Zing Super FTA Box Vs DD Free Dish
आज हम आपके बीच चर्चा करेंगे डायरेक्ट टू होम डीटीएच कंपनी डिश टीवी की ओर से डीडी फ्री डिश के ग्राहकों को लुभाने के लिए नये लॉन्च किए गए Zing Super FTA Box Vs DD Free Dish के बीच में कि आखिर इन दोनो में से कौनसा सेट टॉप बॉक्स आपके लिए अच्छा है।
डिश टीवी ने कुछ महीने पहले ही जिंग सुपर FTA सेट टॉप बॉक्स को मार्केट में लॉन्च किया जिसमें आप शुरू के पूरे 2 साल डीडी फ्री डिश के चैनल्स समेत 290 से भी ज्यादा चैनल्स बिल्कुल मुफ्त में देख सकते हैं जबकि वहीं दो साल पूरे होने के बाद केवल आपको 499 रूपए में प्रतिवर्ष चुकाना होगा।
अब हम आपके बीच जिंग सुपर FTA बॉक्स और डीडी फ्री डिश के तमाम सेट टॉप बॉक्स में तुलना करेंगे कि इन दोनो में सबसे अधिक फायदेमंद कौनसा रहेगा ? वैसे देखा जाए तो अपनी-अपनी जगह दोनो ही सही है लेकिन सभी की अपनी पसंद होती है।
Zing Super FTA Box Channel List
अगर हम चैनल्स की संख्या में तुलना करें तो जिंग सुपर FTA सेट टॉप बॉक्स में ही आपको सबसे अधिक चैनल्स देखने का मौका मिलता है। Zing Super FTA Box Channel List देखने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Zing Super FTA Box Channel List 2021 | Zing Super FTA Box
DD Free Dish Channel List
अब आप यही सोच रहे होंगे कि अगर जिंग सुपर FTA सेट टॉप बॉक्स में सबसे ज्यादा चैनल्स देखने को मिलते है तो फिर डीडी फ्री डिश में कौन-कौनसे चैनल्स मिल जाएंगे। इसकी पूरी जानकारी पाने के लिए हम आपके लिए लेकर आए हैं DD Free Dish Channel List जिसको देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
DD Free Dish Channel List 2021
How to Subscribe Paid Channels in Zing Super FTA Box
जिंग सुपर FTA सेट टॉप बॉक्स की सबसे खास बात यही रहती है कि आप Subscribe Paid Channels in Zing Super FTA Box जिससे आपका मनोरंजन दो गुना अधिक हो जाता है। जिंग सुपर FTA बॉक्स को पहली बार लगवाने पर 2 साल के लिए नि शुल्क चैनल्स दिए जाएंगे और साथ ही में आप अपने पसंदीदा कोई भी पेड चैनल अलग से लगवा सकते है।
उदाहरण स्वरुप मान लीजिए कि आप स्टार प्लस चैनल को अलग से सब्सक्राइब करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कितनी कीमत चुकानी होगी।
Star Plus की कीमत 19 रूपए और ऊपर से 18% जीएसटी दर मिलाकर 22.42 रूपए और आखिर में 5 रूपए से अधिक कीमत वाले चैनल पर 10 रूपए प्रति चैनल नेटवर्क केपेसिटी फीस (NCF) जिसे मिलाकर करीब 32.42 रूपए देने होंगे।
How to watch Paid Channels on DD Free Dish?
आप सभी के मन में यह सवाल कभी न कभी जरूर आया होगा कि How to watch Paid Channels on DD Free Dish? तो देखिए हम आपको बता दें कि डीडी फ्री डिश में किसी भी पेड चैनल को देखा नहीं जा सकता है। इसमें पेड चैनल को सब्सक्राइब करने का मौका नहीं मिलता है। यह एक फ्री टू एयर डीटीएच सर्विस है जिसमें ई ऑक्शन के माध्यम से लॉन्च हुए चैनल्स ही देख सकते है।
DD Free Dish New Channels Process?
