TV Channel Updates

Zee is set to Launch Zee Thirai HD and Zee Picchar HD

आज हम बात करने वाले हैं भारत के सबसे पहले प्राइवेट ब्रॉडकास्टर ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड के बारे में जिन्होंने अपनी शुरुआत साल 1992 में पहले हिंदी धारावाहिक चैनल ज़ी टीवी से की थी और अब एक बार फिर से अपने दो नये चैनल्स Zee Thirai HD and Zee Picchar HD को लॉन्च करने का विचार कर रहे हैं।

ज़ी एंटरटेनमेंट ग्रुप की बात की जाए तो करीब 30 से ज्यादा हर एक भाषा में और हर एक Category में चैनल्स देखने को मिल जाते है। जिनमें से एक ज़ी एंटरटेनमेंट की ओर से साल 2020 में लॉन्च किए गए तमिल फिल्मों का चैनल “Zee Thirai” और कन्नड़ फिल्म चैनल “Zee Picchar” के अच्छे प्रदर्शन करने के बाद अब इनके एचडी वर्जन को लॉन्च करने का मन बना लिया है।

Is Zee Thirai HD available in HD?

काफी लोगों के यह सवाल आते है कि Is Zee Thirai HD available in HD तो हम आपको बता दें कि फिलहाल ज़ी एंटरटेनमेंट की ओर से अभी तक इसके एचडी फीड को शुरू नहीं किया गया है। अभी इसका Trademark चैनल Logo को अप्लाई किया है और सुचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से ज़ी थिरई एचडी को लॉन्च करने की अनुमति दे दी गई है।

Zee Thirai HD Launch Date

अब आप में से ऐसे कई लोग होंगे जिनके मन में यह सवाल चल रहा होगा कि आखिर Zee Thirai HD Launch date क्या है तो हम आपको बता दें कि फिलहाल ज़ी एंटरटेनमेंट की ओर से इसकी ऑफिशियल लॉन्चिंग डेट जारी नहीं की गई है लेकिन हां, जैसा कि हमने अपने सूत्रों के हवाले से पता किया है तो “ज़ी थिरई एचडी” को सितंबर 2021 में लॉन्च किया जा सकता है।

Times Network to Launch Times Now Navbharat HD and ET Now Swadesh

Zee Thirai tamil movie list

अगर आप भी तमिलनाडु के रहने वाले हैं या फिर आप तमिल भाषा अच्छे से समझते हैं तो आपको यह मालूम जरूर होना चाहिए कि Zee Thirai tamil movie list क्या है और कौन-कौन सी फिल्में आपको देखने को मिल जाती है। नीचे दी गई लिस्ट में आपको सभी फिल्मों के नाम बताए गए हैं जिसे आप ज़ी थिरई चैनल पर देख सकते हैं।

  • Diya
  • Kalavani 2
  • Kedi Billa Khiladi
  • Mohini
  • Bayama Irukku
  • Aan Devathai
  • Bhaagmathie
  • Orunaal Koothu
  • Vikram Vedha
  • Nerkonda Paa

हमने तो कुछ गिनी चुनी फिल्मों के ही नाम बताए हैं लेकिन आपका मनोरंजन केवल यहीं पर खत्म नहीं हो जाता है क्योंकि ज़ी थिरई चैनल पर आपके लिए और भी कई बेहतरीन तमिल फिल्में प्रसारित की जाती है।

Zee Entertainment Enterprises Pvt. Ltd.
Zee Entertainment Enterprises Pvt. Ltd.

When Zee Picchar HD launch?

अगर आप कर्नाटक के रहने वाले हैं और कनाडा भाषा की फिल्में देखना पसंद करते हैं तो आपके लिए जल्द ही ज़ी एंटरटेनमेंट की ओर से “ज़ी पिक्चर एचडी” को लॉन्च किया जाएगा। जिस तरह से ज़ी थिरई एचडी को सितंबर 2021 में लॉन्च किए जाने की बात की जा रही है तो उसी समय Zee Picchar HD launch किया जा सकता है।

Zee Pichhar Movies List

ज़ी एंटरटेनमेंट के पास हर भाषाओं में अच्छी खासी फिल्मों का कलेक्शन मौजूद है जिसमें से एक Zee Pichhar Movies List भी शामिल है। जान लेते हैं कि आपको ज़ी पिक्चर चैनल पर कौन-कौन सी कनाडा भाषा की फिल्में देखने को मिल जाती हैं।

  • Arjun Kannada Movie
  • Shwetha Gulabi
  • Barfi
  • Kiladi Thadha
  •  Dabangg 3 Kannada
  • RX Suri
  • Gandu Bherunda
  • Kodagina Kaveri

Zee Thirai channel number

ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से ज़ी थिरई चैनल को लॉन्च करने के साथ सभी तमाम मुख्य डीटीएच प्लेटफार्म में भी लॉन्च कर दिया गया था जिसके चैनल नंबर कुछ इस प्रकार से हैं:

  • zee thirai channel number in airtel dth 775
  • zee thirai channel number in tata sky 1546
  • zee thirai channel number in dish tv 547
  • zee thirai channel number in sun direct उपलब्ध नहीं है क्योंकि सन डायरेक्ट डीटीएच में फिलहाल ज़ी थिरई चैनल को देखा नहीं जा सकता है।
  • zee thirai channel number in d2h 547

When Zee Thirai HD and Zee Pichhar HD Launch officially ?

Zee Thirai HD and Zee Pichhar HD
Zee Thirai HD and Zee Pichhar HD

ज़ी एंटरटेनमेंट की ओर से Zee Thirai HD and Zee Picchar HD को लेकर सूचना और प्रसारण मंत्रालय के पास इनके लाइसेंस की अर्जी डाली गई थी ताकि वह इन दोनों चैनल को लॉन्च कर सके। जिसे कुछ ही महीनों के बाद सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से मंजूर भी कर दिया गया‌ था। अब इन दोनों चैनल्स का परिक्षण GSAT-30 @83 डिग्री ईस्ट C Band सेटेलाइट पर किया जा रहा है। खबरों की माने तो इन दोनों चैनल्स को इसी साल सितंबर या अक्टूबर 2021 में लॉन्च किया जा सकता है।

हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा बताई गई ख़बर पसंद आई होगी। यदि आगे भी इसी तरह से हमारी खबरें प्राप्त करना चाहते हैं तो आज ही हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉलो करें।

धन्यवाद।

2 thoughts on “Zee is set to Launch Zee Thirai HD and Zee Picchar HD

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page