Tata Sky

Tata Sky going to Rebrand as Tata Play

देश का जाना-माना डायरेक्ट टू होम डीटीएच ऑपरेटर टाटा स्काई अपने नये नाम और पहचान के साथ बाज़ार में उतरने की तैयारी कर चुका है। जी हां, आपने सही सुना Tata Sky going to Rebrand as Tata Play जिसे हम सरल भाषा में कहे तो आपका टाटा स्काई अब ‘टाटा प्ले’ के नाम से जाना जाएगा।

कंपनी की ओर से नये नाम के लिए पहले ही भारत सरकार के पास Trademark अप्लाई कर दिया गया था दो महीने के भीतर मंजूरी भी दे दी गई है। अब कंपनी इसे नये नाम के साथ इसके पोस्टर, बैनर आदि के लिए ऑर्डर दे रही है।

When Tata Sky change its name to Tata Play?

Tata Play DTH Trademark Registration
Tata Play DTH Trademark Registration

आप सभी के मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि When Tata Sky change its name to Tata Play? तो देखिए हम आपको बता दें कि जितना जल्दी काम इसके बैनर, सेट टॉप बॉक्स, डिश अंटिना के नये नाम की प्रिंटिंग में लगेगा बस तुंरत उसके बाद ही कंपनी इस नये नाम को जल्द ही लागू कर देगी।

How to Watch Tata Sky Binge Plus without Recharge

टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड ने 12 अक्टूबर 2021 को ट्रेडमार्क ‘टाटा प्ले’ के लिए आवेदन किया था, जिसको अब मंजूरी दी जा चुकी है। हालांकि हमारे पास उस ट्रेडमार्क की जानकारी है, लेकिन उसका लोगो फिलहाल उपलब्ध नहीं किया गया है।

When Tata Sky started its Services in India?

Tata Play logo

भारत में टाटा कंपनी ने स्काई इंटरनेशनल के साथ मिलकर डायरेक्ट टू होम डीटीएच सर्विस टाटा स्काई की साल 2004 में शुरुआत की थी। जिसमें टाटा संस (70% हिस्सेदारी) और 21st Century Fox (30% हिस्सेदारी) के बीच 80:20 है। अब टाटा कंपनी स्काई अंतरराष्ट्रीय के साथ समझौता खत्म करके टाटा प्ले के नाम से जानी जाएगी‌।

टाटा स्काई की ओर से अभी आपके लिए 550 से अधिक टीवी चैनल प्रदान किये जा रहे है जिसमें 100 के करीब एचडी चैनल्स है और कुछ इनके सर्विस चैनल्स है। वहीं टाटा स्काई अपने ग्राहकों को घर बैठे सीधा भगवान के लाइव दर्शन करवाने के लिए Tata Sky Darshan सर्विस को भी नि:शुल्क चला रहा है। जिसमें आप सिद्धिविनायक मंदिर, शिर्डी साईं बाबा, सोमनाथ मन्दिर, मां वैष्णो देवी मंदिर, पटना साहिब गुरुद्वारा इत्यादि लाइव दर्शन शामिल है।

हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई Tata Sky going to Rebrand as Tata Play की जानकारी बेहद पसंद आई होगी। कृपया करके अपना सपोर्ट दे और हमारी वेबसाइट को फॉलो करें।

धन्यवाद।

2 thoughts on “Tata Sky going to Rebrand as Tata Play

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page