Which is best between DD Free Dish vs OTT Platform
आज हम सभी जानते हैं कि समाज का वह दौर नहीं रहा जब लोगों के पास अपना मनोरंजन करने के लिए सीमित साधन हुआ करते थे। आज 21वीं सदी में लोगों के पास अनेकों विकल्प है जिससे वह अपना मनोरंजन कर सकते हैं जिसमें से एक आपका ओटीटी प्लेटफार्म भी है। इसीलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं DD Free Dish vs OTT Platform ताकि आपको मालूम हो सके कि आपके लिए कौनसा साधन बेहतर है।
जैसा कि आप सब जानते हैं की हाल ही में ब्रॉडकास्टर्स ने अपने चैनल्स की कीमतों में बढ़ोतरी करने का भी विचार बना लिया है। यह बढ़े हुए दामों को 1 अप्रैल 2022 के बाद कभी भी डीटीएच और केबल टीवी प्लेटफार्म पर लागू कर दिया जाएगा।
What is DD free Dish?
डीडी फ्री डिश एक प्रसार भारती के स्वामित्व में टेलीविजन सेवा प्रदान करने वाला भारत का पहला ऐसा डीटीएच है जो कि नि-शुल्क है। डीडी फ्री डिश को पहले डीडी डायरेक्ट प्लस के नाम से भी जाना जाता था। डीडी फ्री डिश में हर साल एक ई ऑक्शन का आयोजन किया जाता है जिसमें सभी प्रकार के ब्रॉडकास्टर अपने चैनल को डीडी फ्री डिश में लॉन्च करने के लिए रकम की बोली लगाकर चैनल का खाली स्लॉट हासिल करते है।
What is OTT Platform?
OTT का मतलब “Over The Top” होता है। यह प्लेटफार्म केवल इंटरनेट के माध्यम से दर्शकों को दी जाने वाली एक ऐसी मनोरंजन सेवा है जिसके जरिए आप अपने पसंदीदा कार्यक्रम, सीरीज एवं फिल्मों को अपने स्मार्ट टेलीविजन, सेट टॉप बॉक्स और अपने स्मार्टफोन में देख सकते हैं।
DD free Dish Connection
- DD Free Dish के लिए आपको कोई भी इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता नहीं होती।
- DD Free Dish चलाने के लिए आपको केवल एक बार डीडी फ्री डिश का कनेक्शन खरीदना होता है।
- डीडी फ्री डिश कनेक्शन को चलाने के लिए एक डीडी फ्री डिश सेट टॉप बॉक्स, केबल, LNB और डिश एंटीना की आवश्यकता होती है।
- यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसमें आपको 186 से भी अधिक चैनल्स जीवन भर के लिए बिल्कुल मुफ्त में देखने को मिल जाते हैं।
- डीडी फ्री डिश की पूरी चैनल लिस्ट पढ़ने और देखने के लिए नीचे दिखाई दे रहे लिंक पर क्लिक करें।
DD Free Dish Channel List 2021
OTT Platform Connection
- इसमें आपको किसी भी तरह के केबल कनेक्शन की आवश्यकता नहीं होती।
- इसके लिए केवल आपको इंटरनेट से कनेक्टिविटी की जरूरत होती है।
- इसे चलाने के लिए आपको अपने पसंदीदा OTT Platform जैसे कि Sony Liv, Zee5, Disney + Hotstar, Netflix, Amazon Prime Video इत्यादि को चुनकर उसके लिए मासिक या वार्षिक शुल्क देना पड़ता है।
- इसका उपयोग करके आप अपने टीवी में अपने पसंदीदा कार्यक्रम जैसे फिल्में, टीवी शोज़ या वेब सीरीज को 576p से लेकर 4K में देख सकते हैं।
DD Free Dish Benefits
- इस Platform लिए आपको कोई भी मासिक या वार्षिक शुल्क नहीं देना पड़ता।
- DD Free Dish लेने के लिए आपको केवल एक ही बार पैसा खर्च करना पड़ता है और उसके बाद पूरी ज़िंदगी आप इसे मुफ्त में देखने का आनंद ले सकते हैं।
- इस प्लेटफार्म के जरिए आपको सभी Free To Air चैनल्स और कुछ Paid चैनल्स नि:शुल्क प्रदान किए जाते हैं।
- डीडी फ्री डिश के साथ आपको अलग-अलग भाषाओं के बहुत से रेडियो चैनल्स भी मुफ्त में मिल जाते हैं।
- इस प्लेटफार्म के लिए आपको किसी भी तरह के इंटरनेट कनेक्शन पर पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं होती।
How OTT is better then DTH?
- इसमें आप अपने पसंद का कोई भी OTT Platform जैसे- Netflix, Amazon Prime Video, Zee5, Disney + hotstar, Sony LIV, Voot, ALT balaji और MX Player इत्यादि चुन सकते हैं।
- इसमें आप अपनी सुविधा अनुसार मासिक या वार्षिक सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं।
- इसमें समय का कोई बंधन नहीं होता आप जब चाहे अपने पसंदीदा कार्यक्रम को देखकर उनका आनंद उठा सकते हैं।
- इसमें आने वाले सभी कार्यक्रमों को आप बिना किसी Ad Break के देख सकते हैं।
- कुछ OTT Platform आपको लाइव टीवी चैनल्स की सुविधा भी प्रदान करते हैं।
- इस Platform की एक खास बात यह भी है कि इसमें आने वाले सभी कार्यक्रमों का आनंद आप अपने मोबाइल फोन में भी ले सकते हैं। जिसके लिए आपके मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन होना आवश्यक है।
DD Free Dish (-) Points
- DD Free Dish अपनी मर्जी से चैनल्स को हटाने या लॉन्च करने का अधिकार रखता है।
- DD Free Dish में आपको कोई भी Paid चैनल जैसे- Zee Cinema, Star Plus, Sony आदि देखने को नहीं मिलते।
- इस Platform में आपको अपने पसंदीदा कार्यक्रम को एक तय समय पर ही देख सकते है जिसका ब्रॉडकास्टर द्वारा स्लाट तय किया होता है।
- डीडी फ्री डिश में आपको अपने पसंदीदा कार्यक्रम के दौरान एडब्रेक की रुकावट को भी झेलना पड़ता है।
OTT Platform (-) Points
- इसमें अलग-अलग OTT Subscription को लेने के लिए अलग-अलग राशि का भुगतान करना पड़ता है।
- इसमें आपको OTT Subscription के अलावा इंटरनेट कनेक्शन भी लेना पड़ता है जिसके लिए अलग से पैसे खर्च करने पड़ते हैं।
- इस Platform में कुछ ऐसे A Certificate कार्यक्रम भी दिखाए जाते हैं जिन्हें पूरे परिवार के साथ बैठ कर देखना संभव नहीं होता।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी Which is best between DD Free Dish vs OTT Platformपसंद आई होगी। कृपया इस पोस्ट को आगे शेयर करें और हमारी वेबसाइट को फॉलो करें।
धन्यवाद।
Pingback: How to Buy Chaupal App Subscription - Journalism Guide