DD Free Dish

DD Free Dish 57 e Auction Result

प्रसार भारती और दूरदर्शन की फ्री टू एयर डीटीएच सर्विस डीडी फ्री डिश की ओर से हाल ही में की गई 57 ई ऑक्शन के परिणाम घोषित कर दिए हैं। आज हम आपको बताएंगे कि DD Free Dish 57 e Auction Result में कुल कितने नये चैनल्स लॉन्च हुए है। इन नये चैनल्स में कुछ चैनल्स ऐसे है जो कि अभी भी प्रसारित किए जा रहे है जबकि 2 से 3 चैनल्स नये जुड़ेंगे।

तो चलिए आज जान लेते है कि प्रसार भारती ने कुल कितने चैनल्स को मौका दिया है। प्रसार भारती के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट में डीडी फ्री डिश की 57वीं ई ऑक्शन के परिणाम घोषित कर दिए हैं जिसमें सबसे अधिक 1.17 करोड़ रुपए की कीमत का स्लॉट बिका है।

DD Free Dish 57 e Auction Channel List

DD Free Dish 57 e Auction Result

डीडी फ्री डिश की 57 ई ऑक्शन में कुल 12 नये चैनल्स ने सफलतापूर्वक स्लॉट जीत लिया है। जिनके नाम कुछ इस प्रकार से है:

  1. Samay (National Hindi News)
  2. News 24 (National Hindi News)
  3. Bflix Movies (Hindi Movies)
  4. India News UP/UK (UP/UK News)
  5. Raftaar Media (UP/UK News)
  6. Chardikla Time TV (Punjabi)
  7. Aastha Bhajan (Devotional)
  8. News 18 UP/UK (UP/UK News)
  9. Swadesh News (UP/UK News)
  10. News India 24×7 (National Hindi News)
  11. News State UP/UK (UP/UK News)
  12. Sudarshan News (National Hindi News)

इन सभी 12 नये चैनल्स में अधिकतर चैनल्स आप अभी भी अपने डीडी फ्री डिश के MPEG-4 सेट टॉप बॉक्स में देख पा रहे होंगे। यह सभी नये चैनल्स पूरे एक साल के लिए स्लॉट जीते है जिसकी समय सीमा 1 अप्रैल 2022 से लेकर 31 मार्च 2023 तक मान्य रहेगी।

Prasar Bharati Upcoming MPEG-2 Auction

DD Free Dish 58 e Auction for MPEG-2 slots

प्रसार भारती ने 57 ई ऑक्शन के परिणाम घोषित करने से पहले ही अपने MPEG-2 स्लॉट्स के लिए होने वाली 58 ई ऑक्शन का ऐलान कर दिया था जो कि 7 मार्च 2022 को सभी MPEG-2 स्लॉट्स के लिए की जाएगी। जिसके स्लॉट की कीमते MPEG-4 की तुलना में अधिक रहती है।

यह 57 ई ऑक्शन के परिणाम कैसे लगे इसकी राय हमें कमेंट करके जरूर बताएं और कृपया करके हमारी इस DD Free Dish 57 e Auction Result की पोस्ट को आगे शेयर करें और हमारी वेबसाइट को फॉलो करें।

धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page