OTT/Series Updates

Zee 5 top 10 web series in Hindi | Zee 5 on CRT TV

पिछले कुछ सालों से देखा गया है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म काफी तेजी से आगे बढ़ रहे है, इतना ही नहीं अब बड़े-बड़े फिल्म स्टार्स भी इन प्लेटफार्म पर वेब सीरीज के लिए काम कर रहे हैं जिसकी वजह से आज ओटीटी ऐप्स युवा पीढ़िओं के लिए उनकी पहली पसंद बन गया है। इसका एक और कारण यह भी है की बहुत कम कीमत में अपने सभी पसंदीदा कार्यक्रमो को OTT प्लेटफार्म के जरिए बिना किसी Ad breaks के देखने का मौका मिल जाता है। इसी को देखते हुए हमने आपके लिए Zee 5 top 10 web series in Hindi की सूची बनाई है जिससे देखकर आप बहुत खुश हो जाएंगे।

सबसे पहले बात करें ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की तो इसमें Zee5 समेत Netflix, Amazon prime video, MX player, voot select, Disney + hotstar इत्यादि शामिल है। जिनमें दिखाई जाने वाली वेब सीरीज आजकल दर्शकों को अपनी और काफी आकर्षित कर रही है जोकि बहुत कम एपिसोड्स के साथ बिना एडब्रेक के देखी जा सकती है। अगर आप mx player की 10 मशहूर वेब सीरीज के बारे में जानना चाहते है तो दी गई पोस्ट पर किल्क करे।

MX Player top 10 web series Hindi

Abhay

Zee 5 top 10 web series in Hindi
Zee 5 top 10 web series in Hindi

अभय एक क्राईम थ्रिलर वेब सीरीज है। जिसकी मुख्य भूमिका में कुनाल खेमू, दीपक तिजोरी, चंकी पांडे, ऋतुराज, राम कपूर, नमित दास, प्रशांत नारायणन, एलनाज नौरोजी, संदीपा धर, अनुप्रिया गोयंका, आशा नेगी, राघव जुयाल, नावेद असलम, मानिनी एम मिश्रा और किरण जुनेजा है। जिसका निर्माण बी पी सिंह द्वारा किया गया है और इसके निर्देशक केन घोष है। इस सीरीज में कुल 2 सीजन है पहले सीजन में 8 एपिसोड्स और वही इसके दूसरे सीजन में भी 8 एपिसोड्स है। अब अगर बात करें इसकी कहानी की तो इसमें कुणाल खेमू एक स्पेशल टास्क फोर्स ऑफिसर अभय प्रताप सिंह की भूमिका निभा रहे है। जो अपराधियों को पकड़ने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। इस सीरीज के हर एपिसोड में एक अलग अपराधिक कहानी दिखाई गई है जो अंत में सभी कहानियों को एक साथ जोड़ती है।

Never kiss your best friend

Never kiss your best friend series
Never kiss your best friend series

यह एक रोमांटिक सीरीज है जिसकी अहम भूमिका में आन्या सिंह, नकुल मेहता, पालोमा मोनप्पा, निक्की अनेजा वालिया, ऋतुराज, मोहित हीरानंदानी और सुचित्रा कृष्णमूर्ति है। कहानी के निर्माता नीरज कोठारी और सरिता ए तनवर है, कहानी के निर्देशन आसिफ अली द्वारा किया गया है। इस सीरीज में कुल 10 एपिसोड्स है। जिसकी कहानी दो बेस्ट फ्रेंड्स तानी और सुमेर सिंह ढिल्लों की है। वे दोनों इतने अच्छे दोस्त है कि वह अपना हर राज़ एक दूसरे से सांझा करते हैं लेकिन अचानक उनके जीवन में एक ऐसा मोड़ आता है जब उन्हें एक दूसरे से अलग होना पड़ता है लेकिन फिर 5 साल बाद उनकी मुलाकात दोबारा होती है इसी तरह यह कहानी उनके रिश्ते में आने वाले उतार-चढ़ाव के इर्द-गिर्द घूमती रहती है।

Expiry Date

Zee 5 top 10 web series in Hindi (Expiry Date Web series)
Zee 5 top 10 web series in Hindi (Expiry Date Web series)

यह एक मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर सीरीज है जिसके मुख्य कलाकारों मे स्नेहा उल्लाल, मधु शालिनी, टोनी ल्यूक और अली रज़ा शामिल है। कहानी के निर्माता शरद मदार और कहानी के र्निर्देशक शंकर के मर्तंड हैं। कुल 10 एपिसोड्स की इस सीरीज में दो अलग-अलग दंपतियों विश्वा, दिशा, सनी और सुनीता की कहानी दिखाई गई है। जिसमें विश्वा अपनी पत्नी दिशा से बेहद मोहब्बत करता है लेकिन दिशा उसे धोखा दे रही है, जब इस बात का विश्वा को पता चलता है तब वह अपनी पत्नी को मारने का प्लान बनाता है, वहीं दूसरी तरफ सुनीता को भी पता चलता है कि उसका पति सनी उसे धोखा दे रहा है लेकिन फिर अचानक एक दिन सनी लापता हो जाता है और इस तरह कहानी में एक नया मोड़ आ जाता है।

Judgement Day

Judgement Day
Judgement Day

यह एक ट्रेजडी थ्रिलर सीरीज है जिसमें आपको सोहिनी सरकार, मधुमिता सरकार, अभिषेक सिंह, रणजॉय बिष्णु, कौशिक सेन, सुब्रत दत्ता, रूपसा चटर्जी और अर्पण घोषाल अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। जिसका निर्माण रूपा दत्ता ने किया है और कहानी के निर्देशक अयान चक्रवर्ती है। इस सीरीज में कुल 10 एपिसोड्स रखे गए हैं। चलिए अब बात कर लेते हैं इसकी कहानी के बारे में तो इस सीरीज में दो बहनें दिखाई गई है जिनका नाम है दीया और हिया। यह दोनों बहने कोलकाता घूमने के लिए आती हैं लेकिन यहां आने के बाद हिया के साथ बलात्कार हो जाता है तब दूसरी बहन दीया जो कि खुद एक वकील है अपनी बहन को इंसाफ दिलाने के लिए उसका केस लड़ती है और उसके लिए उसे किन-किन  मुश्किलों का सामना करना पड़ता है यही दिखाया गया है।

Lal Bazar web series

Zee5 top 10 web series in hindi Lal Bazar Web series
Lal Bazar Web series

लाल बाजार एक सस्पेंस एक्शन थ्रिलर सीरीज है। जिसमें अहम भूमिका निभाई है कौशिक सेन, ऋर्षिता भट्ट, सब्यसाची चक्रवर्ती, सुब्रत दत्ता, दिब्येंदु भट्टाचार्य, रोंजींनीं चक्रवर्ती, गौरव चक्रवर्ती, अनिर्बन चक्रबर्ती, विजयी सिंह, सौरांशी मैत्रा और जैमीं बनर्जी ने। इस सीरीज के निर्माता मिसपाल सिंह है और इसके निर्देशक सयांतन घोषाल हैं। इसकी कहानी मे कोलकाता का एक मशहूर इलाक़ा लाल बाजार और पुलिस डिपार्टमेंट के कुछ ऐसे जांबाज़ पुलिसकर्मियों को दिखाया गया है जो कोलकाता में हो रही कुछ हत्याओं और ड्रग माफिया “गाज़ी” के बीच की गुत्थी सुलझाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इसके चलते उन्हें यह भी पता चलता है कि किस तरह शेल्टर होम के बहाने लड़कियों का यौन शोषण किया जाता है। इस तरह एक के बाद एक नई गुथी का खुलासा होता जाता है।

Mafia

Mafia Web series of Zee5
Mafia Web series of Zee5

यह एक सस्पेंस थ्रिलर कहानी है जिसकी मुख्य भूमिका के तौर पर काम करने वाले कलाकारों के नाम अमित दास, तन्मय धनानिया, ईशा एम साहा, मधुरिमा रॉय और आनंदिता बॉस है इस कहानी के निर्देशक का नाम बिरसा दासगुप्ता है और इसके निर्माणकर्ता हिमांशु धनुका, अशोक धनुका, अरित्रा सेन, सुप्रियो सेन और रोहन घोस हैं। कुल 8 एपिसोड्स वाली इस सीरीज की कहानी की शुरुआत होती है 6 दोस्तों से जो अपना कॉलेज खत्म होने के 6 साल बाद बैचलर पार्टी करने के लिए मधुबन नाम के जंगल में जाते हैं। जहां उनके दोस्त रिषि के पिता का बंगला है। वहां जाकर सभी दोस्त खूब मौज-मस्ती करते हैं और एक गेम खेलते हैं जिसका नाम है माफिया। फिर खेल खेल में शुरू होता है हत्याओं का सिलसिला अब इन हत्याओं को अंजाम देने वाला कातिल कौन है, इस कहानी का अंत काफी चौंका देने वाला है।

Kaali

Kaali Web series
Kaali Web series

यह एक एक्शन थ्रिलर सीरीज है जिसमें पाउली दाम, राहुल बनर्जी, विद्या मालवाड़े चंदन रॉय सान्याल, अभिषेक बैनर्जी, शांतिलाल मुखर्जी, अरिन्दोइ बाग्ची और अनुरूपा चक्रोबोर्ती अहम भूमिका निभा रहे हैं। कोरोक मुर्मू के निर्देशन में बने इस सीरीज का निर्माण परमबृत चट्टोपाध्याय और अरित्रा सेन ने किया है। इस सीरीज में 8 एपिसोड है। यह कहानी एक ऐसी मां की है जो अपने बेटे को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। एक अकेली महिला मौत से लड़ कर, केवल एक रात में पूरी हिम्मत के साथ अपने बेटे को ड्रग माफिया के चंगुल से छुड़वाती है। इस सीरीज में मां के एक ऐसे रूप को दर्शाया गया है जो किसी देवी से कम नहीं। 

Mentalhood

Mentalhood
Mentalhood

यह एक कॉमेडी ड्रामा सीरीज है जिसमें मुख्य भूमिका में करिश्मा कपूर, डीनो मोरिया, संध्या मृदुल, संजय सूरी, मोहन जोशी, शिल्पा शुक्ला, श्रुति सेठ और तिल्लोतामा शोम है। कहानी के निर्माता दिनेश पवार, रूपाली गुहा और कनिष्का मेहता है तथा कहानी का निर्देशन करिश्मा कोहली ने किया है। अगर बात करें सीरीज के एपिसोड्स की तो इसमें कुल 10 एपिसोड रखे गए हैं कहानी में यह दिखाया गया है की एक शादीशुदा महिला को अपने जीवन में किन-किन जिम्मेदारियों को उठाना पड़ता है और अपने बच्चों की परवरिश सही तरीके से करने के लिए कई मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता है। इतना ही नहीं कई बार अपने आप को पूरी तरह से बदलना भी पड़ जाता है ताकि वह खुद को बाकी मांओं से बेहतर मां साबित कर सके।

Bhram

Bhram Web series
Bhram Web series

यह एक मनोवैज्ञानिक हॉरर थ्रिलर सीरीज है। जिसमें कल्कि कोचलिन, संजय सूरी, भूमिका चावला, चंदन रॉय सान्याल, संगीता घोष, राजेंद्रनाथ जुत्शी, एजाज़ खान, हर्ष वशिष्ठ, मीर सरवार और जशन अग्निहोत्री मुख्य कलाकार हैं। इस सीरीज के निर्माता है बंटी राघव और संगीत सिवान तथा इसका निर्देशन भी संगीत सिवान द्वारा ही किया गया है। सीरीज में कुल 8 एपिसोड है। यह कहानी है अलीशा खन्ना (कल्की कोचलीन) की जो एक बीमारी पीटीएसडी से पीड़ित है, जिसके पति यश खन्ना की मृत्यु के बाद अलीशा की बहन अंकिता पुरी उसे अपने घर शिमला ले जाती है जहां अलीशा को कुछ रहस्यमई लोग दिखाई देने लगते हैं। अब उसे एक अजीब डर सताने लगता है कि जो कुछ उसे दिखाई दे रहा है वह सच है या केवल उसका भ्रम।

Code M

Code M series
Code M series

सस्पेंस और थ्रिलर से भरे इस सीरीज के मुख्य कलाकारों में शामिल हैं जेनिफर विंगेट, तनुज विरवानी, केशव साधना, आलेख कपूर, रजत कपूर, अनीसा बट, सीमा बिस्वास, मधुरिमा राय और मेघना कौशिक। जिसके निर्माता है आकाश बेरी, समर खान और आकांक्षा शुक्ला तथा निर्देशक हैं बलजीत सिंह चड्ढा और अक्षय चौबे। इसमें 8 एपिसोड्स है। अब आ जाते हैं इस सीरीज की कहानी पर जिसमें आर्मी और आतंकवादियों की लड़ाई के दौरान दो आतंकवादी मारे जाते हैं और दूसरी तरफ आर्मी का एक सैनिक अजय पासवान भी शहीद हो जाता है।

लेकिन मारे जाने वाले आतंकवादियों के परिवार वाले यह मानने को राज़ी नहीं होते कि मरने वाले लोग आतंकवादी थे इसी बात को मनवाने के लिए उनमें से एक आतंकवादी की मां अपने आप को आग लगा लेती है। अब इस मामले की जांच करवाने के लिए आर्मी द्वारा मोनिका मेहरा नामक सैन्य वकील को बुलवाया जाता है, जहां से कहानी में एक दिलचस्प मोड़ आता है।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह Zee 5 top 10 web series in Hindi पोस्ट पसंद आया होगा। हमारे इस पोस्ट को आगे दोस्तों में शेयर करें और हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉलो भी जरूर करें।

धन्यवाद।

One thought on “Zee 5 top 10 web series in Hindi | Zee 5 on CRT TV

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page