How to open Airtel Xstream box hidden features
आज के वक्त में हर कोई अपने पुराने टीवी को Android टीवी बनाना चाहता है ताकि वह टीवी चैनल्स के साथ-साथ ओटीटी एप्स के कंटेंट का भी आनंद उठा सके। इसीलिए आज हम लेकर आए हैं डायरेक्ट टू होम डीटीएच ऑपरेटर Airtel Digital TV की ओर से लॉन्च किया गया नया Android सेट टॉप बॉक्स Airtel Xstream की ऐसी खबर जिससे आप Airtel Xstream box Hidden Features को भी open कर सकेंगे।
Airtel Xstream एक एंड्राइड सेट टॉप बॉक्स है जिसमें आप अपने मनपसंद टीवी चैनल्स देख सकते है और अपने मनपसंद ओटीटी एप्स जैसे कि YouTube, Zee5, Amazon Prime Video, Voot Select, Voot Kids, MX Player, Netflix, Eros Now इत्यादि भी चला सकते हैं। यहीं नहीं बल्कि इसमें आपको Google Android 9 Pie दिया गया है जिसके चलते इसमें Google Play Store से करीब 5 हज़ार से ज़्यादा एप्स डाउनलोड करके उसका कटेंट का मज़ा ले सकते हैं।
How to Open Airtel Xstream Hidden Features
तो चलिए बात करते है कि आखिर आप कैसे इस Airtel Xstream box Hidden Features का उपयोग कर सकते हैं। यह फीचर सभी लोगों के इस्तेमाल के लिए नहीं दिया गया है क्योंकि कंपनी को लगता है कि यदि इन Hidden फीचर्स में ग्राहकों द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव कर दिया गया तो ग्राहक परेशान हो सकता है और फिर उन्हे Airtel dth में संपर्क करना पड़ेगा और Enginner को वापिस से ठीक करने के लिए बुलाना पड़ेगा।
इसीलिए हम आपसे पहले ही कह देना चाहते हैं कि हम सिर्फ इस Airtel Xstream box Hidden Features के बारे में जानकारी दे सकते है बाकी इसका उपयोग करना न करना आपकी जिम्मेदारी है।
How to Enable Airtel Xstream Hidden Secret Menu
हमें अपने Airtel Xstream Remote की मदद से कुछ Secret codes का इस्तेमाल करता होता है ताकि हमारे लिए यह Hidden Menu enable हो सके। हम आपको कुछ Steps के माध्यम से समझाने की कोशिश करेंगे जिससे आपको समझने में आसानी हो।
How to watch Tata Sky Binge Plus without Recharge
- सबसे पहले आपको अपने टीवी और Airtel Xstream Box को ऑन करना है। सेट टॉप बॉक्स के ऑन होते ही आपको Airtel Xstream Remote से Home Button दबाना है।
- एयरटेल एक्सट्रीम में Home Button दबाने के बाद आपको ऊपर की तरफ Settings ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उसपर Remote से OK बटन दबाए।
- Airtel एक्सट्रीम सेट टॉप बॉक्स में सेटिंग्स में आ जाने के बाद आपको Advanced सेटिंग्स दिखाई देगा उसपर आए।
- Advanced settings पर आते ही आपको कई options नज़र आएंगे जिसमें आपको दूसरे नंबर पर दिखाई दे रहे Satellite Scan option पर Remote से OK दबाना होगा।
- Satellite Scan पर क्लिक करते ही Satellite Settings option आपके टीवी स्क्रीन पर आएगा जैसा कि नीचे दिखाई गई तस्वीर में नजर आ रहा है।
- अब सबसे पहला SES-7 TP 11 पर आपको अपने Airtel Xstream के Remote से एक साथ Option बटन और नंबर Button का प्रयोग करना है। एक ही समय पर Option बटन दबाए और साथ ही में 1 नंबर बटन दबाए फिर तुरंत से Option बटन दबाए और 2 नंबर बटन दबाए और फिर तुरंत से Option बटन दबाए और फिर 3 नंबर बटन दबाए। यानि कि Option और 1, 2, 3 बटन को Remote में एक साथ 10 सेकेंड के भीतर Press करना होगा।
