DD Free Dish

Is DD free dish free of cost? | DD Free Dish

आज हम बात करने वाले हैं प्रसार भारती और दूरदर्शन की ओर से चलाई जा रही डीटीएच सर्विस डीडी फ्री डिश के बारे में और जानेंगे Is DD free dish free of cost? क्योंकि बहुत से लोग इसी के बारे में सवाल करते हैं कि अगर हम डीडी फ्री डिश को अपने घर पर लगवा लेते हैं तो क्या हमें हर महीने टीवी चैनल्स को देखने के लिए रिचार्ज करवाना अनिवार्य होगा जिस तरह से हमें अपने बाकी डीटीएच प्लेटफार्म में रिचार्ज करवाना पड़ता हैं।

अगर आप भी यही सोच रहे थे तो हम आपको बता दें कि प्रसार भारती ने डीडी फ्री डिश को निःशुल्क डीटीएच सर्विस के रूप में लॉन्च किया है। जिसे एक बार लगवाने पर आपको हर महीने के रिचार्ज से छुटकारा मिल जाता है और आप  जिंदगी भर के लिए बिल्कुल मुफ्त में दिए जा रहे सभी टीवी चैनल्स देख सकते हैं।

What is the frequency for dd free dish

DD Free Dish Home Frequency
DD Free Dish Home Frequency

अगर आप डीडी फ्री डिश लगवाने जा रहे हैं तो उसके साथ आपको इंजीनियर विजिट नहीं दी जाती है जो हमारे घर पर डीडी फ्री डिश के कनेक्शन को लगाएगा इसीलिए आपको मालूम होना चाहिए की What is the frequency for dd free dish ताकि आप खुद से भी डीडी फ्री डिश के सिग्नल को ठीक कर पाए या फिर सभी चैनल्स को वापस से अपने डीडी फ्री डिश सेट टॉप बॉक्स में देख पाए। डीडी फ्री डिश की फ्रीक्वेंसी कुछ इस प्रकार से है:

  • Frequency: 11090
  • Polarity: Vertical (V)
  • Symbol Rate: 29500
  • Modulation: DVBS (MPEG-2)

How can I get a free DD dish?

प्रसार भारती की ओर से डीडी फ्री डिश डीटीएच को लॉन्च तो कर दिया गया लेकिन इसके कनेक्शन को कैसे खरीदे और अपने घर पर इसे कैसे इंस्टॉल करवाए इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नही़ं है। इसीलिए काफी लोग अक्सर यह सवाल करते हैं कि How can I get a free DD dish? तो इसके लिए प्रसार भारती ने कुछ Authorized Dealers को चुन रखा है जो डीडी फ्री डिश का असली I-Cas मॉडल सेट टॉप बॉक्स बेचते हैं। नीचे दी गई तस्वीर पर क्लिक करके आप अपने एरिया के सभी नजदीक डीलरों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जो डीडी फ्री डिश का सेट टॉप बॉक्स बेच रहे है।

DD Free Dish Authorized Set Top Box
DD Free Dish Authorized Set Top Box

दिए गए लिंक वाली वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपके एरिया पिन-कोड को पूछा जाएगा जिसे दर्ज करके आप अपने नजदीकी डीलर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

बाकी आप अगर एक बेहतरीन सेट टॉप बॉक्स लेना चाहते हैं जिसमें आपको डीडी फ्री डिश के चैनल भी देखने को मिल जाए और साथ ही साथ सी-बैंड सेटेलाइट के चैनल्स भी देखने को मिल जाए जिसकी कुल मिलाकर संख्या 4000 से अधिक हो तो आप ऐसा सेट टॉप बॉक्स लेना पसंद करेंगे? अगर आपका जवाब हां में है तो नीचे Buy Now दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करके आप घर बैठे ऑनलाइन सेट टॉप बॉक्स प्राप्त कर सकते हैं।

1625140233898 5

How many channels are in DD free dish?

