Airtel Digital TV

Airtel UDP Pack | Airtel UDP Channel List 2021

आज हम बात करने वाले हैं डायरेक्ट टू होम डीटीएच सर्विस प्रोवाइडर Airtel Digital TV के बारे में और जानेंगे कि इनका सबसे सस्ता 12 महीने वाला Long Duration पैक जिसका नाम Unlimited Dhamaaka Pack रखा गया है। जिसको छोटे नाम के साथ Airtel UDP Pack कहा जाता है। इसकी क्या कीमत है और इसमें कितने चैनल्स हमें देखने को मिल जाते हैं उसकी पूरी जानकारी हम आपको इस ख़बर में देंगे। इस Airtel UDP Pack की एक खास बात यह भी है कि यह पूरे 1 साल का पैकेज बहुत ही कम दामों पर मिल जाता है और चैनल सबसे ज्यादा देखने को दिए जाते हैं।

Airtel Digital TV के Airtel UDP पैक की कीमत ₹1,343/- रूपए रखी है और इसे पैकेज को एयरटेल डिजिटल टीवी का कोई भी ग्राहक ले सकता है। इस पैकेज की वैधता पूरे 1 साल यानि 12 महीनो के लिए दी जाती है जिसमें आपको 200 फ्री टू एयर चैनल्स और 71 के आसपास Paid चैनल्स दिए जाते है।

What is Airtel UDP Pack?

हर कोई ग्राहक टीवी चैनल्स देखने के लिए अधिकतर हर महीने का रिचार्ज करवाता है जिससे ग्राहक को टीवी देखना कहीं ना कहीं बहुत ही महंगा पड़ जाता है। हर 6 महीने बाद कंपनी कोई ना कोई पैकेज की कीमतों में बढ़ोतरी करती जाती है जिससे महीने भर का रिचार्ज भी पूरे 30 दिन नहीं चलता। ऐसे में Airtel Digital TV ने अपने सभी ग्राहकों के लिए Airtel UDP Pack शुरू किया है जिसकी कीमत इस तरीके से रखी गई है कि ग्राहक को बिल्कुल भी महंगा महसूस न हो। पूरे 1 साल की वैधता के साथ आपके लिए ज्यादातर देखे जाने वाले चैनल्स को चुनकर एक पैकेज बनाया गया है जिसमें हिंदी धारावाहिक के मुख्य चैनल्स, हिंदी फिल्मों के मुख्य चैनल्स, कुछ म्यूजिक चैनल्स, कुछ क्षेत्रीय भाषा के चैनल्स और कुछ न्यूज़ चैनल्स शामिल है।

Airtel UDP Pack Channel List

Airtel UDP Pack channel list
Airtel UDP Pack channel list

आखिर आपको इस Airtel UDP Pack में कितने चैनल्स देखने को मिल जाते हैं उसकी लिस्ट कुछ इस प्रकार से रहेगी। इस पैकेज में कुल 271 चैनल्स दिए जाते हैं।

How to watch Tata Sky Binge Plus without Recharge

HINDI GENERAL ENTERTAINMENT:

1.Star Plus

2.Star Bharat

3.EPIC

4.&TV

5.Big Magic

6.Star Utsav

7.Colors Rishtey

8.Sony Pal

9.Zee Anmol

HINDI MOVIES:

1.Zee Action

2.Colors Cineplex

3.Sony Wah

4.Star Utsav Movies

KIDS:

1.Cartoon Network

2.POGO

MUSIC:

1.MTV Beats

2.Zing

SPORTS:

1.Star Sports 1 Hindi

2.Star Sports First

NEWS:

1.Aaj Tak

2.NDTV India

3.News18 India

4.Aaj Tak Tez

5.Zee Hindustan

6.Zee Business

7.Zee News

RAJASTHAN:

1.Zee Rajasthan News

2.News18 Rajasthan

MP/CG:

1.News18 MP/CG

2.Zee MP/CG

UP/UK:

1.News 18 UP/UK

2.Zee UP/UK

PUNJABI/HARYANA/HIMACHAL:

13.News18 Punjab/Haryana/Himachal

14.Zee Punjabi

BHOJPURI:

1.Zee Bihar/Jharkhand

2.Zee Ganga

URDU:

1.Zee Salaam

इन सभी बताए गये चैनल्स के अलावा 200 फ्री टू एयर चैनल्स दिए जाते है और 26 से ज्यादा दूरदर्शन के चैनल्स देखने को मिल जाएंगे। जो कि कुल मिलाकर 271 से अधिक चैनल्स पूरे 1 साल के लिए आपको दिए जाते हैं।

इस पैकेज को एयरटेल डिजिटल टीवी का कोई भी ग्राहक ले सकता है और यदि आपके पास मल्टी टीवी कनेक्शन लगा हुआ है तो भी आपको ₹1,343/- पूरे 1 साल के लिए चुकाने होंगे। मल्टी टीवी कनेक्शन ग्राहकों के लिए यहां पर कोई भी डिस्काउंट नहीं दिया गया है। परंतु दक्षिण भारत के लोगों के लिए बात करे तो यह पैकेज उनके लिए कुछ खास नहीं रहने वाला क्योंकि इसमें कोई भी Paid क्षेत्रीय भाषा चैनल नहीं मिलता है।

Airtel UDP Pack

Pay extra for Ala carte channels in airtel?

वहीं अगर आप इस पैकेज में दिए गए चैनल्स के अलावा कोई दूसरा चैनल अलग से लगवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अलग से रिचार्ज करवाना होगा। कोई भी Ala Carte चैनल देखने के लिए आपको उसकी कीमत अलग से चुकानी होगी। इसके लिए आप कम से कम 100 रूपए से रिचार्ज करवा सकते है।

इस Airtel UDP Pack को अपने एयरटेल डिजिटल टीवी के अकाउंट में लगवाने के लिए इनके कस्टमर केयर टीम से संपर्क करना होगा। संपर्क करने के लिए दिए गए नंबर पर आप कॉल कर सकते हैं।

  • अगर आपके पास एयरटेल का मोबाइल नंबर  है तो आपको 12150 पर Call करनी होगी।
  • आप कोई भी दूसरे मोबाइल नंबर से इस 1800 103 6065 पर बात कर सकते है। यह नि-शुल्क रहता है जिससे आपका कोई मोबाइल बैलेंस नहीं कटेगा‌।

हम उम्मीद करते हैं कि यह खबर आपको पसंद आई होगी और आप समझ गए होंगे कि Airtel UDP Pack का Price क्या है, कौन-कौनसे चैनल्स देखने को मिल जाते है और इस पैकेज को कैसे लगवाना है‌। कृपया करके हमें सब्सक्राइब और फॉलो जरूर करें ताकि आगे भी हमारी ख़बर आपको सबसे पहले मिले।

धन्यवाद।

One thought on “Airtel UDP Pack | Airtel UDP Channel List 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page