Sun Direct

Sun Direct HD Set Top box Unboxing in Hindi

आज हम आपके लिए सबसे अधिक मांग किए जाने वाला डायरेक्ट टू होम डीटीएच ऑपरेटर Sun Direct HD Set Top box Unboxing और इसका रिव्यू करेंगे ताकि आपको मालूम हो सके कि आखिर इस डीटीएच में ऐसी क्या खास बात है जो बाकी डीटीएच ऑपरेटर्स से दूर कर रही है।

इसकी अनबॉक्सिंग के ऊपर बात शुरू करें उससे पहले हम आपको बता देना चाहते है कि सन डायरेक्ट डीटीएच को दक्षिण भारत के सबसे बड़े टीवी ब्रॉडकास्टर सन टीवी नेटवर्क की ओर से 18 जनवरी 2008 को लॉन्च किया गया था। जिसमें केवल 120 से अधिक चैनल्स ही मौजूद थे लेकिन आज साल 2021 तक इसमें 450 से अधिक चैनल्स देखे जा सकते हैं, जिनमें 75 एचडी चैनल्स है। अब ज्यादा देरी नहीं करते हुए इसके अनबॉक्सिंग और रिव्यू की शुरुआत करते है कि आखिर नये कनेक्शन लगवाने पर हमें क्या-क्या दिया जाता है।

Dish Antenna

Sun Direct  Dish Antenna
Sun Direct Dish Antenna

इस Sun Direct HD Set Top Box के साथ आपको एक Dish Antenna मिलेगा। हम आपको बता दें कि किसी भी Set Top Box को चलाने के लिए सेटेलाइट के सिग्नल्स की आवश्यकता होती है। यह Dish Antenna “सन डायरेक्ट” के 91.5 डिग्री ईस्ट सेटेलाइट के सिग्नल प्राप्त करने के लिए दिया जाता है।

**LNB

Dish अंटीना के साथ आपको एक LNB ( Low Noise Block downconverter) दिया गया है, यह Dish पर लगने वाला एक ऐसा उपकरण होता है जिसका उपयोग सैटेलाइट से आने वाले सिग्नल्स रिसीव करने के लिए किया जाता है। इसीलिए LNB को Dish के बिल्कुल सामने की ओर लगाया जाता है जिससे यह सिग्नल्स को आसानी से रिसीव कर सके ताकि आप अपने मनपसंद चैनल्स को अपने टीवी में देख सकें।

**Cable Wire

इसके साथ ही आपको 10 मीटर की Cable Wire (Coaxial Cable) भी मिलेगी। यह Cable Wire आपके Dish Antenna को Set Top Box के साथ जोड़ने का काम करेगी। 10 मीटर के ऊपर आपसे 8 रूपए प्रति मीटर लिया जाएगा।

Zing Super FTA Box Unboxing | Zing FTA Box First Time Installation

User Manual

 Sun Direct User Manual
Sun Direct User Manual

अब बात करेंगे इसके अनपैकिंग की तो इसमें सबसे पहले जैसे ही आप बॉक्स को खोलेंगे उसमें आपको User Manual मिलेगा। जिसमें बॉक्स के अंदर दी गई सभी चीजों की पूरी जानकारी दी गई है और साथ ही उनकी सभी विशेषताएं भी बताई गई है जिसे पढ़कर आप आसानी से यह समझ पाएंगे की आपको इस Set Top Box का इस्तेमाल किस तरह से करना है।

HDMI Cable

  Sun Direct HDMI Cable
Sun Direct HDMI Cable

इसके बाद बॉक्स में आपको एक HDMI Cable (high definition multimedia interface) मिलेगी। TV को Set Top Box से जोड़ने के लिए HDMI Cable का इस्तेमाल किया जाता है। HDMI Cable आपके टीवी को Audio और Video Signal दोनों एक साथ प्रदान करती है। इसके जरिए ही आने वाले सभी Signals डिजिटल फॉर्मेट में Set Top Box से TV तक भेजे जाते हैं और HD चैनल्स के साथ आपके टीवी मनोरंजन को 4 गुना बेहतर बनाते है‌।

Adaptor

Sun Direct HD Set Top Box Adopter
Sun Direct HD Set Top Box Adopter

इसके अलावा बॉक्स में आपको एक 12V DC का Adaptor भी दिया गया है जिसकी Quality की बात करें तो यह काफी शानदार मिलेगी। यह Adaptor आपके Set Top Box को पावर देने का काम करता है। इस Adaptor के केबल की लंबाई भी अच्छी खासी मिल जाती है और Quality भी काफी बेहतर मिलेगी।

Remote

Sun Direct HD Universal Remote
Sun Direct HD Universal Remote

इसके बाद बॉक्स में आपको एक सन डायरेक्ट एचडी का यूनिवर्सल रिमोट मिलेगा। जिसके जरिए आप अपने Set Top Box को कंट्रोल कर सकते हैं।