Airtel Xstream box LNB Setup
इन सभी Steps को फॉलो करने के बाद आपके टीवी स्क्रीन पर Airtel Xstream box Hidden Features खुल जाएंगे और आप इसका जब चाहे इस्तेमाल भी कर सकेंगे। इस फीचर में आपके लिए तीन LNB Setup Options रखे गए है जिसका प्रयोग कुछ इस प्रकार से कर सकते हैं।
- Universal
- Sat CR
- Unicable
सबसे पहले Universal option में आपके लिए पांच Airtel Xstream box Hidden Features रखे है जिसमें सबसे पहला LNB Number, दूसरा Lo Frequency, तीसरा High Frequency, चौथा Satellite और आखिर में पांचवे स्थान पर Diseqc दिखाई देगा।
- LNB Number का Default नंबर 1 पर ही सेट रहेगा और इसमें आप कोई भी बदलाव नहीं कर सकते जब तक आपका Dish Antenna पर लगा हुआ Single Universal LNB है।
- Lo Frequency में आपका Default 09750 ही रहेगा क्योंकि सभी Ku Band सेटेलाइट में यहीं Lo Frequency इस्तेमाल होती है। अगर आप आगे कभी C Band के सिग्नल प्राप्त करना चाहे तो उसके लिए 09750 की जगह पर 05150 सेट करना होगा।
- High Frequency में भी आपकी Default 10600 रहती है क्योंकि सभी Ku Band सेटेलाइट में High Frequency Input इस्तेमाल होता है। वैसे कभी C Band के सिग्नल प्राप्त करने के बारे में विचार आया तो उसके लिए 10600 की जगह पर Lo Frequency की तरह ही 05150 सेट करना होगा।
- Satellite में आप कोई भी बदलाव नहीं कर सकते क्योंकि Airtel की ओर से इसे SES-7 पर Default रखा है।
- आखिर में Diseqc का इस्तेमाल बहुत ही काम का है क्योंकि इसके उपयोग से आप 4 Port वाली Diseqc Switch लगाकर आपने जिस भी पोर्ट में अपनी Airtel Xstream की आ रही केबल वायर लगाई होगी उसके सिग्नल प्राप्त हो जाएंगे।
How to use Airtel Xstream Sat CR Option
Airtel Xstream box Hidden Features में आपको Sat CR Option भी मिलता है जिससे आप अपने User Band Tuner को बदल सकते है जिसको User Band Tuner 1 और User Band Tuner 2 को अलग-अलग से बदलाव कर सकते हैं। लेकिन इस फीचर का प्रयोग तभी करें जब आपको इसकी पूरी जानकारी हो अन्यथा आपका सेट टॉप बॉक्स में दिक्कत भी आ सकती है।
How to use Unicable in Airtel Xstream set top box
आखिर में आपको Airtel Xstream box Hidden Secret Features के अंदर Unicable option दिया गया है जिसका यदि आप इस्तेमाल करते है तो आपके Airtel Xstream में मौजूद सभी टीवी चैनल्स Delete हो जाएंगे इसीलिए इस फीचर का प्रयोग तभी करें जब आपको मालूम हो कि सभी चैनल्स अगर Delete हो जाए तो वापिस कैसे Restore कर सकते है। जानने के लिए नीचे दी गई वीडियों को जरूर देखे।
तो हम उम्मीद करते हैं कि आप समझ गए होंगे कि Airtel Xstream box Hidden Features का इस्तेमाल कैसे कर सकते है। हमारी यह पोस्ट आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं और यदि आगे भी हमारी ख़बरें पढ़ना चाहते है तो आज ही हमें Subscribe और Follow करें।
धन्यवाद।