TV Channel Updates

Big Ganga going to take new avatar as Zee Ganga

Zee Entertainment Enterprises Pvt. Ltd. की ओर से साल 2016 में शुरू किए गए भोजपुरी धारावाहिक चैनल Big Ganga को एक नया रंग रूप देने का मन बना लिया है। जैसे कि हमें अपने सुत्रों के हवाले से ख़बर मिली है तो उसके मुताबिक Big Ganga चैनल को Zee Ganga में एक नया रूप दिया जाएगा। Big Ganga की बात करें तो इसको सबसे पहले Reliance Big Broadcasting Pvt. Ltd. ने Big Magic Bihar-Jharkhand के नाम से 14 जनवरी 2013 को शुरू किया गया था जिसको बाद में साल 2014 में नया नाम देकर Big Magic Ganga में बदल दिया गया।

When Zee Entertainment acquired the Big Ganga channel?

रिलायंस बिग ब्रॉडकास्टिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को घाटा होने के चलते टीवी चैनल्स और अपनी डीटीएच सर्विस रिलायंस डिजिटल टीवी बंद करने की नौबत आ गई थी जिसके बाद ज़ी एंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड ने रिलायंस से उनके दो चैनल्स Big Magic और Big Magic Ganga को नवंबर 2016 में खरीद लिया। जिसमें Big Magic को हिंदी धारावाहिक के रूप में चलाया जा रहा है जबकि Big Magic Ganga को भोजपुरी धारावाहिक चैनल के रूप में ही बरकरार रखा गया।

Big Ganga is Now Zee Ganga
Big Ganga is Now Zee Ganga

ज़ी एंटरटेनमेंट के साथ जुड़ने के बाद Big Magic Ganga को काफी बड़ी कामयाबी मिली और करोड़ों की संख्या में बिहार और झारखंड की जनता को अपने साथ जोड़ा। जिसके बाद ज़ी एंटरटेनमेंट ने Big Magic Ganga को नया नाम देकर साल 2016 में Big Ganga कर दिया और आज तक हमें Big Ganga के नाम से ही देखने को मिल रहा है।

Big Ganga Serial List

साल 2016 में ज़ी एंटरटेनमेंट में जुड़ने के साथ इनके सीरियल की लिस्ट में भी काफी बड़ा बदलाव देखने को मिला जिसमें Zee TV और &TV चैनल के मशहूर सीरियलस को भोजपुरी में Dubbed किया गया और उन्हे अब Big Ganga पर भोजपुरी भाषा में चलाया जा रहा है। कुछ धारावाहिक के नाम कुछ इस प्रकार से है:

  • Julla Jhulegi Maiya
  • Agle Janam Mohe Bitiya Hi Kijo
  • Bhakti Sagar
  • Bhojpuriya Beats
  • Jeet Gayi Toh Piya Morey
  • Chef Vs Fridge
  • Ganga
  • Ram Charan Sukh
  • Sankat Mochan Jai Hanuman
  • Daayan

अगर आप भी बिहार और झारखंड के रहने वाले हैं और इनमें से कोई भी सीरियल को आप Big Ganga पर देखते आ रहे हैं तो नीचे हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर बता सकते हैं।

Zee Ganga Channel Logo
Zee Ganga Channel Logo

When Big Ganga Rebranding to Zee Ganga

अब आप यही सोच रहे होंगे कि आखिर Big Ganga चैनल कब एक नए रंग रूप के साथ Zee Ganga में लॉन्च किया जाएगा। हम आपको बता दें की ज़ी एंटरटेनमेंट इसी साल 2021 के अगस्त में बिग गंगा चैनल को Zee Ganga में तब्दिल करेगा जिसके साथ आपके लिए कुछ और नये भोजपुरी में डबिंग कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे।

Zee Ganga Channel Launch
Zee Ganga Channel Launch

Zee Ganga Channel के लॉन्च के बारे में ज़ी एंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड ने अपने डिजिटल over-the-top ओटीटी प्लेटफार्म Zee5 के ऑफिशियल फेसबुक पेज के माध्यम से लोंगो को इसके बारे में सुचित किया। Zee5 ने अभी हाल ही में July #DekhteRehJaogey campaign को शुरू किया और उसके जरिए अपने सभी फॉलोअर्स को बताया की जुलाई 2021 में आपके लिए काफी बड़े बदलाव किए जाने वाले हैं जिसमें से कुछ नई ऑनलाइन सीरीज शुरू की जाएंगी तो कुछ नई फिल्में रिलीज की जाएगी और साथ ही साथ कुछ खास इवेंट के बारे में भी बताया जिसमें से एक Zee Ganga चैनल के लॉन्च होने के बारे में जानकारी दी गई।

Zee5 announced about Zee Ganga
Zee5 announced about Zee Ganga

अभी तक कोई तारीख सामने नहीं आई है कि आखिर कौन सी तारीख को Big Ganga चैनल को Zee Ganga में बदला जाएगा‌ लेकिन कहां जा रहा है की जुलाई के आखिरी हफ्ते तक यह बदलाव देखने को मिल सकता है।

हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा गई यह खबर आपको पसंद आई होगी और अगर आप आगे भी इसी तरह से जानते रहना चाहते है तो हमें Subscribe/Follow जरूर करें।

2 thoughts on “Big Ganga going to take new avatar as Zee Ganga

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page