C Band Updates

Goodnews Channels on GSAT-30 C Band

गुडन्यूज़ नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने अपने सभी चैनल्स को नये C Band सेटेलाइट पर शिफ्ट कर दिया है। जी हां, आप सही सुन रहे है, जिन्होंने अपने घर पर सी-बैंड डिश का सेट-अप किया हुआ है और जितने भी केबल टीवी ऑपरेटर है उन्हे इन चैनल्स को देखने या सिग्नल प्राप्त करने के लिए Goodnews Channels on GSAT-30 C Band पर सेट करना होगा।

हम आपको बता दें कि Goodnews कंपनी के चैनल्स पहले सी-बैंड सेटेलाइट Intelsat 20 जो कि 68.5 डिग्री ईस्ट पर मौजूद है उसमें फ्री टू एयर में उपलब्ध थे जिन्हें अब GSAT-30 जो कि 83 डिग्री ईस्ट पर मौजूद है उसमें शिफ्ट कर दिये गये है।

Goodnews Channels Downlink Frequency

Goodnews Channels on GSAT-30 C Band

गुडन्यूज़ नेटवर्क के 4 चैनल्स चल रहे है जो कि आपको अब GSAT-30 सेटेलाइट पर फ्री टू एयर में उपलब्ध है। इन चैनल्स के नाम कुछ इस प्रकार से है

  • Subhavaartha TV
  • Goodnews TV
  • Subhasandesh TV
  • Nambikkai TV

Subhavaartha TV और Nambikkai TV को आप Frequency 3954 Vertical 11572 पर देख सकते है। जबकि Goodnews TV और Subhasandesh TV को 3756 Horizontal 15000 पर सेट करके देख सकते है। इसी के साथ अगर आप देखना चाहते है कि GSAT-30 सेटेलाइट पर कितने चैनल्स फ्री टू एयर में देखने को मिल जाते है तो नीचे दिए पोस्ट पर क्लिक करें।

GSAT-30 Channel List 2022

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी यह पोस्ट Goodnews Channels on GSAT-30 C Band पसंद आई होगी। कृपया करके हमारी वेबसाइट को फॉलो करें और हमारी ऐप को डाउनलोड करना न भूलें।

धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page