडी फ्री डिश के mpeg2 स्लॉट्स में अपने चैनल को लॉन्च करवाने के लिए कीमत जितनी ज्यादा अधिक देनी पड़ती है उतना ही चैनल को अधिक मुनाफा भी होता है। अभी की बात करें तो प्रसार भारती ने डीडी फ्री डिश के A+ बकेट की कीमत 10 करोड़ से ज्यादा रखी हुई है जिसमें सभी प्रकार के हिंदी धारावाहिक के चैनल्स हिस्सा ले सकते हैं।
अगर Ishara TV DD Free Dish की ई ऑक्शन में mpeg2 स्लॉट जीत जाता है तो इससे जहां डीडी फ्री डिश के ग्राहकों को नये सीरियल देखने का मौका मिलेगा तो वही IN10 Media को इससे अधिक पैसा कमाने का अवसर क्योंकि डीडी फ्री डिश के ग्राहकों से अधिक टीआरपी मिलेगी और इसी के साथ विज्ञापन भी काफी महंगे मिलेंगे।
Where can I watch ishara channel?
IN10 मीडिया ने अभी हाल ही में इशारा टीवी चैनल को 5 रूपए प्रति महीना कीमत में लॉन्च किया है जिसे अभी भी ऐसे बहुत से दर्शक है जो इस चैनल के बारे में जानते नहीं है तो हमने सोचा चलिए आपको बता देते हैं कि Where can I watch Ishara channel? देखिए इस चैनल को आप अपने तमाम डीटीएच और केबल टीवी प्लेटफार्म में देख सकते हैं जिनकी सुचि कुछ इस प्रकार से है:
- डिश टीवी के चैनल नंबर 127
- टाटा स्काई के चैनल नंबर 182
- एयरटेल डिजिटल टीवी के चैनल नंबर 140
- वीडियोकॉन d2h का चैनल नंबर 124
- जीटीपीएल के चैनल नंबर 19
- नेक्स्ट डिजिटल के चैनल नंबर 187
- सीटी डिजिटल के चैनल नंबर 121
- फास्टवे केबल के चैनल नंबर 8
बाकी जल्द ही डीडी फ्री डिश डीटीएच प्लेटफार्म में फ्री टू एयर में भी लॉन्च किया जाएगा।
DD Free Dish Channel List 2021
Who is the owner of ishara TV channel?
इशारा चैनल को IN10 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने 1 मार्च 2021 को हिन्दी सीरियल चैनल के रूप में लॉन्च किया था जिसमें आपके लिए नये सीरियल दिखाए जा रहे हैं। IN10 मीडिया का केवल इशारा चैनल ही नहीं बल्कि 4 और अन्य चैनल्स चल रहे है जिसमें पहला EPIC टीवी एक इतिहासिक चैनल है जिसमें भारत के इतिहास को अच्छे से दिखाया जाता है। तो वहीं दूसरा ShowBox चैनल है जिसमें हिंदी, पंजाबी और हरियाणवी गीत सुनने को मिल जाते है। इसके बाद इनका तीसरा चैनल Gubbare टीवी है जिसमें बच्चों के लिए कार्टून कार्यक्रम दिखाए जाते है और आखिर में Filamchi भोजपुरी चैनल है जिसमें आपके लिए सुपरहिट भोजपुरी फिल्में प्रसारित की जाती है।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा बताई गई Ishara channel on free dish की ख़बर पसंद आई होगी। यदि आप आगे भी इसी तरह से हमारी खबरें पढ़ना चाहते हैं तो आज ही हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉलो करें।
धन्यवाद।
Pingback: DD Free Dish 54 e Auction channel list 2021 - Journalism Guide