  • रिमोट के लेफ्ट साइड पर सबसे ऊपर TV का बटन और राइट कॉर्नर पर Power बटन मिलेगा। इसके ठीक नीचे वाली लाइन में लेफ्ट कॉर्नर पर वॉल्यूम प्लस (V+) और वॉल्यूम माइनस (V-) का बटन मिलेगा।
  • इसके साथ ही टीवी ऑडियो वीडियो (TV/AV) का बटन मिलेगा और राइट कॉर्नर पर SET का बटन दिया गया है।
  • इसके ठीक नीचे वाली लाइन में MOD बटन, Timer का बटन, EPG बटन और Mail बटन दिए गए हैं।
  • उसके नीचे वाली लाइन में रिकॉर्डिंग (REC) का बटन, STOP बटन, HELP बटन और MUTE बटन मिलेगा।
  • इसके अलावा कुछ अलग-अलग रंगों के विकल्प बटन भी दिए गए हैं। लाल रंग में रिवाइंड (REW) बटन, हरे रंग का प्ले (PLAY) बटन, पीले रंग का पॉज (PAUSE) बटन, और नीले रंग में फॉरवर्ड (FF) बटन दिया गया है।
  •  इन सबके बाद रिमोट के लेफ्ट कॉर्नर पर छोटा सा फेवरेट (FAV) बटन और उसके राइट कॉर्नर पर छोटा सा इन्फो (INFO) बटन दिया गया है।
  • रिमोट के ठीक बीच में आपको OK बटन दिया गया है जिसके चारों तरफ एरो बटन दिए गए हैं जिनका आप UP, DOWN, LEFT, RIGHT के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इन सब बटंस के नीचे आपको एक कोने में MENU बटन और दूसरे कोने में EXIT बटन मिलेगा। इसके अलावा रिमोट के सेंटर में नीचे की ओर ALT बटन और उस बटन के ठीक नीचे AUDIO बटन दिया गया है जिनके दोनों कॉर्नर्स पर एक तरफ वॉल्यूम प्लस माइनस बटन (+ VOL -) और दूसरी तरफ चैनल प्लस माइनस बटन (+ CH -) भी दिए गए हैं।
  • इसके बाद रिमोट में आपको कुछ नंबर विकल्प बटन दिए गए हैं। रिमोट के आखिर में आपको लेफ्ट कॉर्नर पर TV/RADIO का बटन दिया गया है और इसके राइट कॉर्नर पर LAST का बटन दिया गया है।
  • रिमोट के बिल्कुल नीचे की ओर आपको SUN DIRECT HD की ब्रांडिंग देखने को मिलेगी।
Sun Direct HD Set Top Box Unboxing
Sun Direct HD Set Top Box Unboxing
  • इसके पीछे बैटरी एरिया दिया गया है जिसमें दो AAA बैटरीज डालने पर ही रिमोट इस्तेमाल में लाया जा सकता है।
Sun Direct HD Set Top Box Unboxing
Sun Direct HD Set Top Box Unboxing
  • बॉक्स में दो AAA बैटरी भी दी गई है। बात करें रिमोट के Quality की तो इस रिमोट की Quality भी काफी बेहतर है।
Sun Direct comes with AAA Batteries
Sun Direct comes with AAA Batteries

 Sun Direct HD Box

Sun Direct HD Set Top Box
Sun Direct HD Set Top Box

इसके बाद बॉक्स के अंदर आपको SUN DIRECT HD Set Top Box  मिलेगा। जिसके सामने की तरफ Sun Direct HD का प्रतीक चिन्ह दिया गया है और उसके ठीक नीचे ही Customer Care नंबर भी दिया गया है।

Sun Direct HD Set Top Box Options
Sun Direct HD Set Top Box Options
  • Set Top Box के दूसरी तरफ पावर बटन दिया गया है जिसके ठीक नीचे की ओर High Definition Digital Satellite Receiver लिखा हुआ मिलेगा और साथ ही मॉडल नंबर भी लिखा हुआ मिलेगा।
  • पावर बटन के बिल्कुल साथ ही USB Port दिया गया है जिसमें आप USB लगाकर Video Recording भी कर सकते है।
  • अब अगर बात करें बॉक्स की कनेक्टिविटी की तो बॉक्स में पीछे की ओर सबसे पहले आपको Antenna IN का विकल्प दिया गया है  जहां Coaxial Cable Connector लगाया जाता है।
  • उसके बाद HDMI Port दिया गया है जिसके साथ TV को कनेक्ट किया जाता है और साथ ही Audio Video Out का भी विकल्प दिया गया है।
  • आखिर में उसके साथ Power Port दिया गया है जिसमें Set Top Box का Adaptor कनेक्ट किया जाता है।
  • इसके अलावा Set Top Box के ऊपर की ओर SUN DIRECT 24×7 हेल्पलाइन नंबर दिए गए हैं।
  • इसके दूसरी तरफ Set Top Box के मॉडल की पूरी जानकारी दी गई है। क्वालिटी के हिसाब से भी यह Set Top Box  काफी बेहतर है।

