How to Zee5 login on Smart TV
नमस्कार दोस्तों आज हम एक ऐसे विषय पर बात करने वाले हैं जिसको अपनाकर आप भी अपने मनोरंजन को छोटी स्क्रीन से बड़ी टीवी स्क्रीन पर ले पाएंगे। आज के वक्त में काफी लोग टीवी चैनल्स के अलावा ओटीटी एप्स का भी उपयोग करते हैं जिसमें से एक ज़ी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड का zee5 भी शामिल है। आज हम आपको सिखाएंगे कि How to Zee5 login on Smart TV ताकि आप अपने प्रीमियम सब्सक्रिप्शन में आने वाले Shows, फिल्में, सीरीज इत्यादि को अपने एंड्राइड टीवी या फिर स्मार्ट टीवी में देख पाए।
Zee5 app में आपके लिए बेहतरीन कंटेंट की भरमार लगी हुई है। जिसमें सीरीज, हिंदी एवं क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्म, टीवी सीरियल, 50 से अधिक लाइव टीवी चैनल्स शामिल है। इसमें बिना कोई विज्ञापन के कंटेंट को देखा जा सकता है। जबकि कुछ ऐप्स में 1 महीने का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने के बावजूद भी बहुत से विज्ञापन के साथ होकर गुजरना पड़ता है।
login zee5 process
अब हम आपको zee5 tv login करने का तरीका बताएंगे जिससे स्मार्टफोन में लिंक किया हुआ अकाउंट ही आपके टीवी में कनेक्ट हो जाएगा और बिना कोई अलग से प्लान लिए अपने बड़े टीवी स्क्रीन पर इसका आनंद ले पाएंगे। हम आपको बता दें कि ज़ी5 का आप 1 महीने से लेकर 1 साल तक का वार्षिक प्लान भी चुन ले लेकिन इसका इतना फायदा है कि zee5 premium login को कुल 5 Devices के साथ आसानी से जोड़ा जा सकता है।
Follow Zee 5 login Steps
यानि आपको सिर्फ 1 अकांउट के ही पैसे देने है और उस अकाउंट को आप कोई भी 5 Devices में zee 5 login कर सकते हैं, जो कि आपका कोई दूसरा स्मार्टफोन या टीवी हो सकता है।
• सबसे पहले आपको अपने स्मार्ट टीवी, Android TV या फिर जिसमें भी Zee5 app उपलब्ध है उसको Open कीजिए।
• Zee5 open करने के बाद ऊपर की तरफ दिखाई दे रहे Sign In पर क्लिक करें।
• अब Sign In पर क्लिक करते ही आपको एक नये पेज की ओर ले आएगा जिसमें Activate Zee5 on TV दिखाई देखा जिसमें आपको लॉग-इन करने के तरीको को भी समझाया हुआ है। अगर आप इसे फॉलो करना चाहते है तो इसे भी कर सकते हैं। जो कि इस प्रकार से है
सबसे पहले आपको tv.zee5.com को गूगल पर सर्च करना होगा। फिर आपको इसमें उस अकाउंट से Login करना है जिसमें आपका ज़ी5 का Premium पैक एक्टिवेट हो। अब टीवी पर दिखाई दे रहा 6 शब्दों का कोड डाल देना है जिसमें आपने Login किया है। अब जो हमारे तरीके से एक्टिवेट करना चाहते है तो वह Steps भी अपना सकते है।
Zee5 Top 10 Webseries in Hindi
• अब आपको अपने स्मार्ट फोन में zee5 app को Open करना है।
• Zee5 open करते ही आपको ऊपर की तरफ दिखाई दे रहे प्रोफाइल पर क्लिक करें।
• अब आपको यहां पर Activate TV का एक Option दिखाई देगा। यह यही फीचर है जिससे आप अपने स्मार्टफोन का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन को टीवी पर आसानी से Login कर सकते हैं। अब आपको इसमें क्लिक करना है।
• अब आप जैसे ही Activate TV पर क्लिक करते है तो आपको Activate Zee5 on TV दिखाई देगा। जिसमें दिखाई दे रहे 6 अंको के शब्दों को अपने स्मार्टफोन में ज़ी5 ऐप में डाल देना है।
• अब आप जैसे ही Activate पर क्लिक करेंगे तो आपका स्मार्टफोन का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन आपके टीवी पर भी Login हो जाएगा और बड़ी स्क्रीन पर भी zee5 के मनपसंद कंटेंट को देख पाएंगे।
• अब आप इसमें अपने प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की जानकारी ले सकते हैं, वीडियो क्वालिटी को अपने इंटरनेट स्पीड के अनुसार सेट कर सकते हैं। वहीं अपनी मनपसंद भाषा का भी चयन कर सकते हैं।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई पोस्ट How to Zee5 login on Smart TV काफी काम आई होगी। कृपया करके हमारी वेबसाइट को फॉलो करें और हमारी ऐप को डाउनलोड करना न भूलें। वहीं इस पोस्ट को आगे शेयर जरूर करें।
धन्यवाद।
Pingback: How to Buy Chaupal App Subscription - Journalism Guide
Pingback: Discovery Plus Subscription plans and price - Journalism Guide