DD Free Dish

DD Free Dish 58 e Auction Channel List

प्रसार भारती की ओर से की गई डीडी फ्री डिश के लिए चौथी वार्षिक 58वीं ई-नीलामी में तीसरे दिन कुल 21 चैनल्स सुरक्षित MPEG-2 स्लॉट जीत गए। यह स्लॉट GEC, Movies और म्यूजिक Genre में फैले हुए हैं। इन सभी चैनलों ने 1 अप्रैल, 2022 से 31 मार्च, 2023 साल तक की अवधि के लिए स्लॉट जीता है। जिसमें कुल मिलाकर आपको हम DD Free Dish 58 e Auction Channel List की जानकारी देने जा रहे हैं। इस ई ऑक्शन में सार्वजनिक प्रसारक ने अब तक 567 करोड़ रुपये कमाए हैं।

सूत्रों के मुताबिक तीसरे दिन 21 चैनलों ने स्लॉट हासिल किया। Bucket A+, जो हिंदी धारावाहिक चैनलों के लिए आरक्षित है, जिसमें स्लॉट प्राप्त करने के लिए कुल 6 चैनलो ने बोली लगाई जिनके नाम कुछ इस प्रकार से है:

  • Azaad
  • Shemaroo TV
  • Dangal
  • Enterr10
  • BIG Magic
  • The Q

हिंदी मूवी चैनलों के लिए आरक्षित डीडी फ्री डिश के Bucket A के तहत चैनलों को तीन दिनों में 13 स्लॉट आवंटित किए गए हैं। बकेट A के लिए आरक्षित मूल्य 12 करोड़ रुपये था और तीसरे दिन आठ चैनलों ने स्लॉट हासिल किया। Colors Cineplex Bollywood ने 12.75 करोड़ रुपये की बोली के साथ स्लॉट हासिल किया, Dhinchaak ने इसे 12.65 करोड़ रुपये में और Shemaroo Movies, Movie Plus और Rishtey Cineplex ने प्रत्येक के लिए 12.70 करोड़ रुपये की बोली लगाई।

DD Free Dish 58 e Auction Channel List

ABZY Cool को 12.55 करोड़ रुपये में, और Zee Rang और Dhinchaak 2 को 13 करोड़ रुपये और 13.05 करोड़ रुपये में मिला। इस प्रकार, कुल 13 चैनलों ने श्रेणी में स्लॉट जीते हैं। जीते हुए सभी चैनल्स के नाम कुछ इस प्रकार से है:

  • Colors Cineplex Bollywood
  • Rishtey Cineplex/Colors Cineplex Super hits
  • Zee Anmol Cinema
  • Manoranjan TV
  • ABZY Cool
  • ABZY Movies
  • Dhinchaak
  • Zee Rang
  • Dhinchaak 2
  • Shemaroo Movies
  • Movie Plus
  • B4U Kadak
  • B4U Movies

DD Free Dish 58 and 59 e Auction Result

Bucket B के तहत, जो 10 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य के साथ संगीत (हिंदी), खेल (हिंदी), सिनेमा (भोजपुरी), जीईसी (भोजपुरी), और टेलीशॉपिंग (हिंदी) चैनलों के लिए आरक्षित है, इनमें चैनलों को आवंटित 11 नए स्लॉट देखे गए। इस श्रेणी में तीसरे दिन की सबसे ऊंची बोली Zing द्वारा 11 करोड़ रुपये की थी।  अन्य चैनलों जैसे My Cam ने 10.95 करोड़ रुपये, Mastiii ने 10.90 करोड़ रुपये, Manoranjan Grand ने 10.95 करोड़ रुपये, MTV Beats ने 10.90 करोड़ रुपये, 9XM ने 10.85 करोड़ रुपये, Manoranjan Prime ने 10.80 करोड़ रुपये, Filamchi Bhojpuri ने 10.70 करोड़ रुपये में बोली लगाई। 

Show Box और Goldmines Bhojpuri ने प्रत्येक 10.80 करोड़ रुपये में। इस श्रेणी में अब तक 16 स्लॉट आवंटित किए जा चुके हैं। सभी जीते चैनल्स के नाम देखिए:

  • Zing
  • 9XM
  • MTV Beats
  • B4U Music
  • B4U Bhojpuri
  • My Cam
  • Manoranjan Prime
  • Manoranjan Grand
  • Goldmines Bhojpuri
  • Bhojpuri Cinema
  • Zee Biskope
  • Zee Ganga
  • Filamchi Bhojpuri
  • Show Box
  • Mastiii

इसके अलावा बात करें Bucket C की तो इसमें अधिकतर सभी देखने को मिल रहे हिंदी न्यूज़ के चैनल्स वापिस स्लॉट जीतते हुए दिखाई दिए है। सभी के नाम जानिए:

  • Zee News
  • Aaj Tak
  • ABP News
  • News 24
  • Times Now Navbharat
  • News18 India
  • NDTV INDIA
  • Republic Bharat
  • India TV
  • India News
  • Zee Hindustan
  • Good News Today
  • News Nation
  • TV9 Bharatvarsh

और आखिर में आज के दिन Bucket D में एक चैनल Zee Chitramandir को भी 7.05 करोड़ रुपये में स्लॉट के लिए बोली लगाते देखा गया। बाल्टी में 6 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य के लिए अन्य सभी शेष शैलियों (भाषा) चैनल शामिल हैं। इस बकेट के जीते हुए सभी चैनल्स के नाम देखिए:

  • Zee Punjabi
  • Zee Chitramandir
  • Popcorn Movies
  • Shemaroo Marathibana
  • Fakt Marathi
  • Sun Marathi
  • Food Food
  • Manoranjan Movies

वहीं इससे पहले R1 Bucket में तीन भक्ति के चैनल्स को स्लॉट हासिल हुआ था जिसमें Aastha, Sanskar TV और Vedic TV चैनल शामिल है।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई DD Free Dish 58 e Auction Channel List की ख़बर अच्छी लगी होगी। कृपया करके हमारी वेबसाइट को फॉलो करें और इस पोस्ट को आगे शेयर करें।

धन्यवाद।

One thought on “DD Free Dish 58 e Auction Channel List

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page