Hathway Cable TV Launches 6 New Channels
महाराष्ट्र का जाना-माना केबल टीवी नेटवर्क Hathway Cable TV Launches 6 New Channels जिसमें आपके चार चैनल्स प्राईवेट ब्रॉडकास्टर्स के है जबकि बाकी के दो उनके खुद के लोकल टीवी चैनल्स है। आपको बता दें कि जो लोग महाराष्ट्र के रहने वाले हैं वह जानते होंगे कि आपका Hathway Cable TV कई सालो से आपके लिए बेहतर टीवी चैनल्स सर्विस देने का काम करता आ रहा है। हैथवै केबल टीवी को साल 2006 में लॉन्च किया गया था जब उस वक्त ज्यादातर लोग Analogue केबल टीवी के साथ गुजारा किया करते थे।
धीरे-धीरे वक्त बदलता गया और हैथवै केबल टीवी के साथ लोगों ने भी अपने मनोरंजन के माध्यम को बदलना शुरू किया। भारत सरकार द्वारा की गई Digitalization के बाद लोगों ने केवल महाराष्ट्र में ही नहीं बल्कि देश के सभी राज्य के लोगों ने Analogue Cable को छोड़कर Digital Cable की ओर अपने कदम बढ़ाने शुरू किए।
Hathway Cable TV की कामयाबी देख रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी से भी रहा नहीं गया और उन्होंने भी साल 2018 में Hathway Cable में अपने Reliance Jio की 55 प्रतिशत शेयर के साथ हिस्सेदारी कर ली और बाद में हैथवै केबल को साल 2020 तक रिलायंस ने पूरा खरीद लिया जिसे आगे चलकर इसके शेयर्स को किसी दूसरी कंपनियों को भी बेेचा जा सकता है।
How Much Channels available on Hathway Cable TV?
आप सभी को बता दें कि Hathway Cable TV में आपको 400 से ज्यादा टीवी चैनल्स देखने को मिल जाते है जिसमें कुछ लोकल चैनल्स भी शामिल है। Hathway Cable TV की शुरुआत सबसे पहले महाराष्ट्र से हुई थी जिसके बाद धीरे-धीरे इन्होंने अपनी सर्विस को बाकी राज्यों में भी पहुंचाने की कोशिश की और आज हैथवै केबल को दिल्ली, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और राजस्थान में लगवाया जा सकता है।
DD Free Dish channel list 2021
Hathway Cable added New Channels
चलिए हम आपको बता देते है कि आपके Hathway Cable में कौन-कौन से नये चैनल्स लॉन्च किए गए हैं। 6 नये चैनल्स में आपका एक हिन्दी फिल्मों का चैनल रहेगा, एक पंजाबी चैनल है, एक हिन्दी न्यूज़ चैनल है तो वहीं एक म्यूजिक चैनल रहेगा जबकि बाकी के दो चैनल्स लोकल भाषा में देखने को मिलेंगे। नये चैनल्स के नाम कुछ इस प्रकार से है।
- Colors Cineplex Bollywood अभी हाल ही में Viacom 18 की ओर से 24 घंटे का Pure Bollywood फिल्म चैनल लॉन्च किया गया था जिसे अब आप चैनल नंबर 809 पर देख सकते है।
- TV9 Bharatvarsh आपका TV9 Group का नया हिंदी न्यूज़ चैनल है जिसे आप अपने Hathway Cable पर भी देख सकते हैं। इसका चैनल संख्या 709 रहेगी।
- अगला नया चैनल IN10 Media हिन्दी म्यूजिक चैनल Show Box रहेगा जिसे आप चैनल नंबर 852 पर देख सकते हैं।
- पंजाबी म्यूजिक के शौकीन ग्राहकों के लिए MH One चैनल को लॉन्च किया गया है जो आपको चैनल संख्या 1763 पर देख सकते हैं।
- इसके बाद आखिर में आपके लिए दो लोकल चैनल्स शुरू किये गये है जिसे आप कन्नड़ा भाषा में देख सकते हैं। एक चैनल का नाम Namma Bangalore है जो कि चैनल नंबर 164 पर उपलब्थ है जबकि दूसरे चैनल का नाम Hamsa TV रखा गया है जो चैनल No.165 पर देखने को मिल जाएगा।
यह सभी नये चैनल्स सिर्फ आपके Hathway Cable Karnataka के लिए लॉन्च किए गए हैं। यदि आप भी कर्नाटक के रहने वाले हैं और आप अपने शहर बैंगलोर में Hathway Cable Bangalore इस्तेमाल करते है तो यह सभी चैनल आपको देखने को मिल जाएंगे जबकि बाकी राज्यों में उपलब्ध Hathway केबल टीवी पर यह चैनल्स प्राप्त नहीं होंगे।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा बताई गई ख़बर पसंद आई होगी। कृपया करके हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉलो जरूर करें।
धन्यवाद।
Pingback: Tribe TV added on Siti Cable - Journalism Guide