DD Free Dish

DD Free Dish 57 e-Auction for MPEG 4 Slots

आज हम आपको बताएंगे कि प्रसार भारती ने डीडी फ्री डिश के एमपीईजी-4 (MPEG-4) स्लॉट के आवंटन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस चौथी वार्षिक नीलामी प्रक्रिया 57वीं ई-ऑक्शन के माध्यम से नये चैनल्स को मौका दिया जाएगा। DD Free Dish 57 e-Auction में जो चैनल अच्छी बोली लगाएगा उसे 1 अप्रैल 2022 से लेकर 31 मार्च 2023 तक की अवधि के लिए डीडी फ्री डिश डीटीएच प्लेटफॉर्म पर लॉन्च कर दिया जाएगा।

यह 57 ई नीलामी को 10 फरवरी 2022 को अस्थायी रूप से आयोजित किया जाएगा। यह ई-नीलामी के आवंटन के लिए नीति दिशा-निर्देशों के अनुसार आयोजित की जाएगी। डीडी फ्री डिश स्लॉट, 15.01.2019 को अधिसूचित और संशोधन के अनुसार संशोधित 30.03.2019, 01.11.2020 और 22.02.2021 को अधिसूचित किया गया जो वेबसाइट पर उपलब्ध हैं, http://prasarbharati.gov.in

Which Channels Participate on DD Free Dish 57 e Auction?

DD Free Dish 57 e-Auction
DD Free Dish 57 e-Auction

अगर आपको मन में भी यही सवाल चल रहे है कि Which Channels Participate on DD Free Dish 57 e Auction? तो हम आपको बता दें कि हर बार की तरह इस बार भी केवल सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा लाइसेंस प्राप्त उपग्रह चैनलों को ही अनुमति दी जाएगी और स्लॉट हासिल करने के लिए जो उचित बोली लगा देगा वह चैनल डीडी फ्री डिश द्वारा लॉन्च कर दिया जाएगा। फिलहाल यह बताना सही नहीं होगा कि कौनसा चैनल लॉन्च किया जाएगा क्योंकि जब तक चैनल्स द्वारा एप्लिकेशन सब्मिट नहीं हो जाती तब तक ई नीलामी में हिस्सा लेने वाले चैनल्स के नाम सामने नहीं आएंगे।

DD Free Dish Channel List 2022

DD Free Dish e Auction Policy

डीडी फ्री डिश में नए चैनल्स को मौका मिलने से पहले प्रसार भारती द्वारा बनाई गई DD Free Dish e Auction Policy से भी गुज़रना पड़ता है जो कि कुछ इस प्रकार से है:

1.डीडी फ्री डिश पर रखे गए चैनल के नाम और लोगो को बदलने की अनुमति दी जा सकती है।

2. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से आवश्यक अनुमति के अधीन Genre में कोई परिवर्तन नहीं किया जा सकता। ई नीलामी में बोली के समय आवेदक द्वारा घोषित चैनल की शैली (भाषा) होगी।

3. एमपीईजी-4 (MPEG-4) स्लॉट की ई-नीलामी में बोली सभी प्रकार की भाषा वाले चैनल्स के लिए खुली रहेगी।

4. सभी भाषाओं के चैनल्स के लिए 50.0 लाख रूपए वार्षिक रकम देनी होगी।

5. इच्छुक ब्रॉडकास्टर https://fdslots.prasarbharati.org पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

6. आवेदन में निर्धारित सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। कृपया ध्यान दें कि यह 25,000/- गैर-वापसी योग्य प्रसंस्करण शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना अनिवार्य है।

7. आवेदन जमा करने के लिए पोर्टल। भागीदारी शुल्क रु. 10.0 लाख मात्र) का भुगतान केवल डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से किया जाना है।

8. भागीदारी शुल्क की एक प्रति डिमांड ड्राफ्ट ऑनलाइन अपलोड करना होगा।

9. ई ऑक्शन शुरू होने से पहले सभी पात्र प्रतिभागियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

10. यदि आवश्यक हो, तो प्रसार भारती अगले दिन या जैसा भी मामला हो, ई-नीलामी की तारीख बढ़ा सकता है।

11. असफल बोलीदाताओं के लिए, भागीदारी शुल्क तीन सप्ताह के भीतर वापस कर दिया जाएगा।

DD Free Dish 57 e Auction Application Submission Date?

डीडी फ्री डिश 57वी ई नीलामी के लिए प्रसार भारती ने उन सभी चैनल्स को 8 फरवरी 2022 के दोपहर 3 बजे तक का समय दिया गया है। जो चैनल MPEG-4 स्लॉट के लिए बोली लगाना चाहता है वह इस वक्त से पहले ही लगा सकता है।

हम उम्मीद करते है कि आपको DD Free Dish 57 e-Auction की जानकारी पसंद आई होगी। आप हमारी वेबसाइट को फॉलो जरूर करें और इस पोस्ट को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page