Times Now Navbharat Logo Changed
टाइम्स टेलिविजन नेटवर्क के हाल ही में SD और HD में लॉन्च हुए दो हिंदी न्यूज़ चैनल Times Now Navbharat Logo Changed कर दिया गया है। टाइम्स टेलिविजन ने पिछले साल अगस्त 2021 में अपना पहला हिंदी एचडी न्यूज़ चैनल Times Now Navbharat HD को शुरू किया था जिसे डायरेक्ट टू होम डीटीएच ऑपरेटर tata sky dth और airtel में सबसे पहले लॉन्च किया गया।
उसके बाद टाइम्स ग्रुप को जब टीआरपी में बेहतरी नहीं दिखी तो उन्होंने इसी चैनल का SD चैनल शुरू करने का मन बनाया और Times Now Navbharat को SD feed में 1 जनवरी 2022 को लॉन्च कर दिया। अब हाल ही में प्रसार भारती के फ्री टू एयर डीटीएच डीडी फ्री डिश में भी उपलब्ध किया गया है।
टाइम्स न्यूज़ नेटवर्क के दोनो हिंदी न्यूज़ चैनल को एक नया मोड़ देने के लिए चैनल के Logo को पहले के मुकाबले थोड़ा बेहतर करने की कोशिश की गई है। वहीं पहले जहां लोगो टीवी पर नीचे दाएं की दिखाई देता था तो उसे अब ऊपर की ओर शिफ्ट कर दिया गया है। हम आपको नीचे दोनों Logo को एक साथ दिखा रहे हैं। जिसमें एक तरफ पूराना लोगो है तो दूसरी तरफ़ नया लोगो है। आपको इन दोनो में से कौनसा बेहतर लगा नीचे हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी Times Now Navbharat Logo Changed पसंद आई होगी। कृपया करके हमारी वेबसाइट को फॉलो करें और ऐप को डाउनलोड करना न भूलें।
धन्यवाद।
Pingback: Star Pravah Picture to Launch on May 15th - Journalism Guide