TV Channel Updates

ARY Network Launched ARY Digital HD channel

पाकिस्तान का जाना-माना टीवी नेटवर्क “अब्दुल रज्जाक याकूब” ARY Digital Network की ओर से पहला एचडी धारावाहिक चैनल ARY Digital HD को लॉन्च कर दिया है। अब लोग अपने मनपसंद धारावाहिक को 5 गुना अधिक साफ पिक्चर क्वालिटी में देख सकेंगे।

ARY डिजिटल नेटवर्क के पहले से ही 7 चैनल्स चल रहे है जिनमें उर्दू धारावाहिक चैनल ARY Digital, ARY Zindagi है बाकि म्यूजिक चैनल में ARY Muzik, अंग्रेजी फिल्मों में HBO, इस्लामिक चैनल में ARY QTV,   और बच्चों के लिए Nickelodeon चैनल शामिल है।

Who is the owner of ARY Channel?

ARY Digital Network
ARY Digital Network

अगर आपको मालूम नहीं है की Who is the owner of ARY Channel? तो देखिए ARY ग्रुप ऑफ कंपनी दुबई स्थित एक होल्डिंग कंपनी है जिसकी स्थापना एक पाकिस्तानी व्यवसायी अब्दुल रज्जाक याकूब (एआरवाई) ने की हैं और इनकी ओर से पूरा प्रयास किया जा रहा है कि लोगों को मनोरंजन में किसी भी तरह की कमी महसूस ना हो।

Is ARY Digital available in India?

जिस तरह से ARY डिजिटल नेटवर्क पाकिस्तान के लोगों को बेहतरीन ड्रामा दिखाकर प्यार बटौर रहा है तो क्या यह मौका भारत के लोगों को भी मिलेगा? अगर आपका सवाल भी यही है की Is ARY Digital available in India? तो हम आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच आपसी सबंध ठीक न होने के चलते फिलहाल ARY का कोई भी चैनल भारत में उपलब्ध नहीं है। लेकिन जो व्यक्ति अपने घर पर सी बैंड सेटेलाइट का प्रयोग करता है तो वह Asia Sat 7 @105.5 डिग्री ईस्ट में ARY डिजिटल नेटवर्क एशिया के तमाम चैनल्स निःशुल्क देख सकता है।

Star India to Launch Oriya GEC Star Kirano and Star Kirano HD

How to watch ARY Digital Asia HD?

ARY Digital HD Channel
ARY Digital HD Channel

अब आप यही सोच रहे होंगे कि How to watch ARY Digital Asia HD? तो आपके लिए ARY Digital HD को सी बैंड सेटेलाइट Asia Sat 7 @105.5 डिग्री ईस्ट पर शुरू कर दिया है जिसे कोई भी एचडी फ्री टू एयर सेट टॉप बॉक्स में देखा जा सकता है। ARY Digital HD एक फ्री टू एयर एचडी चैनल है जिसके लिए आपको कोई भी कीमत चुकाने की जरूरत नहीं पड़ती। नीचे दी गई चैनल की फ्रीक्वेंसी कुछ इस प्रकार से है:

  • Satellite: Asia Sat 7 @105.5 east.
  • Frequency: 4060
  • Polarity: Vertical (V)
  • Symbol Rate: 26666
  • Modulation: DVBS (MPEG-4) HD

ARY डिजिटल नेटवर्क के तमाम चैनल्स को पाकिस्तान, कैनेडा, नॉर्थ अमेरिका, यूरोप, यूनाईटेड किंगडम, नेपाल, अफ़ग़ानिस्तान के अलावा भारत में सी बैंड सेटेलाइट का प्रयोग करके देखा जा सकता है।

हम उम्मीद करते हैं की हमारे द्वारा बताई गई ARY Digital HD को लेकर ख़बर आपको पसंद आई होगी यदि आगे भी इसी तरह की खबरें पाना चाहते हैं तो आज ही हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉलो करें।

धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page