Tata Sky

How to watch Tata Sky Binge Plus without Recharge

अगर आपके पास भी Tata Sky का Android सेट टॉप बॉक्स Tata Sky Binge Plus लगा हुआ है तो यह सवाल आपके मन में कभी ना कभी जरूर आता होगा की आखिर कैसे Tata Sky Binge Plus without Recharge चलाए और सभी एप्स के कटेंट का मजा ले सकें।

What is Tata Sky Binge Plus

Tata Sky binge plus user interface
Tata Sky Binge Plus

Tata Sky Private Limited. की ओर से Tata Sky Binge Plus को साल 2020 में Android के रूप में लॉन्च किया गया और Set Top Box को इस रूप में बनाया गया है की अगर कोई ग्राहक टीवी चैनलों के साथ-साथ Android Apps अपने एक ही टीवी स्क्रीन पर देखना चाहता है तो वह इस नए सेट टॉप बॉक्स के माध्यम से देख सकता है।

Tata Sky Binge Plus Review & Apps

Tata Sky Binge Plus में आपको Android 9 Pie के साथ Google Play Store दिया गया है जिसकी मदद से आप 5 हज़ार से ज़्यादा Apps डाउनलोड करके उसका कटेंट देख सकते है। जिनमें YouTube, Disney + Hotstar, Zee5, Sony Liv, Voot Kids, Voot Select, Curiosity Stream, Hungama Play, Eros Now, Sun NXT, Jio Cinema, Discovery +, VLC Media player, MX player, Amazon Prime Video, Amazon Music जैसे Apps शामिल है।

Tata Sky Binge Plus Unboxing & Review

बाकी आपको Tata Sky Binge Plus में Google Assistant फीचर दिया गया है जिसके इस्तेमाल से आप सिर्फ एक Command देकर सभी Apps कटेंट को कर सकते है। वहीं मौसम का हाल, कोई गाना प्ले करना हो, किसी खाने की रेसिपी जाननी हो तो वह भी आप बिना टाइप किये प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आपको Bluetooth दिया गया है जिससे Wireless Home Theater, Headphones, Earbuds, Gaming Console, Keyboard/Mouse इस्तेमाल कर सकते है।

Tata Sky Binge Plus में आपको Chromecast/ Mobile को Screencast करने का भी फीचर दिया गया है। आप जब चाहे अपने मोबाइल फोन को Tata Sky Binge Plus से Connect करके अपने बड़े टीवी स्क्रीन पर देख सकते हैं।

Tata Sky Binge Plus Look Over

Tata Sky का कहना है कि यदि कोई ग्राहक कम से कम ट्राई नियम अनुसार ₹153 का रिचार्ज करवाता है तो वह 200 फ्री टु एयर चैनल्स और सभी Android Apps भी चला सकता है। वहीं अगर आप रिचार्ज नहीं करवाते हैं तो ना तो कोई टीवी चैनल आप देख पाते है और ना ही कोई Android App चला पाते है और कुछ इस तरह से Deactive Plate स्क्रीन पर आ जाती है।

Tata Sky Binge Plus without recharge
Tata Sky Binge Plus without recharge

Tata Sky Binge Plus without Recharge

आज हम आपको टाटा स्काई बिंज प्लस को बिना Recharge करवाएं भी सभी Android एप्स चलाने की एक खास सेटिंग बताएंगे यदि आप इस सेटिंग को हमारे द्वारा बताए गए अनुसार करते हैं तो आप भी बिना किसी परेशानी के अपना Tata Sky Binge Plus को बिना Recharge करवाए भी देख पाएंगे।

  • सबसे पहले Tata Sky Binge Plus Set Top box को शुरू करें।
Tata Sky Binge plus menu
Tata Sky Binge Plus Menu
  • अब Tata Sky Binge Plus में Remote से Menu Button दबाए और ऊपर नज़र आ रहे Settings option में जाए।
Tata sky binge plus settings
  • Settings में आ जाने के बाद आपको Apps option नज़र आएगा उसपर क्लिक करें।
Tata sky binge plus apps setting
  • अब वहां पर Apps के नीचे आपको Permissions नज़र आएगा उसमें Special App Access पर क्लिक करें।
Tata sky bnige plus special access feature
  • Special App Access में आपको Display over other Apps दिखाई देखा उसपर क्लिक करें।
Tata sky binge plus display over other apps setting
  • अब Display over other Apps में आ जाने के बाद आपको नीचे की ओर आना है और वहां पर Tata Sky Binge Plus लिखा हुआ दिखाई वह पहले से ही Allowed होगा जिसे हमनें उसपर क्लिक करके Not Allowed कर देना है।
  • Tata sky binge plus settings 3
  • Tata sky binge plus without recharge setting 1
  • Tata Sky Binge Plus को Not Allowed करते ही आपके सभी Android Apps के ऊपर से De-active Plate हट जाएगी और आप सभी Apps Tata Sky Binge Plus without Recharge चला पाएंगे।
Tata sky binge plus without recharge
Tata Sky Binge Plus without Recharge

बस आपको इतना ही काम करना है और आप अपना Tata Sky Binge Plus without Recharge चला पाएंगे। जो भी आपकी मनपसंद Apps है उसके कटेंट को देख सकते है और इस सेटिंग के बाद आपको 153 रूपए का रीचार्ज करवाना भी जरूरी नहीं होगा। लेकिन यह सेटिंग कितने महीने या साल तक काम करेगी यह कुछ नहीं कहा जा सकता है। कंपनियां अपनी कमियों पर काम करती रहती है और उन्हें जैसे ही मालूम होगा वह इसका हल भी जरूर करेंगे और अपने Software की समस्या को ठीक करेंगे ताकि कोई व्यक्ति बिना रीचार्ज करवाये कोई भी Apps न चला पाए।

अगर आप Tata Sky Binge Plus का नया कनेक्शन खरीदना चाहते है तो यहां पर क्लिक करके खरीद सकते है:

1625140233898

यह ख़बर आपको कैसी लगी, कमेंट करके जरूर बताएं। यदि आगे भी इसी तरह ख़बरे पाना चाहते हैं तो हमें Follow जरूर करें।

धन्यवाद।

5 thoughts on “How to watch Tata Sky Binge Plus without Recharge

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page