Q Marathi Channel to Launch on 15 March

Q You मीडिया कंपनी की ओर से अपने दूसरे नये चैनल को लॉन्च करने की तैयारी पूरी हो चुकी है। जी हां, कंपनी ने अपना नया मराठी चैनल Q Marathi Channel to Launch on 15 March जिसे आप अपने सभी मुख्य डीटीएच प्लेटफार्म एवं केबल टीवी पर देख पाएंगे।

Q मराठी चैनल कुल 84 मिलियन से अधिक लोगों के मूल मराठी दर्शकों को लक्षित करेगा।  यह मराठी भाषियों के बीच युवा भारतीय जन सांख्यिकी पर ध्यान केंद्रित करेगा।  मीडिया कंपनी ने एक बयान में कहा कि सामग्री और प्रोग्रामिंग सोशल वीडियो की दुनिया में प्रवेश करेगी और मराठी डिजिटल क्रिएटर्स और सोशल मीडिया सितारों की सामग्री पेश करेगी।

The Q Marathi channel Availablity

Q Marathi Channel

Q Marathi चैनल को 15 मार्च से सभी मुख्य डायरेक्ट टू होम डीटीएच और केबल टीवी प्लेटफार्म पर देखा जा सकेगा। जिसके चैनल संख्या की जानकारी कुछ इस प्रकार से है:

FoodXP Channel Launches in India

Tata Play चैनल संख्या 1218

Airtel Digital TV चैनल संख्या 532

d2h चैनल संख्या 1467

DD Free Dish (जल्द ही)

Dish TV (जल्द ही)

DEN Cable चैनल संख्या 807

Hathway चैनल संख्या 507

UCN Cable चैनल संख्या 269

इसी बीच ख़बरे है कि Q Marathi चैनल प्रसार भारती की ओर से जारी की गई 59 ई नीलामी में हिस्सा लेकर MPEG-2 स्लॉट जीत सकता है। जिसके बाद आपके लिए 1 अप्रैल से डीडी फ्री डिश और डिश टीवी डीटीएच पर भी उपलब्ध हो सकता है।

इसकी पूरी जानकारी आपको कैसी लगी कृपया हमें कमेंट करके बताएं और हमारी इस Q Marathi Channel to Launch on 15 March पोस्ट को आगे शेयर जरूर करें।

धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *