Sports18 Khel on DD Free Dish
Viacom 18 प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने अपना दूसरा नया फ्री टू एयर स्पोर्ट्स चैनल “स्पोर्ट्स 18 खेल” को लॉन्च कर दिया है। इस चैनल को आप विशेष रूप से Sports18 Khel on DD Free Dish पर देख सकते है। अभी हाल ही में प्रसार भारती द्वारा की गई 58वीं वार्षिक ई नीलामी में इस चैनल ने हिस्सा लिया था।
इससे पहले कुछ दिनो पहले वायकॉम 18 ने अपने दो अन्य पेड चैनल Sports18 1 और Sports18 1 HD को लॉन्च किया था। इस चैनल को डायरेक्ट टू होम डीटीएच ऑपरेटर टाटा प्ले और एयरटेल डीटीएच पर भी देख सकते है। वहीं ऑनलाइन टीवी प्लेटफार्म “Jio TV” पर भी उपलब्ध है।
How to watch Sports18 Khel on DD Free Dish
अगर आपको समझ में नहीं आ रहा है कि आप How to watch Sports18 Khel on DD Free Dish तो इसका समाधान हम आपको देंगे। आपको यह चैनल “My Cam” के नाम से आ रहे चैनल की जगह पर देखने को मिलेगा। यदि आपके पास MPEG-2 सेट टॉप बॉक्स है तो उसमें आप Program Setup में जाकर सभी चैनल को Delete कर दे और Auto Scan करें इससे आपके स्पोर्ट्स 18 खेल समेत बाकी सभी चैनल आ जाएंगे।
अन्य मुख्य पोस्ट भी पढ़े:
- Watch Sports18 1 and Sports18 1 HD on Jio TV Absolutely FREE
- DD Free Dish Channel List 2022 with Addition of Sports18 Khel
वहीं जिनके पास MPEG-4 सेट टॉप बॉक्स लगा हुआ है उन्हें अपने सेट टॉप बॉक्स में Blind Scan करना है जिससे स्पोर्ट्स 18 खेल चैनल मिल जाएगा। इस चैनल को डीडी फ्री डिश पर नि:शुल्क देखा जा सकता है।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी। यदि अच्छी लगी हो तो हमारे पोस्ट को शेयर करें और वेबसाइट को फॉलो करें। वहीं हमारी ऐप को डाउनलोड करना न भूलें।
धन्यवाद।
Pingback: DD Free Dish Channel List Updated 2022 | डीडी फ्री डिश चैनल सुचि 2022
Pleased telecast odia news chanel