Tata Sky

What is Tata Sky Customer Care Number

आज हम बात करने वाले हैं डायरेक्ट टू होम डीटीएच ऑपरेटर टाटा स्काई के बारे में और जानेंगे कि आखिर टाटा स्काई से हम कैसे संपर्क कर सकते हैं यानी कि साफ-साफ शब्दों में कहा जाए तो Tata Sky Customer Care Number क्या है। टाटा स्काई की टीम से बात करने के पीछे कहीं वजह हो सकती है जैसे कि किसी तरह से पैकेज में बदलाव करवाना, कोई Ala Carte चैनल Subscribe करना और अगर आप अपना घर बदलने जा रहे हैं तो Tata Sky को एक बार फिर से नए घर में Install करवाना होता है तो उसके लिए भी हमें Tata Sky से बात करनी पड़ती है ताकि Request देकर अपने नए घर में टाटा स्काई को लगवा सके।

How I contact Tata Sky Customer Care ?

Tata Sky की टीम से बात करना बहुत आसान है क्योंकि केवल Tata Sky Customer Care Number से ही नहीं बल्कि Tata Sky Online Chat करके भी अपनी समस्याओं का समाधान पूछ सकते हैं। टाटा स्काई ऑनलाइन चैट टीम से बात करने के लिए आपको इनकी ऑफिशल वेबसाइट Tata Sky पर लॉग-इन करना होगा और उसके बाद वहां पर आपको चैट नाउ का ऑप्शन नजर आएगा उस पर क्लिक करना होगा और आप बिना कोई कॉल किए उन्हे अपनी समस्या के बारे में बता सकेंगे और उसका निवारण कर सकेंगे।

Tata Sky online chat support
TataSky online chat

ऑनलाइन बातचीत करने के लिए आपके टाटा स्काई के अकाउंट में आपका रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज होना चाहिए यदि Registered Mobile Number नहीं हो तो सबसे पहले आपको Tata Sky Customer Care Number पर कॉल करके अपना नंबर दर्ज करवाना होगा और उसके 24 से 48 घंटों के बाद आपका नंबर टाटा स्काई के अकाउंट में दर्ज हो जाएगा और आप टाटा स्काई टीम के साथ ऑनलाइन चैट कर सकेंगे।

Tata Sky Customer Care Number क्या है?

टाटा स्काई की ओर से अपने ग्राहकों का ख्याल रखते हुए कुल तीन नंबरों को जारी किया गया है जिसके प्रयोग से कोई भी व्यक्ति टाटा स्काई की टीम से मदद ले सकेगा। इसमें उन लोगों का भी ख्याल रखा गया है जो किसी न किसी वजह से अपने टेलीकॉम का चार्ज नहीं दे सकते हैं जिसके लिए टाटा स्काई ने एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया है। सबसे पहले बात करेंगे Tata Sky Toll Free Customer Care Number 1800 208 6633 और इसके अलावा दो अन्य नंबर मौजूद है जिस पर आप टाटा स्काई की टीम से बात कर सकते हैं।

How to watch Tata Sky Binge Plus without Recharge

Tata Sky Customer Care Number
Tata Sky Customer Care Number

यदि कभी टाटा स्काई का टोल फ्री नंबर बिजी आए तो आप बताए गए इन दोनों नंबरों पर कॉल करके भी टीम से सहायता ले सकते हैं। Tata Sky Customer care number: 1860 120 6633 और दूसरा नंबर 1860 500 6633 यह दोनों के नंबर नि-शुल्क नहीं है और आप जिस भी टेलीकॉम नेटवर्क से बात करेंगे उसके चार्जेस लागू होंगे, बाकी यह आपके टेलीकॉम नेटवर्क और उसके प्लान पर निर्भर करता है।

Tata Sky Whatsapp Number

Tata Sky Whats App Number
Tata Sky WhatsApp Number

यह तो बात सभी जानते ही हैं कि केवल भारत में ही नहीं बल्कि सभी देशों में WhatsApp का सबसे अधिक इस्तेमाल होता है। कोई छोटी सी छोटी बात भी हो तो वह आजकल व्हाट्सएप के माध्यम से की जाती है जबकि SMS या फिर मैसेज कह लीजिए इसका प्रचलन लगभग खत्म होता जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए टाटा स्काई की टीम ने अपना व्हाट्सएप अकाउंट भी शुरू कर लिया है। अब टाटा स्काई की टीम से बात करने के लिए कॉल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि अपने पैकेज से जुड़ी हर जानकारी को व्हाट्सएप करके बता सकेंगे।

Tata Sky WhatsApp
Tata Sky Whatsapp

टाटा स्काई व्हाट्सएप पर बात करने के लिए आपको उनका व्हाट्सएप नंबर अपने मोबाइल में सेव करना होगा जिसके बाद आप उनसे व्हाट्सएप पर अपनी समस्या का समाधान ले सकेंगे। Tata Sky Whatsapp Number 1800 208 6633 यह उनका व्हाट्सएप नंबर और बात करने के लिए टोल फ्री नंबर है।

हम आपसे उम्मीद करते है कि हमारी द्वारा बताई गई ख़बर आपको पसंद आई होगी और आप समझ गए होंगे कि टाटा स्काई कस्टमर केयर से कैसे संपर्क कर सकते हैं। कृपया करके हमें Subscriber/Follow जरूर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page