Videocon d2h

Sony Ten 4 is Now Available on Videocon d2h

Sony Pictures Networks का हाल ही में लॉन्च किया गया नया रीजनल स्पोर्ट्स चैनल Sony Ten 4 on Videocon d2h पर लॉन्च हो गया है। काफी वक्त से ग्राहकों द्वारा सवाल किया जा रहा था कि Sony Ten 4 चैनल वीडियोकॉन d2h पर कब से देखने को मिलेगा और आखिरकार आप सबकी मांग स्वीकार करते हुए सोनी पिक्चर्स नेटवर्क के साथ डायरेक्ट टू होम डीटीएच ऑपरेटर Videocon d2h ने Sony Ten 4 को लेकर Deal sign की और 17 जुलाई से सभी ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया गया।

Sony Pictures Networks ने पिछले महीने जून 2021 को भारत के राज्य तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के ग्राहकों के लिए Sony Ten 4 को लॉन्च किया था ताकि जो ग्राहक तमिल और तेलुगु भाषा में स्पोर्ट्स कटेंट का मज़ा लेना चाहते है वह ले सके। इससे पहले Sony Sports Network के कुल 8 चैनल्स चल रहे है जिसमें सोनी टेन 1, सोनी टेन 1 एचडी, सोनी टेन 2, सोनी टेन 2 एचडी, सोनी टेन 3, सोनी टेन 3 एचडी, सोनी सिक्स, सोनी सिक्स एचडी और हाल ही में लॉन्च किये गये Sony Ten 4 और Sony Ten 4 HD शामिल है।

Sony Pictures Networks की ओर से केवल क्षेत्रीय भाषाओं में ही नहीं बल्कि अंग्रेजी और हिंदी भाषा में भी स्पोर्ट्स चैनल्स चलाए जा रहे है जिसमें Sony Ten 1 चैनल अंग्रेजी भाषा का रहता है जबकि Sony Ten 3 को हिंदी में लॉन्च किया गया था।

Sony Ten 4 Videocon d2h channel number

Sony Ten 4 on Videocon d2h
Sony Ten 4 on Videocon d2h

Sony Ten 4 को Videocon d2h पर देखने के लिए आपको चैनल नंबर 525 को ट्यून करना होगा जहां पर आप तमिल और तेलुगु भाषा में क्रिकेट एवं सभी प्रकार के स्पोर्ट्स कार्यक्रमों का लुत्फ उठा सकेंगे। हम आपको बता दें कि फिलहाल सोनी टेन 4 चैनल को वीडियोकॉन d2h में आप Promotional offer के चलते 15 दिनो के लिए बिल्कुल मुफ्त में देख सकते हैं और जैसे ही 16वां दिन शुरू होगा तो आपको इसके लिए हर महीने 17 रूपए प्रति महीना चुकाने पड़ेंगे। अगर आप सोनी टेन 4 को अपने पैकेज में फ्री देखना चाहते है तो आप वीडियोकॉन D2H की Official वेबसाइट से या फिर इनके Android App से नि-शुल्क में Add कर सकते है।

Sony Ten 4 is now available on Videocon d2h
Sony Ten 4 is now available on Videocon d2h

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह खबर पसंद आई होगी। यदि आगे भी इसी तरह की खबरें सबसे पहले पाना चाहते हैं तो आज ही हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉलो करें।

धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page