TV Connectivity With Sun Direct HD Set Top Box

  • जैसे ही Set Top Box को आप ON करेंगे सबसे पहले वह Loading लेना शुरू कर देगा और कुछ देर बाद ही SUN DIRECT HD का चिन्ह दिखाई देने लगेगा।
Sun Direct HD Loading Screen
Sun Direct HD Loading Screen
  • इसके बाद Sun TV HD चैनल आपको Info चैनल में ही देखने को मिल जाएगा वह भी बिल्कुल मुफ्त में जबकि इसके दूसरे Info चैनल पर Sun TV भी बिल्कुल मुफ्त में देखने को दिया जा रहा है। यदि कोई तमिलनाडु का रहने वाला है तो इन दोनो तमिल चैनल्स का नि-शुल्क आनंद उठा सकते है।
Sun Direct Channel List Menu
Sun Direct Channel List Menu
  • User Interface कुछ इस तरह से नजर आएगा।
  • उसके बाद EPG Banner कुछ इस तरह से TV Screen पर दिखाई देगा।
  • अब अगर Remote से MENU बटन को दबाएंगे तो उसमें आपको Program Guide, TV Manager, Radio Manager, Timer Manager के विकल्प दिखाई देंगे।
Sun Direct Menu User Interface
Sun Direct Menu User Interface
  • Program Guide के विकल्प पर OK बटन दबाने पर EPG कुछ इस तरह से TV Screen पर नजर आएगी। जिसमें आप देख पाएंगे की कौन से चैनल पर कौन सा प्रोग्राम चल रहा है साथ ही यहीं से आप नीले रंग का बटन दबाकर Timer भी Set कर सकते हैं।
  • अगर आप Remote से OK बटन को दबाते हैं तो आपके सामने पूरी की पूरी चैनल सूची कुछ इस तरह से दिखाई देने लगती है।
Sun Direct HD Set Top Box Unboxing
Sun Direct HD Set Top Box Unboxing
  • इस सूची में नीचे की ओर आपको चार अलग-अलग विकल्प भी दिखाई देंगे। Lock, Bouquets, Edit FAV, Sort.
  • इन सभी विकल्पों को भी आप अपने तरीके से प्रतिबंधित कर सकते हैं। अगर आप नीला बटन दबाएंगे तो आप नाम से अपने सभी Channels को प्रतिबंधित कर सकते हैं।
 Sun Direct HD Set Top Box EPG Banner
Sun Direct HD Set Top Box EPG Banner
  • अगर Remote से आप हरा बटन दबाते हैं तो यहां से भी आप अपने पसंदीदा Channel को चुन सकते हैं।
  • अगर आप किसी Channel को Lock करना चाहते हैं तो यहीं से लाल बटन दबाकर आप Channel को Lock कर सकते हैं इसके लिए जैसे ही आप लाल बटन दबाएंगे तो आपको TV Screen पर एक Enter PIN code का विकल्प दिखाई देगा जिसमें आपको एक Code Number डालना होगा उसके बाद वह चैनल Lock हो जाएगा। अब अगर कोई और उस Channel को देखना चाहेगा तो उसे वह Code Number Enter करना होगा जैसे ही वह Code Number Enter करेगा आपका Lock किया हुआ Channel फिर से TV Screen पर चलने लगेगा।
  Sun Direct HD Installation Menu
Sun Direct HD Installation Menu
  • Menu बटन दबाने पर आपको TV Screen पर Installation में Auto Scanning  और Manual Scanning के विकल्प दिखाई देंगे। यहां पर आप Manual scanning और Auto Scanning दोनों ही कर सकते हैं।
  • अगर आप Settings में जाते हैं तो आपको System, Display, Lock, Local Time के विकल्प दिखाई देंगे।
  • System में जाकर आप अपनी पसंदीदा भाषा भी चुन सकते हैं।
  • Display में जाकर आप Display की Settings भी बदल सकते हैं।
  • अगर आप CA Menu में जाते हैं तो आपको Service Status, Loader Status,  Product Status,  Client Status, Region Status, Mailbox के विकल्प दिखाई देंगे।
  • अगर आप Storage में जाते हैं तो आपको Media Player, PVR Setup, Storage Device Setup,  Format USB Device के विकल्प मिलेंगे।
  • अगर आप Tool में जाते हैं तो आपको Help Information और Factory Default के विकल्प दिखाई देंगे।
  • इसके अलावा और भी बहुत से विकल्प इसमें दिए गए हैं। अगर बात की जाए इसकी Picture Quality की तो वह बहुत ही शानदार है।
  • Not Subscribed Channels की बात करें तो यहां हर भाषा में बताया गया है कि आपको Channel  Subscribe करने के लिए क्या करना होगा।
  • बात की जाए HD Channels की तो इसकी Picture Quality बहुत ही बेहतरीन है साथ ही इसकी Sound Quality भी बहुत बढ़िया है।

हम उम्मीद करते हैं दोस्तों कि आपको हमारे द्वारा दी गई Sun Direct HD Set Top box Unboxing की जानकारी पसंद आई होगी। कृपया करके हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉलो जरूर करें।

धन्यवाद।

One thought on “Sun Direct HD Set Top box Unboxing in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page