Star India to Launch Super Hungama Channel
स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से अपने पुराने कार्टून चैनल Marvel HQ को बंद करके नया Super Hungama Channel को लॉन्च करने का फैसला किया है। इस नये चैनल को पहले पिछले साल दिसंबर में शुरू किया जाना था परन्तु ट्राई द्वारा नये टैरिफ में बदलाव के चलते इसकी लॉन्चिंग को स्थगित कर दिया गया।
स्टार इंडिया ने इनसे पहले कई कार्टून चैनल्स को मौका दिया है जिसमें Hungama, Disney channel, Baby TV HD शामिल है। जिसमें हंगामा टीवी और Disney चैनल को साल 2004 में शुरू किया गया था जबकि 1 से 5 साल तक के बच्चों के लिए पहला एचडी किड्स चैनल Baby TV HD को 1 साल के अंतराल के बाद 2005 में लॉन्च किया गया था।
When Super Hungama Channel Launch?
आप सभी में से बहुत से लोग यह जानना चाहते होंगे कि आखिर When Super Hungama Channel Launch? कब होगा। तो हम आपको बता दें कि स्टार इंडिया ने नयी तारीख के मुताबिक इस चैनल को 1 मार्च 2022 से लॉन्च करने का फैसला किया है। जिसके शुरू होने के साथ ही कुछ नये कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जाएंगे। जिनके नाम कुछ इस प्रकार से है
- Buzz Light year को दोपहर 1 बजे दिखाया जाएगा।
- Big City Greens को दोपहर 2 बजे प्रसारित किया जाएगा।
- The Daltons को दोपहर के 3 बजे चलाया जाएगा।
- Milo Murphy’s को शाम के 4 बजे दिखाया जाएगा।
Manoranjan Group to Launch New Bhojpuri channel Manoranjan Prime
इन सभी नए प्रोग्राम्स के साथ सुपर हंगामा चैनल की शुरुआत की जाएगी और पहले से चल रहे Marvel HQ को बंद कर दिया जाएगा। इस चैनल को बंद करने के पीछे की वजह अभी तक सामने नहीं आयी है। लेकिन स्टार इंडिया ने इसको सुपर हंगामा के नाम के साथ चलाने का फैसला किया है। सुपर हंगामा चैनल में आपको हिंदी समेत तीन अन्य भाषाओं में कार्टून देखने का मौका मिलेगा जिसमें अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू भाषा शामिल है।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई Super Hungama Channel की ख़बर बहुत अच्छी लगी होगी। अगर आप हमारे इस पोस्ट को आगे शेयर करेंगे तो आपको हमारे द्वारा और भी बेहतर पोस्ट को पढ़ने का मौका मिलेगा। साथ ही आपसे गुजारिश है कि वेबसाइट को फॉलो भी अवश्य करें।
अगर आप अपने मनपसंद डीटीएच, FTA सेट टॉप बॉक्स या म्यूजिक से जुड़े प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं तो आप हमारे ऑनलाइन स्टोर Two Cousin Store से घर बैठे मंगवा सकते है और वह भी बिल्कुल मुफ़्त शिपिंग भुगतान के साथ। तो देर किस बात की आज ही हमारे स्टोर पर क्लिक करें।
धन्यवाद।