Tata Sky Launches online streaming Channels
डायरेक्ट टू होम डीटीएच ऑपरेटर Tata Sky की ओर से Android सेट टॉप बॉक्स Tata Sky Binge Plus के ग्राहकों के लिए Tata Sky Launches online streaming Channels शुरू किए है। जिसमें आपको कुल 7 नये चैनल्स देखने को दिए जाएंगे जिसमें आपका एक 4K HDR चैनल TravelXP 4K UHD रहेगा और बाकी के 6 अन्य अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन चैनल्स Pet and Pal, Outdoor Channel, WOW Be Crazy, Sportyfy, Luxe and Life, Health and Wellness देखने को मिलेंगे।
टाटा स्काई के मुख्य सामग्री और वाणिज्यिक अधिकारी, पल्लवी पुरी ने बताया कि हमें बेहद खुशी हो रही है कि टेक्नोलॉजी में नये बदलाव के साथ-साथ टाटा स्काई भी अपने सभी ग्राहकों को एक बेहतर सर्विस देने में अपना पूरा योगदान दे रहा है। हमें उम्मीद है कि हम अपने ग्राहकों को असाधारण कंटेंट दिखाने के अनुभव के साथ खुश करना जारी रखेंगे।
आप इन सभी चैनल्स को अपने घर पर लगे WiFi Broadband इंटरनेट कनेक्शन की मदद से कनेक्ट करके देख सकते हैं। इन सभी टाटा स्काई के ऑनलाइन टीवी चैनल्स को सिर्फ टाटा स्काई के Android सेट टॉप बॉक्स Tata Sky Binge Plus पर ही देखा जा सकता है क्योंकि यह Hybird Internet Based बॉक्स है जिसपर सेटेलाइट चैनल्स के साथ-साथ ऑनलाइन चैनल्स भी दिखाए जा सकते हैं।
Travel XP 4K is Now Available on Tata Sky in India
How much online streaming channels on Tata Sky
Tata Sky Launches online streaming Channels के साथ ही आप इन्हें पूरे 1 साल के लिए अपने टाटा स्काई बिंज प्लस सेट टॉप बॉक्स में नि-शुल्क मज़ा ले सकते हैं। जिसको बताए गए निम्नलिखित चैनल्स संख्या पर देखा जा सकता है।
- 1. TravelXP 4K HDR को चैनल संख्या.2000 पर देख सकते हैं।
- 2. Pet & Pal on Channel No.2027 पर लॉन्च किया गया है।
- 3. Health & Wellness को Channel No.2028 पर देख सकते हैं।
- 4. Luxe and Life को चैनल No.2029 पर उपलब्ध है।
- 5. Sportyfy को आप चैनल नंबर.2030 पर देख सकते हैं।
- 6. Outdoor Channel on Channel No.2031 पर देखे।
- 7. Wow Be Crazy on Channel No.2032 पर देख सकते हैं।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा बताई गई ख़बर पसंद आई होगी। यदि आगे भी इस तरह की ख़बरें पाते रहना चाहते हैं तो आज ही हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉलो करें। धन्यवाद।