Star India to Launch Oriya GEC Star Kirano and Star Kirano HD
स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से अपना पहला उड़िया धारावाहिक चैनल Star Kirano and Star Kirano HD को लॉन्च करने की तैयारी शुरू हो चुकी है। अगर इससे पहले की बात की जाए तो स्टार इंडिया की ओर से हिंदी में स्टार प्लस, स्टार भारत, स्टार उत्सव चल रहे हैं जबकि अंग्रेजी में स्टार वर्ल्ड, तमिल में स्टार विजय, तेलुगू में स्टार मां, मराठी में स्टार प्रवाह, बंगाली में स्टार जलशा, मलयालम में एशियानेट, एशियानेट प्लस और कनाडा में स्टार सुवर्ना जैसी मुख्य भाषाओं में चैनल्स चल रहे है।
स्टार इंडिया को अभी हाल ही में सूचना और प्रसारण मंत्रालय की तरफ से स्टार किरानो और स्टार किरानो एचडी चैनल को उड़िया भाषा में लॉन्च करने की मंजूरी मिली है। स्टार इंडिया पहला ऐसा ब्रॉडकास्टर है जो कि भारत का पहला उड़िया भाषा के लिए एचडी चैनल को लॉन्च करेगा जबकि बाकी ब्रॉडकास्टर्स भी देखा देखी मैं अपना उड़िया एचडी चैनल लॉन्च कर सकते हैं।
Star Kirnao odia channel
जी हां, स्टार इंडिया अपना पहला Star Kirnao odia channel को SD और HD दोनो के लिए लॉन्च करने जा रहा है। फिलहाल कौन सी तारीख से लॉन्च होंगे इसकी जानकारी अभी नहीं आई है लेकिन उम्मीद की जा रही है की अक्टूबर 2021 तक लॉन्च हो सकते हैं।
वही स्टार इंडिया से पहले उड़ीसा टीवी नेटवर्क, वायकॉम 18 नेटवर्क, ज़ी एंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड और सिद्धार्थ नेटवर्क की ओर से उड़िया भाषा में धारावाहिक चैनल चलाए जा रहे हैं जिनमें Tarang TV, Colors Oriya, Zee Sarthak और Sidharth TV शामिल है।
Zee is set to Launch Zee Thirai HD and Zee Picchar HD
When Tarang HD channel launch ?
स्टार इंडिया की ओर से स्टार किरानो चैनल के लॉन्च होने के साथ काफी लोगों के सवाल आ रहे हैं की उड़ीसा टीवी नेटवर्क की ओर से When Tarang HD channel launch कब शुरू होगा तो हम आपको बता दें कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से जल्द ही Tarang HD चैनल को लॉन्च करने की मंजूरी मिल सकती है। जिसका सीधा मुकाबला स्टार किरानो एचडी चैनल के साथ होगा।
Is Zee Launch Zee Sarthak HD?
बेशक स्टार इंडिया और उड़ीसा टीवी नेटवर्क ने अपने उड़िया धारावाहिक चैनलों को एचडी फीड में लॉन्च करने का मन बना लिया है लेकिन ज़ी एंटरटेनमेंट की ओर से ऐसी कोई ख़बर नहीं आई है कि Is Zee Launch Zee Sarthak HD?। हां, उम्मीद जरूर कर सकते हैं कि ज़ी एंटरटेनमेंट भी इसपर विचार करेगा और ज़ी सार्थक एचडी को लॉन्च करें।
हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा बताई गई खबर आपको पसंद आई होगी और आप जान गये होंगे कि Star Kirano and Star Kirano HD कब से हमारे बीच शुरू किए जाएंगे। हमारी इस पोस्ट को दोस्तों में शेयर भी जरूर करेंगे। यदि आगे भी खबरें पाना चाहते हैं तो आज ही हमारी वेबसाइट को नीचे दिखाई दे रही Bell Button पर क्लिक करके सब्सक्राइब करें।
Pingback: ARY Network Launched ARY Digital HD channel - Journalism Guide