Dish TV

How to solve Dish TV 303 Channel Scan Error

अगर आप भी डायरेक्ट टू होम डीटीएच ऑपरेटर डिश टीवी का अपने घर पर प्रयोग कर रहे हैं तो कभी ना कभी आपको Dish TV channel 303 scan error की समस्या जरूर आई होगी और यदि आपका अभी तक इस समस्या से सामना नहीं हुआ है तो आज यह खबर जरूर पढ़ लीजिए ताकि आगे चलकर कभी दिक्कत आती है तो उसे आप खुद से ठीक कर पाएंगे और आपको डिश टीवी में Call करके Engineer को बुलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और ना ही आपको कोई फीस देनी पड़ेगी।

Why Dish TV Channel scan error comes on screen?

Dish TV 303 Channel Scan Error
Dish TV 303 Channel Scan Error

आपके डिश पर Dish TV 303 Channel scan error आने के पीछे दो कारण होते है जिसमें सबसे पहले तो Advanced settings में जाकर Frequency में बदलाव करना माना जाता है। जब हम टीवी की Home Frequency 12688 Vertical 27500 को बदलकर उसकी जगह पर कोई दूसरी Frequency  डाल देते हैं तो हमारे चैनल स्कैन करने के बाद जब डिश टीवी को उस Frequency से कोई चैनल प्राप्त नहीं हो पाता तो आपको डिश टीवी 303 चैनल स्कैन एरर दिखाई देता है।

  • My dish tv
  • Dish tv channel settings
  • Dish tv tools

इसके अलावा दूसरा कारण आपके डिश टीवी में सिग्नल ना आना माना जा सकता है। जब हमारे डिश टीवी में डिश एंटीना से सिग्नल प्राप्त नहीं होते हैं और हम My Dish TV पर क्लिक करके Tools में जाकर चैनल सर्च कर देते है तो हमारे टीवी पर Dish TV 303 चैनल स्कैन एरर आ जाता है। यानी साफ तौर पर कहा जाए तो जब आपके सेट टॉप बॉक्स को आपके द्वारा डाली गई Frequency से सिग्नल प्राप्त नहीं होते हैं तो आपको डिश टीवी 303 चैनल स्कैन एरर से उजागर होना पड़ता है।

Dish TV channel scan error 303 solution

आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जिससे आपके डिश टीवी पर डिश टीवी 303 चैनल स्कैन एऱर आए तो वह तुरंत ठीक हो जाएगा और आपके सभी चैनल्स वापस आ जाएंगे और आपको Dish TV customer care number पर Call करके डिश Engineer को बुलवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

अगर आपके डिश टीवी में किसी भी कारण से डिश टीवी 303 channel स्कैन error आता है तो उसे ठीक करने के लिए हमारे बताए गए Steps को फॉलो करें।

Here are Some Steps:

  • सबसे पहले आपको अपने टीवी और Dish TV Set Top Box को ऑन करना है।
  • अब सेट टॉप बॉक्स ऑन करते ही Dish TV पर आपको डिश टीवी 303 चैनल स्कैन एरर दिखाई देगा। उसे ठीक करने के लिए अपको डिश टीवी Remote से Menu Button को Continuously दबाए रखना होगा जब तक आपके टीवी पर Advanced Settings option न आ जाए।
How to open Dish TV advanced settings to solve dish tv channel scan error
How to open Dish TV advanced settings to solve dish tv channel scan error
  • Advanced Settings option आने के बाद आपको Satellite में SES-8 रखना है, उसके बाद आपको Frequency की जगह पर 12688 डाल दें। उसके बाद Polarity में Vertical (V) कर दें और आखिर में आपको Symbol Rate दिखाई देखा उस जगह पर आपको 27500 डाल देना है। वहीं एक बात का ध्यान अवश्य रखे कि LNB Type (Universal LNB) होना चाहिए।
Dish TV advanced settings
Dish TV advanced settings
  • अगर आपके डिश टीवी एंटीना से सिग्नल आ रहे है तो बस आपको आखिर में Save and Scan दिखाई देखा उसपर क्लिक करें। यदि आपके सिग्नल नहीं आ रहे है तो आपको सबसे पहले अपने डिश टीवी के सिग्नल ठीक करने पड़ेंगे जो कि आप हमारी दूसरी पोस्ट में पढ़कर खुद से ठीक कर पाएंगे।

How to solve Dish TV 301 Signal Not Found

Dish TV Save and Scan option to solve channel scan error
Dish TV Save and Scan option to solve channel scan error
  • बस आपको इतना ही काम करना था और आपके सभी चैनल्स वापिस आ जाएंगे और डिश टीवी 303 चैनल स्कैन एरर ठीक हो जाएगा। ऐसी समस्या फिर कभी ना आए इसके लिए आप कभी भी Frequency में बदलाव ना करें।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि हमारे पर बताई थी खबर आपके काम आई होगी और आप समझ गए हैं किए आपने किस तरह से Dish TV 303 channel scan error की समस्या को खुद से ठीक करना है। कृपया करके हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉलो जरूर करें ताकि आने वाले समय में हम कोई भी नहीं पोस्ट डालें तो उसका Notification सबसे पहले आपको मिले।

धन्यवाद।

2 thoughts on “How to solve Dish TV 303 Channel Scan Error

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page