जैसा की आप सभी जानते है कि डीडी फ्री डिश हमेशा से नये चैनल्स केवल ई ऑक्शन के माध्यम से लॉन्च करता है। इस ई ऑक्शन के दौरान सभी इच्छुक चैनल्स को सबसे अधिक रकम की बोली लगाकर स्लॉट जीतने का मौका मिलता है। जो चैनल स्लॉट की अच्छी कीमत लगा देता है वह डीडी फ्री डिश में लॉन्च कर दिया जाता है। इससे यह बात साफ है कि जब तक प्रसार भारती द्वारा ई ऑक्शन शुरू नहीं की जाती तब तक कोई भी नया चैनल लॉन्च नहीं किया जा सकता।
Dish TV New Channels Launching process for Zing FTA Box
वहीं अब डिश टीवी के बारे में बात की जाए तो इसमें आपको हर महीने कोई न कोई नया चैनल लॉन्च होते हुए दिखाई देगा जिससे आपका मनोरंजन में दो से तीन गुना इजाफा हो जाता है। डिश टीवी द्वारा नये चैनल जोड़ने से डीडी फ्री डिश के ग्राहकों को जिंग सुपर FTA सेट टॉप बॉक्स में डीडी फ्री डिश के चैनल्स के अलावा डिश टीवी द्वारा दिए जा रहे बहुत से चैनल्स को भी देखने का मौका मिलता है।
How Much channels available on DD Free Dish?
आप सोच रहे होंगे कि How Much channels available on DD Free Dish? तो देखिए इस डीटीएच सर्विस में सभी चैनल्स स्लॉट्स पर निर्भर करते है। फिलहाल की बात करें तो 186 चैनल्स देखने को मिल जाते है और इसके अलावा कोई भी दूसरा चैनल नहीं देख सकते। यदि आने वाले समय में प्रसार भारती डीडी फ्री डिश के लिए स्लॉट्स बढ़ाता है तो जरूर चैनल्स की गिनती में इजाफा हो सकता है।
How many channels available on Zing Super FTA Box?
जहां आपने जाना कि डीडी फ्री डिश में कितने चैनल्स देखने को मिल जाते है तो दूसरी ओर आपके लिए यह जानना भी जरूरी है कि How many channels available on Zing Super FTA Box? हम आपको बता दें कि जिंग सुपर FTA बॉक्स में डीडी फ्री डिश द्वारा दिए जा रहे 186 चैनल्स तो मिलेंगे ही बल्कि साथ में 150 से अधिक चैनल्स डिश के भी दिए जा रहे है। इससे सभी चैनल्स को मिलाकर कुल 290 से भी ज्यादा चैनल्स देखने को मिल जाते है।
DD Free Dish Vs Zing Box Set Top Box?
अब थोड़ा इन दोनो कंपनी के द्वारा दिए जा रहे सेट टॉप बॉक्स के बारे में भी बात कर लेते है। जहां प्रसार भारती द्वारा icas सेट टॉप बॉक्स एक समान्य MPEG-4 टेक्नोलॉजी में दिए जा रहे हैं तो दूसरी ओर डिश टीवी द्वारा जिंग सुपर FTA बॉक्स को भी MPEG-4 में दिया जा रहा है। परंतु अगर आप डीडी फ्री डिश का लोकल सेट टॉप बॉक्स खरीदते हैं तो वह आपको MPEG-4/HD में प्राप्त हो जाता है जिससे आप समान्य चैनल्स के साथ डीडी फ्री डिश की ओर से दिए जा रहे एचडी चैनल्स भी देख सकते हैं।
अगर आप इन दोनो में से किसी एक सेट टॉप बॉक्स को खरीदना चाहते हैं तो आप बहुत ही सस्ते दामों पर हमारे नये ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं।
डीडी फ्री डिश का MPEG-4/HD सेट टॉप बॉक्स खरीदने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
Features:
- 4 हजार चैनल्स को स्टोर करने की क्षमता
- 2 हजार ट्रांसपोडर को स्टोर करने की क्षमता
- फुल एचडी सेट टॉप बॉक्स
- यू ट्यूब भी देख सकते हैं।
- WiFi उपलब्ध
- MPEG-4 सेट टॉप बॉक्स
- डीडी फ्री डिश, C Band और Ku Band के लिए बेहतरीन सेट टॉप बॉक्स
अगर आप जिंग सुपर FTA सेट टॉप बॉक्स खरीदना चाहते हैं तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
Features:
- 500 से अधिक चैनल्स उपलब्ध
- MPEG-4 सेट टॉप बॉक्स
- किसी भी पेड चैनल को सब्सक्राइब करके देखने की सुविधा
- 290 से अधिक चैनल्स पूरे 2 साल के लिए मुफ़्त
- बेहतरीन पिक्चर और साउंड क्वालिटी
- 1 साल की वारंटी
यदि हमारे द्वारा दी गई Zing Super FTA Box Vs DD Free Dish की जानकारी पसंद आई हो तो कृपया करके हमारी वेबसाइट को फॉलो करें और इस पोस्ट को आगे शेयर जरूर करें।
धन्यवाद।
Pingback: Dish TV Budget Delight Pack channel list - Journalism Guide