जब डीडी फ्री डिश को लगवाने का सोच ही लिया है तो यह भी जानना बहुत जरूरी है कि How many channels are in DD free dish? ताकि किसी भी तरह से मनोरंजन में कोई कमी ना रह जाए। डीडी फ्री डिश पर आपको कुल 182 से ज्यादा चैनल्स देखने को दिए जाते हैं जिसमें से 22 चैनल्स सिर्फ MPEG4 सेट टॉप बॉक्स या डीडी फ्री डिश के असली i Cas सेट टॉप बॉक्स में दिए जाते हैं। जबकि बाकी के 160 चैनल्स और 48 रेडियो के चैनल्स दोनों MPEG2 और MPEG4 सेट टॉप बॉक्स में देखने को मिल जाते हैं।

DD Free Dish Channel List 2021
DD Free Dish Channel List 2021

अगर डीडी फ्री डिश की पूरी चैनल लिस्ट देखना चाहते हैं तो नीचे दिए पोस्ट पर क्लिक करें:

DD Free Dish Channel List 2021

Can we get paid channels on DD free dish?

अगर आप यह सोच रहे हैं कि डीडी फ्री डिश में Can we get paid channels on DD free dish? तो यह आपकी भूल है क्योंकि डीडी फ्री डिश में सिर्फ वही चैनल देखने को दिया जाता है जो डीडी फ्री डिश की ई ऑक्शन में भाग लेकर लॉन्च होता है। वही इसके अलावा कोई भी पेड चैनल को डीडी फ्री डिश पर देखा नहीं जा सकता है।

How can I watch HD channels on DD free dish?

डीडी फ्री डिश के ग्राहकों का यह भी कहना है कि How can I watch HD channels on DD free dish? तो देखिए डीडी फ्री डिश में सिर्फ आपको एक ही एचडी चैनल “DD National HD” देखने को दिया जाता है जिसे सिर्फ फ्री टू एयर एचडी सेट टॉप बॉक्स में ही देखा जा सकता है। बाकी प्रसार भारती का कहना है कि जैसे ही उनके पास नए चैनल्स को लॉन्च करने के लिए नई ट्रांसपोंडर फ्रीक्वेंसी मिल जाएंगी तो वह और नए एचडी चैनल्स को भी लॉन्च करेंगे।

Different between MPEG2 and MPEG4

जैसे कि हमने आपको ऊपर के भाग में बताया कि MPEG4 सेट टॉप बॉक्स में 22 चैनल्स अधिक देखने को मिल जाते हैं जोकि MPEG2 सेट टॉप बॉक्स में नहीं मिलते। अब आप भी यही सोच रहे होंगे की Different between MPEG2 and MPEG4 क्या है। हम आपको बता दें MPEG (Moving Picture Experts Group) एक तकनीक है जो टीवी चैनलो को प्रसारित करने के लिए इस्तेमाल की जाती है।

  • सबसे पहले साल 1999 में MPEG2 Technology को शुरू किया गया था जिसमें काफी कम चैनल्स को स्टोर किया जा सकता है। उदाहरण के तौर पर कहे तो डीडी फ्री डिश एक mpeg2 फ्रीक्वेंसी से करीब 25 चैनल्स को प्रसारित कर सकता है।
  • वही mpeg4 टेक्नोलॉजी की बात की जाए तो आज के वक्त में सभी डीटीएच द्वारा सबसे अधिक इस्तेमाल की जा रही है जिसमें 1 MPG4 फ्रीक्वेंसी में करीब 40 से ज्यादा चैनल्स प्रसारित किए जा सकते हैं लेकिन डीडी फ्री डिश के पास पुरानी टेक्नोलॉजी होने के चलते mpeg4 फ्रीक्वेंसी में 30 से अधिक चैनल्स प्रसारित नहीं किए जा सकते।

अब डीडी फ्री डिश में दोनों MPEG2 और MPEG4 टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है। जिसके चलते सेट टॉप बॉक्स को भी mpeg2 और mpeg4 में अलग-अलग बेचा जाता है। अगर आप एक mpeg2 का सेट टॉप बॉक्स लेते हैं तो उसमें सिर्फ mpeg2 के चैनल्स ही देखने को मिलेंगे जबकि MPEG4 के बॉक्स में दोनों mpeg2 और mpeg4 के चैनल्स देखने को मिल जाते है।

हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा बताई गई Is DD free dish free of cost? और इससे जुड़े सभी सवालों के जवाब आपको मिल गए होंगे। यदि यह पोस्ट आपको पसंद आई है तो कृपया करके कमेंट के माध्यम से हमें जरूर बताएं और हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉलो जरूर करें।

धन्यवाद।

One thought on “Is DD free dish free of cost? | DD Free Dish

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page